Tramboo Sports में Youngpreneur Business Pitch को बतायी गयी है। हमनें इस बिज़नेस के प्रोमो वीडियो में देखा था कि शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) उन्हें बच्चे नहीं समझने की बात रहे हैं और कम वैल्यूएशन देने के बारे में बताते हैं।
इन Youngpreneurs के साथ Shark Judge क्या Offer करते हैं और क्या इस Tramboo Sports Business को Shark Judge Investment मिलती है, इसके बारे में पूरी Business Deal के बारे में बातचीत को इस रिव्यु ब्लॉग में समझने का प्रयास करते हैं।
Tramboo Sports Business Vision
Tramboo Sports Business Vision है कि वह Kashmir Willow Bats को English Willow किट तुलना में अपने गुणवताओं के साथ प्रस्तुत करें।
Tramboo Sports Founder
Tramboo Sports Founder- हमाद ट्रम्बू और साद ट्रम्बू (Hamaad Tramboo and Saad Tramboo)
Hamaad Tramboo – 18 वर्ष के हैं और वह BBA की पढाई कश्मीर से कर रहे हैं। वे Cricket खेलते हैं, तो उन्हें पता है English Bat की Price Point बहुत ऊपर है। उनके साथ आये Business Pitcher Saad Tramboo -20 वर्ष के हैं और Second Year BBA की पढाई Bangalore से कर रहे हैं।
About Tramboo Sports
Tramboo Sports World- class kashmir willow bats बेचते है। Kashmir willow Wood सिर्फ Kashmir में मिलती हैं। According Kashmir Willow Act कश्मीर के Willow Wood Raw Material कश्मीर से बाहर नहीं जा सकता। हम Leather Ball (Season Bat)और Tennis Ball दोनों से खेलने लायक Bats का उत्पादन करते हैं।
Tramboo Sports Business Pitchers के Grandfather की Joinery Mills हैं। इस Mills को Bat मैन्युफैक्चरिंग के लिए तैयार किया गया है। शुरुवात से वह Kashmir Willow Wood Log को चुनते हैं (Select Log), फिर इन Kashmir Willow Wood की Grading की जाती है (Grading), उसको बाद में Cutting की जाती है, जिसे Clefts कहते हैं।
इसको अब Seasoning Chamber में 1 साल से 18 महीने का समय लगता Store किया जाता है। लेकिन Tramboo Sports ने तकनीक निकाली है कि ये लोग एक हफ्ते में Seasoning कर पाते हैं और Result Tradtional Method से बेहतर हैं।
Tramboo Sports Business कि Seasoning Method से बेहतर है, क्योंकि Traditional Method में Pile करके सूखने छोड़ देते हैं। Tramboo Sports के पास Steam Based Seasoning Plants हैं।
Bats को Hard Press किया जाता है, जिससे Bat Stroke बढ़ जाती है और Durable हो जाता है। Tramboo Sports Bat में Singapore Cane के Handle लगते हैं – वह Shock Absorb करता है। कश्मीर में 300 Bat Manufacturers होंगे लेकिन किसी के पास Steam Based Seasoning Plants नहीं हैं,जिससे Bat Light Weight हो जाता है।
Tramboo Sports Business Statistics
- 2021 में Tramboo Sports Business शुरू किया गया था।
- Tramboo Sports ने Social Media और अपनी खुदकी Website मिलकर लगभग 20 हजार Bats बेच चुके हैं । और उन्होंने अब Exports भी चालु कर दिए हैं। Online Market Place पर भी वह जल्द लॉन्च होनेवाले हैं।
- सितम्बर सेल्स – ₹18 लाख
- Monthy Profit ₹5 लाख से ₹6 लाख (Final Profit सब खर्चे निकालकर)
- FY 22 -23 में 30 लाख Kashmir Willow Bat बेचे गए हैं।
- FY 23 -24 Projected Sales – ₹6 करोड़ से ₹7 करोड़ और पिछले महीने Qatar में 1000 bats बेचें हैं।
- वह Online Tramboo Sports के 1000 Bats Per Month बेच लेते हैं।
Tramboo Sports Sales Split
- Instagram – 70%
Tramboo Sports Profit Margin
- Tennis Bats- 25%
- Season Bats – 35 % से 45%
Tramboo Sports पर Shark Judges का Investment Guidance
शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta),शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal),शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh), शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) और शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal) को Tramboo Sports Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।
Tramboo Sports पर सभी शार्क ने Youngpreneurs के कई सवाल जवाब किये। शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने उनके Seasoning Setup को Oven Type का है ? इसपर बिज़नेस पिचर से पुछा । फाउंडर्स बखूबी बताया कि 40 से 50 Degree तक तापमान करनेवाला ही सिस्टम है।
जिसपर अनुपम को लगा कि इसमें तो IP नहीं रही कोई भी कर सकता है। लेकिन Founders ने Business Pitch बरकरार रखते हुए – More Than 20 करोड़ Capital डाला है इसमें, इसपर बड़ी Business Risk को समझाने का प्रयास किया है। इस Seasoning Sytem को Scale of Operation के साथ बढ़ाने कि क्षमता कि ओर शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) को आश्वासन भी दिया।
Tramboo Sports Demand के लिए शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal) ने पुछा और Founders ने समझे कि मार्किट बड़ी है उनके प्रोडक्ट कि क्योंकि 60 से 70 प्रतिशत Local Players हैं Professional नहीं हैं। Shark Vineeta ने भी सही से पूछ लिए कि वे अपने दादाजी को इस वक़्त कुछ भी मुनफा नहीं दे रहे हैं, लेकिन पीयूष ने बताया कि यह सिस्टम बदलना पड़ेगा और कुछ आयोजन करके उन्हें भी हिस्सेदारी देनी चाहिए।
इसके अलावा शार्क पीयूष से यह भी कहा कि Examples Of Players भी हैं जो इस Kashmir Willow Wood Bats का adoption होने के बारे में प्रमाण देते हैं। शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने उनसे सवाल जवाब करके सैकड़ों क्रोर्डों कि मार्किट होने के बारे में मंच पर बात प्रस्तुत की और सभी ने अपने ऑफर्स दिए।
Tramboo Sports Shark Tank India Deal
Tramboo Sports Business Final Deal – ₹30 लाख फॉर 4% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹7.5 करोड़ पर शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), और शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) के साथ Tramboo Sports Business Final Deal होती है।
Tramboo Sports Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 7 |
Tramboo Sports Shark Tank India Episode Air Date | 30 January 2024 |
Tramboo Sports Founder’s Name | हमाद ट्रम्बू और साद ट्रम्बू (Hamaad Tramboo and Saad Tramboo) |
Tramboo Sports Ask in Shark Tank India | ₹30 लाख फॉर 3% इक्विटी |
Tramboo Sports Deal in Shark Tank India | ₹30 लाख फॉर 4% इक्विटी |
Tramboo Sports Investors From Shark Tank India | Aman Gupta, Peyush Bansal |
Tramboo Sports Official Website | Tramboo Sports |
Tramboo Sports Review | Tramboo Sports Review |
Tramboo Sports Company Valuation | ₹7.5 करोड़ |
Must Read:
Eva Scalp Cooling Shark Tank India Complete Review | Where To Buy Eva Scalp Colling?
2 Ballz Pouch Under Wear Shark Tank India Business Complete Review
Ashneer Grover हैं Dubai Based Fintech Startup – TigerPay के Angel Investor!
Conclusion
Tramboo Sports Business ने जिस तरह Kashmir Willow Wood Bats को बना रहे हैं, क्या इस पर वहाँ के Local Wood Businesses के साथ अन्य Business Investors ऐसे बना सकते हैं या नहीं, इसके बारें में व्यावसायिक दृष्टि से अपने मुद्दों पर चर्चा करें।
₹20 करोड़ का Captial Investment अन्य 300 Kashmir Willow Bat Sellers क्यों नहीं अपना सकते, इसे बारे में समझने का प्रयास करें और Business Deal के लिए Shark Judge के निर्णय के साथ इस बिज़नेस में आपके निवेश के राय भी कमेंट में जोड़ें।