Smart Mop जैसे Shark Tank India में Cleaning Products को नवीनता के साथ प्रस्तुत किया गया है। The Honest Home और Koparo ने New Formulation के Cleaners बनाकर बेहतर समाधान प्रस्तुत किये।
सीजन ३ के Gateway to Shark Tank India Episode में सबसे पहले Business को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग (National Institute Of Engineering) से आये Batch Mates Yogindra KG and Mehul S Jain ने Smart Mop by Caspian Business Pitch दी।
कैसे Smart Mop by Caspian को फाउंडर्स ने US में इस्तेमाल होनेवाले Swiffer से बेहतर बताया!
Smart Mop by Caspian को प्रस्तुत करते हुए Founders ने कहा था कि “हम Indians को भी चाहिए पोछा 2.0!” कॉलेज के फाउंटेन के पास सोच रहे थे, के engineering project में क्या करे। वे Space Tech या Aero Zone में कुछ करना चाहते थे।
उन्हें कुछ बड़ा और अनोखा करना था, जिससे माँ बाप का नाम रोशन हो जाये। और बस उस ही वक़्त उनकी माँ का फ़ोन आया और उन्होंने घर आते समय पोछा लाने को कहा। तब उन्हें लगा कि बड़ी बड़ी बातें करते हैं, लेकिन अभी तक घर के पोछे में कोई बड़ा बाद;आव नहीं आया है और वही राने तरीके से तकलीफ और मेहनत से काम करना पड़ता है।
Smart Mop by Caspian और US में इस्तेमाल होनेवाले Swiffer की बता करें – Swiffer एक ऐसा cleaing tool है जिसमें disposable wipes को बार बार बदलना पड़ता है। यह razor model है, जिसके लिए user अपने अनुकूलता अनुसार wipes खरीदा करते हैं।
वे US और Japan जैसे जगह में इस्तेमाल होनेवाले Micro Fiber के साथ ऐसा सामधान दे रहे हैं, जो 6 महीने तक चल सकता है। इसमें Button है, जिससे Hard Stain निकालने दबाव को बढ़ा सकते हैं। बाकी रोजमर्रा की सफाई के लिए liquid cleaner के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस नयी सुविधाओं के कारण इस प्रोडक्ट को US में बातचीत करके भेजा गया है।
Must Read:
5 Things Average Retiree Won’t Be Able to Buy In Next 5 Years
Conclusion
Smart Mop by Caspian और US में इस्तेमाल होनेवाले Swiffer का विकल्प जरूर बनाया गया है। लेकिन Shark Judge के अनुसार चाहे जो मटेरियल से बनाया जाए, हेयर और अन्य गंदगी में 6 महीने तक कोई प्रोडक्ट ऐसे आटोमेटिक क्लीनिंग नहीं कर सकता। Manual Mop में पानी और धुल के लिए उपलब्धि होती है, वो 500 Ml water tank से संभव नहीं है।
इसके वजन और दाम के सामने Cleaning Station का नया समाधान बनाने से ये ग्राहक को दाम के सामने वैल्यू नहीं दे पायेगा। Seemless Mopping के लिए किफायती बिज़नेस पिच के अनुसार शार्क ने आलोचना की है, और तकनीक के झुकाव पर इसके बिक्री बहुत ही चुनिंदा जगह पर हो सकती है।