इस Shark Tank India B2G Model ने Farm Produce को 30% से बढ़ाया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 3 में B2G Business ने Farm Produce को 30% से बढ़ाकर समाधान दिलाया है। बिज़नेस एपिसोड में उन्होंने किसान की मासिक आय को 70 हजार से बढ़कर लाख रूपये के ऊपर तक पहुंचाने के बारे में बताया है। लातूर महाराष्ट्र के उदाहरण से इस बिज़नेस आईडिया की प्रमाणिकता भी प्रस्तुत की है।

B2G Farm Business के आय को लेकर Shark Tank India Business Solution को बेचने में कई दिक्क्त की चर्चा हमनें देखी हैं। इस मार्किट ऑडियंस के लिए भावनात्मक समाधान बना भी लें, तब भी इसके दाम को नियंत्रित किये बिना, सफल बिज़नेस बना नहीं सकते हैं।

किसान के पास खुद बहुत पैसे नहीं होते हैं और सरकार को भी कई प्रमाण प्रस्तुत करने पर एक बिज़नेस इस क्षेत्र में खरा उत्तर सकता है।

Farm Produce को 30% से बढ़ानेवाले Shark Tank India B2G Business क्या है!

B2G Shark Tank India Business ने Farm Produce को 30% से बढ़ाने की बात के साथ मार्किट ऑडियंस को फायदे के सबूतों के साथ बिज़नेस सलूशन को खरीदने का प्रस्ताव रखा है।

भारतीय किसानों की फसल में 30 प्रतिशत उपज जंगली सूअर, नील गाय और हाथी जैसे जानवरों के हमलों के कारण नुक्सान हो जाती है। Shark Tank India Episode में Wildlife tracking करने Katidhan Business Pitch प्रस्तुत की है। इसकी सहायता से जानवरों के हमलों को नियंत्रित (Tackle Animal Invasion) किया जा सकता है।

इस B2G Model Business का नाम Katidhan है, जिसका अर्थ है कठिन समाधान। Farm Monitoring System को प्रस्तुत करने उन्होंने खुदकी Parabraksh Technology से बने Flagship Product को मंच पर प्रस्तुत किया है। इस प्रोडक्ट के सबसे पहले वर्शन में उन्होंने IOT Technology भी शामिल की थी।

इसकी ख़ास बात है कि रात के समय में जो जानवरों का हमला होता है, उसको नियंत्रित करने सूर्यास्त होते ही डिवाइस को चालू करने के तकनीक बनाई है। विविध जानवरों को उस क्षत्र से दूर रखने वह लाइट और आवाज़ों को प्रदान करने विविध ऊंचाई पर सेटअप करने के लिए तैयार किया गया है।

B2G Model में Katidhan को एक प्राणिक्ता देने संभव बनाने कई प्रयास को प्रमाणिकता दिलानी पड़ी है। इस बिज़नेस ने सूर्यकिरण पर चलते हुए सूर्या प्रकाश अनुसार नियंत्रित होती तकनीक को विकसित किया है, जिससे किसान कि आय भी बढ़ती है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यह Autonomous Light Deterrence Solution के तौर पर प्रदान करने पर किसान भी इसके लाभ लेने के बाद इसकी रक्क्म का भुगतान कर सकते हैं। अबतक उन्होंने 1300 Farms में अपने प्रोडक्ट को लगाया है।

Must Read:

Mumbai Peninsula Hotel में मौजूद इस Personal Chamber Pod में करें Propose, Gaming और Me time को Explore करे।

Shark Aman Gupta ने बताया अपने 3 Kids का राज़, कहा boAt Story है उनका तीसरा बच्चा!

WhatsApp Business Account पर Status Update के लिए New Redesigned User Interface

Conclusion

Farm Produce को 30% से बढ़ाने के साथ इस Shark Tank India Business को विस्तार करने कई और मैनेजमेंट प्लान करने पड़ेंगे। वे अपने Flagship Product के साथ अन्य तकनीक का विकास भी करना चाहते हैं।

इसमें वह Katidhan Bioacoustic Sound System और AI Powered Early Warning System को बेहतर समाधान दिलाने के लिए अपने व्यवसाय में जोड़ेंगे। अभी Recurring Revenue नहीं है, इसलिए उनके बिज़नेस में सिर्फ 4 लोग कि टीम है।

निवेश से Business Working Capital बनाकर विस्तार के लिए लोग और बिज़नेस प्लान कि आयोजना करेंगे।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Tata Motors Shares Fall Below ₹1,000: Key Analyst Insights Devara Part-1 Trailer: Mixed Reactions From Fans All Updates: PN Gadgil Jewellers IPO Opens Today What Are The Satellite Features of The New iPhone 16? What Are The Features of Apple Intelligence?