Sub-Culture Shark Tank India Business Full Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Sex और Intimate Category जैसे Taboo Business जैसे leather harness idea जैसे Bold Business को Shark Tank India Pitch में बताया गया है। हमें कार्यक्रम के माध्यम कई ऐसे Market Opportunities और Challenges को इन Startup Foiunder की Stories से समझने मिला है।

Shark Judges ने Shark Tank India Season 4 में अपने International Market Study और Indian Culture के फर्क को इस Love, Style और Spirit के एपिसोड में बताया है। इस पूरी बातचीत को Sony Liv Application में बताई गए एपिसोड 50 में आप देख सकते हैं।

Sub-Culture Vision

Sub-Culture Vision है कि वह हर किसी को self Expression की आजादी दिलाये और खुदको powerful महसूस करने पहले free feel करे, confident feel करे और सबसे महत्वपूर्ण खुदको feel करे।

About Sub-Culture Fetish Fashion

Sub-Culture को असल में 2020 में शुरू किया गया था। लेकिन सारी तैयारी के साथ फ़रवरी 21 में बिजनस का लॉन्च किया गया था। इस बिजनस को जयपुर के छोटे से गाँव के Manufacturing Unit से शुरू किया गया था।

वहाँ सामान बनानेवालों को इन प्रोडक्ट के बारे में पता ही नहीं था, लेकिन फिर founder ने उन्हें बादमें इस Fetish Fashion और आने प्रोडक्ट के बारे में समझाया।

Sub-Culture, Individuality को celebrate करता है। Founder चाहते हैं कि life में थोड़ा सा spice लाने थोड़ा नया angle दें। उन्होंने बताया कि वह सिर्फ प्रोडक्ट नहीं बेचना चाहते, बल्कि उनके प्रोडक्ट से जुड़ी बातचीत को भारत की मार्केट में प्रस्तुत करके, इसपर बातचीत को शुरू करना चाहते हैं।

उन्हें खुद कॉलेज में इस बारे में विचार आया था। 6 साल Time, Confidence और Money देने के बाद जब उन्होंने फिर इस बारे में सोच, तब तक किसी ने इसपर काम करने का ना विचार किया था, न हिम्मत की थी।

Sub Culture Founder

Sub-Culture Founder रणधीर प्रताप सिंह (Randhir Pratap Singh)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Randhir Pratap Singh (Officially Randhir Singh)ARA, Biharसे हैं और उनका परिवार Indian army में होने के कारण वह लखनऊ और भारत के अन्य जगहों पर भी रहे हैं। उन्होंने NIFT DElhi से पढ़ाई की है और Jaipur Rugs में designer का काम कर रहे थे। इसलिए फिर साथ साथ अपने बिजनस के विचार करते हुए उन्होंने जयपुर में ही manfacturing करने से शुरूवात की।

Sub-Culture Founder Randhir , International Icons के बहुत बड़े फैन थे और उन्हें बहुत ज्यादा follow करते थे। वह
उनकी तरह harnesses, corsets और latex पहनना चाहते थे, लेकिन भारत में ऐसा कोई ब्रांड नहीं है। तब उन्होंने निर्णय लिया था कि वह ऐसा ब्रांड बनायेंगे, जो Bold Product बनाये और अलग हो। खुद एक दिन unique designer बनेंगे, जो लहंगा और चोली नहीं बनायेगा।

Sub-Culture Business Investment Ask – ₹50 लाख फोर 7% इक्विटी,

Sub-Culture Valuation – ₹7.14 करोड़

Sub-Culture Final Deal – No Deal

Must Read:

Rayzon Solar Founder Chirag Nakrani ने बताया Indian Government का Sustainable Vision !

New Shark Judge Chirag Nakrani को Shark Tank Ecopreneur Special में बताया !

Conclusion

Sub-Culture में Edgy Leather Product के बारे में Business Pitch देखकर एक Market Culture में मौजूद Opportunity के साथ बिजनस करना और New Market Culture Develop करके New Business Category पर काम करना के बारे में सभी शार्क जज ने बताया।

Startup Founder जब Selling Product से अधिक अपने विचार पर Business Form करता है, तो यह बहुत कठिन रास्ता बन जाता है। वह जब अपने विचार पर धीरे धीरे जब सफल हो जाते हैं, तब ही बिजनस बन पाता है।

ऐसे उदाहरण को आप जरूर देखें,और कमेन्ट करें High Business Risk से शुरू किये गए व्यवसाय को जब लंबे समय के बाद सफलता देखने मिली है तब उन्हें कितना फायदा हुआ है।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment