Technical Startup Business को Investment Fund हासिल करने, इन बातों का रखना होगा ख़याल!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Technical Startup Business के लिए Entrepreneur को Investment Fund लेने के पहले कई चीज़ों की तैयारी कर लेनी चाहिए। अब तक की पोस्ट में हमनें ये देखा कि Due Diligence क्या होता है, हमनें ये भी देखा कि Shark Tank का Due Diligence Process क्या है, infact हमनें ये भी पता लग चूका है Finance and Business Due Diligence क्या होता है। और हमें ये भी पता लग गया है कि Legal Due Diligence क्या होता है।

आज की इस पोस्ट में हम Technical Tips को जान्ने का प्रयास करेंगे।

Technical Product पर Startup Business बनाने और Investment Fund पाने इन चीज़ों को समझना है जरुरी!

Technical Medical Product को Business Entrepreneurs ने Investment लेने Namita Thappar के साथ कई बार ख़ास दिलचस्पी बताई है। इस तरह के Business Deals को लेकर Ask the shark की श्रृंखला में Episode 20 में Shark Judge Namita Thappar ने बहुत सरल भाषा में बातचीत की है और Startup Business Pitch करते वक़्त ख़ास बातों को ध्यान रखने के लिए सूचित किया है।

इसलिए Host Rahul Dua ने Namita Thappar से पुछा कि Technical Due Diligence क्या होता है ? जिसकी प्रतिक्रिया में उन्होंने ऑडियंस के लिए सरल भाषा में समझाने के लिए सीख दी।

उन्होंने कहा “Technical Due Diligence is concerned क्योंकि मैं Health Care से हूँ, वो काफी लंबा चौड़ा process होता है और उसमें मैं काफी detail में जाती हूँ। For Example अगर कोई device आता है।

तो उन्होंने claim किया हुआ होता है कि हमें CDSCO approval मिला है। 95% accuracy है ये ये इसके benefits है, अभी मैं इसका independently इसका review लेती हूँ कि वो certificate है उनके पास जो बोल रहे हैं कि उन्हें मिला है approval!”

Technical Startup Business Entrepreneur को Namita Thappar ने ध्यान रखने बताया कि – “Second अगर वो बोल रहे हैं 95% efficacy, तो वो है कि नहीं। कभी कभी वो claims करते है। हमारे पास ये publication है, 100 patient पर trial किया है। तो हम check करते है कि सचमुच 100 patient का trial किया है।

और उसका result या outcome क्या था ? और 4th and last one is you know mere group of doctors होते हैं whom I trust, we have 18 therapy to carry on – Cardiologist, Oncologist, Gynacologist – I know everybody तो मैं मेरे 10 Doctors वो Device भेजती हूँ – वो use करते हैं फिर मुझे feedback देते हैं – So that is also real time feedback, that is part of my Technical Due Diligence। ये सब होने के बाद अगर उनके claim जो उन्होंने टैंक में किये हैं – are accurate, I invest।”

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Must Read:

Startup Business Entrepreneurs को तैयारी करने Sugar Cosmetics Founder Vineeta ने बताई Legal Tips!

Startup Business Entrepreneur बनने के लिए Graduation Degree जरुरी है या नहीं?

Conclusion

Technical Startup Business Entrepreneur को Investment Fund प्राप्त करने जो Business Pitch करने पड़ती है और इसकी गहराई पर बातचीत करते हुए राहुल दुआ ने बताया कि -“अच्छा point बता दिया, मुझे लगता था आपने cheque थमा दिया अब मुझे wait करना कब पैसे आयेंगे।”

जिसके जवाब में Namita Thappar ने बताया कि – ” बहुत समय और मेहनत लगती है, पैसे कमाने, तो हम यहाँ लुटाने तो नहीं आये हैं, सोच समझके डालेंगे।” सारी बातचीत से Technical Business Pitcher और Entrepreneurs को अपनी तयारी कि गहराई के बारे में काफी सूझ बुझ बनी होगी।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment