Levis जैसे Brands को Eco Fibre Supply करनेवाली यह Shark Tank India Business Pitchers दुनियाभर में Top 3 Company में से एक है। भारत में Gencrest ही ऐसी एक ही प्रतिस्पर्धी है, जो Eco Fibre Business Industry में है और US की Circular Systems भी ऐसा काम करती है।
सूरत से Canvaloop Fibre ने Gateway to Shark Tank में खुदको इन Pioneers Of Industry होने की पूरी बातचीत प्रस्तुत की। 200 Tonne Agriculture Waste को 40 Tonnes Textile Grade Fibresme Convert करते हुए, इस Business की पूरी बात जानते हैं।
Eco Fibre की World’s Top 3 Company कैसे Levis जैसे Brands को Supply तक लाई।
World’s Top 3 Company – Canvaloop जो Eco Fibre को बड़े बड़े Levis जैसे Brands को Supply करती है, उनके बारे में जानते हुए सभी Shark Judge प्रभावित हो गए। इनके Eco Fibre से बने Fabric सिर्फ ethical और sustainable ही नहीं, बल्कि Functioanlly Superior भी है।
उनके बनाये गए मटेरियल naturally anti-UV हैं, anit microbial हैं, breathable और adabtable to weather condtions है । Canvaloop के Eco Fibres – Cotton और Conventional Polyster के मुकाबले 99% less water इस्तेमाल करते हैं , 87% less carbon emissions करते हैं और 82% less energy utilize करते हैं।
Levis जैसे Brands को Supply करनेवाली Canvaloop Company एक Biomaterial Science Company है, जिसके पास Zero Waste Proprietory Technology है। इस तकनीक की मदद से वह Agricultural Waste जैसे Hemp, Banana, Oil Seed के Stems and Pineapple Leaves को convert करके Textile Yarns और Fibres बनाती है।
इन Eco Fibres और Eco Yarns से Global Fashion Brands विविध प्रकार Collections Launch कर चुकी है। Levis US के लिए बनी हुई Jeans को Founders ने मंच पर बताया, जिसमें 20 प्रतिशत Raw Material Canvaloop से लिया गया है। यह सब Fabric और Garment बनानेवाले उनके मटेरियल से Denims, Shirts, Carpets और Saree सब बनाते हैं।
Must Read:
Non Biodegradable Fabric के सामने आये हुए Eco Fibre का कितना प्रभाव है!
Environmentalist ने Climate Change Impact के लिए कैसे Solution के लिए Business को चुना!
22 Year Old Founder रह चुकी हैं Serial Entrepreneur, 14 वर्ष की उम्र की थी शुरुवात!
Conclusion
Levis जैसे Brands को Supply करनेवाली Canvaloop Eco Fibre Company अब Intimate Wear और Inner Wear के लिए भी बेहतर Fibre का निर्माण करने रिसर्च कर रही है।
Pineloop Fibre से वे Silk Fabric Alternative भी बना चुके हैं,जिसका दाम Silk Fabric से भी सस्ता है। यह मॅट्रिअल Cotton Fabric से Rough है, लेकिन Linen Fabric से Soft है। Business Pitch में उन्होंने बताया कि उन्हें 7 वर्ष में 3X Revenue करते हुए ₹2000 करोड़ कंपनी बनना है।
आपके मंतव्य में इतने बड़े बिज़नेस बनने में उन्हें क्या चैलेंज आएंगे, उसके बारे कमेंट में बताकर Entrepreneur की दृष्टि से आसान भाषा में चर्चा करने प्रयास करते हैं।