This week Shark Tank India Investment Roundup for Business Learning पूरे हफ्ते की जानकारी इस पोस्ट में समझते हैं। Entrepreneur Skill and Sharky Investment के भावताल में आकड़े और धंदे की वैल्यू कहाँ तक ले जाती है, वो सब देखेंगे। सभी बिज़नेस उम्मीद से आते हैं, लेकिन कुछ ही बिज़नेस को सौदा मिल सकता है। ये सभी शार्क्स ने कुछ अनुभवों से जीत हासिल की है और वे मार्किट की छोटी बड़ी चीज़ जानते हैं।
जुगाड़ू कमलेश से लेकर well to do family से आयी हुई PawsIndia Entrepreneur Priyam Singh ने अपने business demo and Business Strategy के हिसाब से इस हफ्ते डील प्राप्त की है। हम हर हफ्ते भारत के अलग अलग किस्से देखते हैं। एक तरफ sid07designs से Siddarth Gupta, 75 % Equity पे डील कर जाते हैं , तो करोड़ो का बिज़नेस की equity बचाने 6 Friends Business Alpino Health foods Private limited एक अच्छा धंदा और बड़े पैमाने के धंदे में होते हुए आकड़े पर लगे हुए लम्बे विज़न के लिए बिना डील के जा रहे है।
Shark Tank India All Deal Episode with Ask and Final Equity Percentage
Episode 21 Game-Changing Ideas
Jimmy shah and Jash Shah Get-a-whey Ice – Cream
माँ बेटे की जोड़ी Jimmy shah and Jash Shah Get-a-whey Ice – Cream बिज़नेस में अपने initial ask से लगभग दो गुना equity share देते हुए भी शार्क की भागीदारी का फायदा ज्यादा किम्मती मानकर business growth के लिए बड़े परसेंट पर भी स्वीकार कर ली। यह India’s first whey-protein ice-cream है। स्वास्थ को ध्यान रखते हुए इसकी खासियत है की इसमें no added sugar और no artificial flavors का पूरा ख़याल रखा गया है।
- Business Name – Jimmy shah and Jash Shah
- Pitcher Entrepreneur – Get-a-whey Ice – Cream
- Ask -Rupees 1 crore for 8 percent equity
- Deal -Rupees 1 crore for 15 percent equity
यह भी पढ़ें:- Get A Whey Shark Tank India Detail Information With Latest Updates
Womanpreneur Malvica Saxena Bridal Business The Quirky Naari
Almost 5x times Equity percent को अपनाते हुए अपने India’s first hand painted denim brand को बड़ा विज़न देते हुए इस डील को स्वीकार कर woman in business को success दिलाने sustainable and personalized fashion के लिए investment final करी।
- Business Name – Malvica Saxena
- Pitcher Entrepreneur – The Quirky Naari
- Ask -Rupees 35 lakhs for 5 percent Equity
- Deal – Rupees 35 Lakhs for 24% Equity
यह भी पढ़ें:- The Quirky Naari Shark Tank India Detail Information, Updates
Claiming Self as Inventor Siddarth Gupta Gets Deal for sid07 Designs
इंसान की ज़िंदगी बेहतर बनाने के लक्ष्य पर सिर्फ टेक्नोलॉजी का काम के फितूर लिए Siddarth Gupta ने Shark Peyush Bansal से technology goal के कारण नयी opportunity का स्वागत किया।
- Business Name – Sid07designs
- Pitcher Entrepreneur – Siddarth Gupta
- Ask -Rupees 47 lakhs for 10 percent equity
- Deal -Rupees 25 lakhs for 75 %equity and 22 lakhs debt
E22 Turning Ideas into Businesses
Ashish Tiwari, Jitendra Sharma और Piyush Wadhwani तीनों ने मिलकर विदेश से मोल जानकर भारतीय संस्कृती में मंदिरो के यहाँ से मिलने वाले बालों को इस्तेमाल करके पूरा बिज़नेस खड़ा करा। अब वे natural human hair extensions के उत्पाद बेचते हैं ।
- Business Name – Hair Original’s
- Pitcher Entrepreneur – Ashish Tiwari, Jitendra Sharma और Piyush Wadhwani
- Ask -Rupees 60 lakhs for 2% Equity
- Deal -Rupees 60 lakhs for 4% Equity
E23 investing in इनोवेशन
परंपरा से सीखे हुए , जाने हुए सालो साल की आयुर्वेदिक विद्या को एक अच्छी सेहत बनाये रखने के फार्मूलेशन के साथ नए नए उत्पाद लेकर “India’s first ayurvedic brand in preventive health care made with natural ingredients – “NamhyaFoods” ने दो गुना equity ask पे deal final की ।
- Business Name – NamhyaFoods
- Pitcher Entrepreneur – Ridhima Arora
- Ask – Rupees 1 crore for 5 % Equity
- Deal – Rupees 50 lakh for 10 % equity & 50 lakh debt
यह भी पढ़ें:- NamhyaFoods, Guardian Gears, Urban Monkey, Modern Myth Shark Tank India
E24 A Decade of Indian Entrepreneurship
“जहाँ चाह है, वहाँ राह है।” हर किसी के पेट पालनेवाले के पास छोटी छोटी तकनीक पहुचाने हम सब असक्षम है। किसान का दर्द एक किसान खुद अपने हाथों बदलने jugaadu kamlesh ने अपना अलग ही जुगाड़ लगाकर खेती के भारी काम का भार कम करने बचे सामान से bicycle designs बनाये हैं। अपने हुनर और हौसले को 7 साल से jyada अपने भाई के बेटे नरू के साथ पाई पाई जोड़ते हुए लक्ष्य पर चलते हुए, अपनी हिम्मत पे शार्क डील हासिल की।
- Business Name – Kamlesh Nanasaheb Ghumare
- Pitcher Entrepreneur – KGAgrotech
- Ask – Rupees 30 lakhs for 10 percent equity
- Deal – Rupees 10 lakhs for 40 % equity & 20 lakhs debt
यह भी पढ़ें:- Malegaon Farmer Jugaadu Kamlesh And MamaEarth Shark Ghazal Alagh New Episode Live
Business Name – TheSassBar
वही के वही इन्डस्ट्री स्टैंडर्ड पे उत्पाद इस्तेमाल करते हुए, कोई नए खयाल हमें आते नहीं। बाथरूम के नल, टंकी, टाइल्स सब में नई नई तकनीक आती गयी है। यहाँ तक शैम्पू के साथ सीरम, कंडीशनर सब आते गया है। साबुन जैसी चीज के इतना अच्छा इनोवेशन कर एक Sustainable, environmental friendly, paraben free, vegan luxury soaps with Concept Artisanal Gifting का उत्पाद बनाना एक सराहनीय achievement है। अपने initial ask से 4x time investment deal accept कर TheSassBar ने अपने लिए नया opportunity door को अपनाया।
- Business name – TheSassBar
- Entrepreneur Name- Rishika Nayak
- Ask – Rupees 40 lakhs for 8 percent equity
- Deal- 50 lakh for 35 percent equity
E25 An ocean of Opportunities
PawsIndia Priyam Singh
एक समृद्ध घर से होते हुए और अच्छे व्यवसाय होने के बावजूद भी अपने पुराने फितूर को लिए भी बहन की जोड़ी लेके pet के लिए बिज़नेस डील शार्क टैंक पे फाइनल कर एक अलग तरह का उदाहरण सबके आगे रखा है।
चार गुना equity percent पे डील अपने बिज़नेस वैल्यू को मद्दे नजर रखते हुए आगे बढ़ते विज़न में स्वीकार किया। पालतू प्राणी के इंडस्ट्री में सबसे पहला नाम बनाने के लक्ष्य को लेते हुए, एक online market place for all your pet needs बनाने hemp oil for dogs और India’s first self play toy के innovation के साथ शुरुवात की है।
- Business Name – PawsIndia
- Entrepreneur Name – Priyam Singh
- Ask – 50 lakhs for 4%equity
- Deal -50 lakhs for 15%equity
Spandan an accessible heart patient diagnosis device सभी शार्क की सहमति पाते हुए, बीमारी में इला…
Conclusion
कही पढ़ा था – बिज़नेस के लिए resource जरुरी नहीं, resourceful होना जरुरी है। Entrepreneur में ताकत हो तो मुनाफा नहीं हो तो भी निवेश मिलना संभव है। Malegaon Viral Youtube Farmer Kamlesh Nanasaheb Ghumare Bicycle Farming Instruments इस हौसले के सबसे बड़े उदाहरण है की Shark Peyush Bansal ने उनके Business KGAgrotech में साथ दिया। रुपये के ऊपर एक लक्ष्य और जज़्बे पे एक व्यवसाय चलता है। सिद्धांतो और मकसद दाव खेलते हुए sharks ने कई बार इन्वेस्टमेंट दी है। Business sid07designs Entrepreneur Siddarth Gupta को technology इ हुनर के वजह से इन्वेस्टमेंट मिली।
बड़े revenue और multiple shark deal offer के बावजूद Moonshine’s Meads- oldest alcohol अपनी पूरी तैयारी में full strategy के होते हुए भी Equity dilution के वजह से बिना नवेस्टमेंट के जाते है। Sharks ने इसपर comment भी किया है की वे सिर्फ promotion करने आये थे। उन्हें निवेश या और कोई Business Experties नहीं लेनी थी। Alpino Health foods Private limited भी Equity बचाने बिना निवेश के शो से बिना डील के गए। शार्क्स की राय में जो बिज़नेस वैल्यू उनके आने से आती है वो छोटे मोटे equity percent कैलकुलेशन के लिया नहीं छोड़ना चाहिए। हालांकि अपनी ओर से अपने बिज़नेस में होनेवाले value add को समझते हुए और उसपर होने वाली equity loss पे हर इंटरप्रेन्योर अपना निर्णय ले सकते हैं।