Shark Tank India Season 2 Soul Up Business के प्रोमो वीडियो में बड़े उत्साह से बिज़नेस पिचर बताते हैं कि वे बना रहे हैं Soul Up Peer to Peer Network जो दुनिया का पहला ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें आप किसी भी Emotional Challenge के लिए एक पियर से बात कर सकते है। No one gets it.Till they get it उनकी टैगलाइन है।
अनुभवात्क बातें इंसान को साथ दिलाती है, सिख देती है और जीवन में बढ़ने का मौका देकर व्यक्तिगत विश्वास और भावनाओं में सकारत्मक बदलावों को भी शामिल करता है । ऐसे अनोखे विषय पर शार्क के कमेंट और सुझाव से नया बिज़नेस इस पोस्ट के द्वारा सीखेंगे।
SoulUp Business Vision
Soul Up Business Vision है कि भावनात्मक चुनौतियों से गुजरे हुए संघर्षकरता को समान अनुभववाले संवेदन और विशेषज्ञ से जोड़कर उनसे मनोबल और जीवन सीखलेने और बातचीत करने के अवसरों को व्यक्तिगत और समूह में बातचीत करने का मंच प्रस्तुत कर रहे हैं।
SoulUp Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 2, Week 10 Episode 47 |
SoulUp Shark Tank India Episode Air Date | 7 March 2023 |
SoulUp Founder Name | पुनीता मित्तल और महक माहेश्वरी |
SoulUp Ask In Shark Tank India | ₹50 लाख फॉर 3% इक्विटी |
SoulUp Deal In Shark Tank India | ₹50 लाख फॉर 5% इक्विटी |
SoulUp Company Valuation | ₹10 करोड़ |
SoulUp Investor Name | Namita Thapar |
SoulUp Official Website | SoulUp Website |
SoulUp Business Founder
पुनीता मित्तल और महक माहेश्वरी (Punita Mittal and Mahak Maheshwari)
About SoulUp Business
Shark Tank India Season 2 Soul Up Business एक ऐसा मंच है, जिसमें वर्गीकरण किये हुए विषय के साथ इंसानों के व्यवहारिक अनुभव को बांटकर एक समाधानी बातचीत के संचार के साथ चिकित्सा एवं राहत दिलाने में मदद करता है। Organised Large Global Network का सही मेल और वर्गीकरण से 1-on-1 or Group Conversations और Peer connect को समान जीवन प्रसंगों को बांटने के लिए प्रयासों को शामिल करते हैं।
इस व्यवसाय का औपचारिक नाम Auriga Technologies Private Limited है। यह Serious Mental Health के साथ जीवन के विविध अनुभव को बातचीत में विस्तृत प्राथमिकता दिलाकर, उस सामान अनुभव में आपसी विकास और सूझबूझ बनाने का मौका देते हैं। वे relationships, mental health, medical issues, life decision, parenting, family और कई ऐसे self growth विषयों के लिए प्रेरणादायी विभाजनों के साथ बातचीत करने का अवसर बनाया है।
SoulUp Business Statistics
- फेब्रुअरी 2022 में Soul Up व्यवसाय कि शुरुवात की गयी थी।
- वे 21 भाषा में इस सेवा को प्रस्तुत करते हैं।
- 200 रजिस्टर्ड यूजर Soul Up से जुड़े हैं और 700 वार्तालाब उनके मंच से किये गए हैं।
- इस वार्तालाब को वीडियो द्वारा 45 मिनट के लिए ₹99 इ प्राप्त किया जा सकता है।
- ग्रुप कन्वर्सेशन फी ₹500 प्रति यूजर प्रति सेशन चार्ज की जाती है।
- इसमें ऐसे विचार पर बातचीत करने के लिए Facilitator को 50% कमीशन देते हैं।
Shark Tank India Season 2 Soul Up Business Deal
Shark Anupam and Shark Vineeta’s Offer
₹50 लाख फॉर 20% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹2.5 करोड़
Shark Namita Offer
₹50 लाख फॉर 20% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹2.5 करोड़
Shark Namita Revised Offer
₹25 लाख फॉर 10% इक्विटी और ₹25 लाख डेब् , वैल्यूएशन – ₹2.5 करोड़
Shark Aman and Shark Amit’s Offer
₹50 लाख फॉर 15% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹3.33 करोड़
Shark Namita Revised Offer
₹50 लाख फॉर 15% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹3.33 करोड़
Shark Anupam and Shark Vineeta’s Revised Offer
₹50 लाख फॉर 15% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹3.33 करोड़
Business Pitcher’s Counter Offer
₹50 लाख फॉर 5% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹10 करोड़
Shark Namita Revised Offer
₹50 लाख फॉर 10% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹5 करोड़
Shark Aman and Shark Amit’s Revised Offer
₹50 लाख फॉर 9% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹5.56 करोड़
Shark Anupam and Shark Vineeta’s Revised Offer
₹50 लाख फॉर 10% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹5 करोड़
Shark Namita Revised Offer
₹50 लाख फॉर 5% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹10 करोड़
बिज़नेस पिचर शार्क नमिता के साथ ₹50 लाख फॉर 5% इक्विटी पर डील फाइनल करते हैं।
Conclusion
Shark Tank India Season 2 Soul Up Business ने हमारे जीवनशैली में पनप रहे नए जीवन कष्ट को सुलझाने का नया तरीका रअस्तुत किया है। Digital Community Platforms तो बहुत बनते हैं, लेकिन सकारात्मक सहभागिता और प्रक्रिया इन मंच को सफल बनाते हैं।
मनोविज्ञान की जरुतों के साथ यह एक एक्टिव और योग्य वार्तालाब करने स्थिर पर्याय उपलब्ध कर पायेगा या नहीं, इसे शार्क्स के कमेंट के साथ जोड़कर विस्तृत मंतव्यों को प्रदर्शित करें। ऐसे नवें विचार डरा हर कोई सीख सके, यही हमारी कोशिश है।
Must Read:
The Big Book Box Shark Tank India Season 2 Episode 47
Brevistay Shark Tank India Season 2 Episode 47
The Healthy Factory Shark Tank India Season 2 Episode 46