Think Out of The Box In Business Lesson In Hindi

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Lesson of the Day Think Out of Box in Business Episode 35 में सोच के दायरे को मार्केट और व्यावसायिक परिसर के दृष्टिकोण से बिज़नेस के दायरे से आगे बढ़ाने के सुझाव पर बातचीत की है। बिज़नेस के अंदर ख़याल करते हुए, बिज़नेस जहाँ मौजूद है, इसके बारे में भी पता होना चाहिए। बदलाव और नवीनता से दृष्टिकोण को विस्तार करनेवाला बिज़नेस ही नाम कर सकता है। बिज़नेस सिमित विचारधारा से नहीं हो सकता है। कोई भी सफलता सिमित विचारधारा से नहीं कर सकते हैं।

Shark Lesson of the Day Think Out of Box in Business Episode 35 एक ऐसा विषय है, जिसपे अचानक से आप कुछ नया सोचने बैठेंगे तो शायद कुछ हासिल न हो। लेकिन अपने आप में एक विचार के दायरे में न रहने के ख़याल से आप जब कुछ नया करने के दृष्टिकोण पर कोशिश जारी रखते हैं, आप बिज़नेस में Think Out of Box in Business को शरीक कर लेंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा। शार्क पीयूष बंसल ने इस लेसन को बताकर हमें बिज़नेस इंटरप्रेन्योर होने के नाते खुदको सिमित कम्फर्ट जोन से बाहर कुछ नया करने का होंसला दिया है।

Think Out of The Box In Business Lesson In Hindi
Think Out of The Box In Business Lesson In Hindi

Shark Lesson of the Day Think Out of Box in Business Episode 35

Episode 35 Shark Lesson of the Day Think Out of Box in Business की सीख देने एपिसोड के अंत में अपने शब्दों में क्या कहते है , उस वाक्य को देखते हैं;

“एज़ इंटरप्रेन्योर हम लोग कभी अपने एक बॉक्स में पैक हो जाते हैं, हमें नहीं पता बाहर क्या हो रहा है। ये बहुत जरुरी है, एक इंटरप्रेन्योर के लिए की वो बाहर निकले उस बॉक्स के और देखे की बाहर क्या हो रहा है ताकि वो अपने ब्रांड को काम को रिलेवेंट कर पाए।”

Think Out of The Box In Business Lesson In Hindi
Think Out of The Box In Business Lesson In Hindi

Episode 35 Shark Lesson of the Day Think Out of Box in Business-related Quotes

“बॉक्स के बाहर सोचना पर्याप्त नहीं है। सोचना निष्क्रिय है। बॉक्स के बाहर अभिनय करने की आदत डालें।”
“It isn’t enough to think outside the box. Thinking is passive. Get used to acting outside the box.”

Tim Ferriss

“यह बॉक्स के बाहर सोचने के बारे में नहीं है। यह महसूस करने के बारे में है कि कोई बॉक्स नहीं है।”
“It’s not about thinking outside of the box. It’s about realizing there is no box.”

Jari Askins

“मुझे नहीं लगता कि बॉक्स के बाहर मैं सोचता हूं कि मैं बॉक्स के साथ क्या कर सकता हूँ।”
“I don’t think outside the box I think of what I can do with the box.”

Henri Matisse

“बॉक्स के बाहर सोचने के बजाय, बॉक्स से छुटकारा पायें।”
“Instead of thinking outside the box, get rid of the box.”

Deepak Chopra

“बहुत से लोग सोचते हैं कि वे सोच रहे हैं जब वे केवल अपने पूर्वाग्रहों को फिर से व्यवस्थित कर रहे हैं।”
“A great many people think they are thinking when they are merely rearranging their prejudices.”

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

William James

“मुझे यह कहना पसंद है कि यह न केवल बॉक्स के बाहर सोचने का रवैया है, बल्कि बॉक्स को भी नहीं देख रहा है।”
“I like to say it’s an attitude of not just thinking outside the box, but not even seeing the box.”

SAFRA A. CATZ

“कुएं में मेंढक समुद्र को नहीं जानता है।
“Frog in a well doesn’t know the ocean.”

Japanese Proverb

“निराशा के पहाड़ से बाहर, आशा की एक मेज है ।
“Out of the mountain of despair, a stone of hope.”

Martin Luther King, Jr.

Conclusion

Shark Lesson of the Day Think Out of Box in Business Episode 35 की इस पोस्ट में हमनें बिज़नेस हिस्ट्री को देखकर हमारा वर्किंग किया। इसमें हमनें जाना की बिज़नेस जहाँ शुरू हुए, उस बिज़नेस को इंटरप्रेन्योर को बंद करने पड़े। लेकिन बिज़नेस के दायरे में रहकर जो रहे, उनका सफर रुक गया। उस बॉक्स के बाहर जब इंटरप्रेन्योर ने सिखने और कोशिश करना जारी रखा, उन्होंने अनुभव से बिज़नेस अच्छे बनाये।

हम चाहते हैं, इस लेसन को प्रैक्टिकल स्टडी करने बिज़नेस इंटरप्रेन्योर के बिज़नेस लिस्ट को देखें। उनकी हिस्ट्री में आपको पता चलेगा की बिज़नेस की सोह में सिमित रहकर पहलेवाला प्लान अक्सर नाकामयाब होता है। लेकिन जो उसके परे सोचकर काम करते रहता है, वह आउट ऑफ़ बॉक्स बिज़नेस बनाकर सफलत प्राप्त कर ही लेता है।

Shark Lesson of the Day Think Out of Box in Business Episode 35 की इस थ्योरी को प्रैक्टिकल बनाकर आपके आस पास के बिज़नेस भी स्टडी करते हुए असल में स्टार्टअप के केस स्टडी करने चाहिए। हमारी तरह आप भी जब अपने लोगों में इस विचार को देखेंगे तो इसे अपने लिए अमल कर पायेंगे। आज के लेसन के लिए जब हमनें शार्क की बात को जान्ने का प्रयास कर रहे थे, तो हम भी आउट ऑफ़ बॉक्स सोचने कोशिश ही कर रहे थे।

लेकिन जबसे स्टार्टअप के प्रयास में हमनें कई नाकायाब सफर बिताये, और सिखने सिखाने में कई ऐसी आयत ऑफ़ बॉक्स चीज़े सिखने मिली तो इसका सही अर्थ दिखने लगा है। हम सभी स्टार्टअप प्रेरित लोगों से कहना चाहते हैं, की बिज़नेस को सही से करने का आउट ऑफ़ बॉक्स आईडिया शुरू से आपके पास हो यह जरुरी नहीं है। आप एक लक्ष्य से शुरू करेंगे तो आपके रास्ते बनते जायेगे। आउट ऑफ़ बॉक्स करने का लक्ष्य आपसे कई नयी चीई करवाता है। यह कौशल्य से अधिक ऐटिटूड है।

Must Read:

Money Value VS Business Value Startup Lesson In Hindi

Unicorn Startups Success Facts In Hindi

Shark Tank India Season 2 Date Announced

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment