UR Turms Intelligent Apparel Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

UR Turms Intelligent Apparel Shark Tank India Business को प्रस्तुत करने Business Pitcher ने Shark Tank India Stage पर 7 Days No Smell Socks और 30 Days No Wash Denim जैसे कभी नहीं देखे गए Product Description के साथ अपने लिए Investment Ask रखी है।

इस Business Episode में शार्क अज़हर इक़बाल (Shark Azhar Iqubal) को First Time Ever Shark Tank Investment Offer करते हुए देखकर सभी युवा के लिए उत्साह और प्रेरणा बनी हुई है।

Ur Turms Intelligent Apparel Business Vision

Ur Turms Intelligent Apparel Business Vision है कि वह Technology और Innovation से Garments and Apparel Industry में Sustainable Product Range को प्रस्तुत करें।

UR Turms Intelligent Apparel Shark Tank India
UR Turms Intelligent Apparel Shark Tank India

Ur Turms Intelligent Apparel Founder

सुरेंदर सिंह राजपुरोहित (Surender Singh Rajpurohit)

About Ur Turms Intelligent Apparel Shark Tank India Business

Ur Turms Intelligent Apparel अनोखे नाम से आये Shark Tank India Business के अर्थ को Turms Founder Surender Singh Rajpurohit ने अपनी वेबसाइट पर बताया है। Greek में Turms का अर्थ God of Trade & Commerce) होता है।

2016 में निर्मित TURMS एक India’s first technology driven Intelligent fashion brand है। उन्होंने Innovation के साथ Clothing & Apparels Industry में award-winning Solution दिलाने Where Fashion Meets Technology के विचार पर कई समाधान प्रस्तुत किये हैं।

UR Turms Intelligent Apparel Shark Tank India
UR Turms Intelligent Apparel Shark Tank India

Ur Turms Intelligent Apparel Business Pitch के लिए Stage पर उन्होंने Fearless White Cotton Shirt VS Ordinary White Shirt और Turms White Shirt को रपस्तुत किया है।

Turms Business Demo में Anti Stain Intelligent Cotton T shirt को Founder Surender Singh Rajpurohit ने Liquid गिराते हुए बताया और एक भी बूँद कपड़े पर नहीं गिरती है। Turms Product में Anti Stain के साथ Anti Odour और Sustainability के लिए प्रोडक्ट डिज़ाइन किया गया है।

Ur Turms Intelligent Apparel पर Shark Judges का Investment Guidance

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Ur Turms Intelligent Apparel के नाम से शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) को एकदम नया लगता है , वह बताते हैं कि – “कपड़े बनाने टेक्नोलॉजी सुना है, लेकिन कपड़े में टेक्नोलॉजी है” यह बताते ही सब Shark Judge हँसते हैं। Ur Turms Intelligent Apparel को लेकर प्रोमो वीडियो से एक छिपा रहस्य बिज़नेस के लिए प्रतीत होते हुए लग रहा है।

शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) Ur Turms Shark Tank Business Episode को लेकर बताते हैं कि “मैं भी ऐसे ही फँसा था” और शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) बोलते हैं कि “Technology सुनके फंस गया”।

शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) यह भी बताते हैं कि उन्हें इस तरह के Clothing and Apparel में Technology के नाम से ठगा गया है।

वे कहते हैं – “इन्होंने मेरे पैसे मारे हुए हैं, आने दो इनको आज …आजतक पैसे नहीं दिए”। लेकिन जब शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) देखते हैं कि सच्च में Liquid गिरने से कपड़े खराब नहीं होते तो वह भी आश्चर्या से “Oh My God” के उदगार से Shock हो जाते हैं।

नए शार्क जज अज़हर इक़बाल (New Shark Judge Azhar Iqubal), शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), और Technology Lover शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) को Ur Turms Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

Ur Turms Intelligent Apparel पहले जो चलाते थे, उसमें शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) को कई दिक्क्त हुई थी। यह कंपनी बंद हो गयी और Number of Time Wash Saving के कमिटमेंट है, वह भी गलत साबित होता था।

Ur Turms Intelligent Apparel Founder -Surender Singh Rajpurohit ने Pandemic Business Survival को लेकर बात करते हैं । उन्होंने बताया के वे Turms Product के Customer ही थे, फिर उन्हें ऐसे प्रोडक्ट पर बिज़नेस का सोचा था, जिसके लिए उन्होंने इस ब्रांड को खरीदा और यह काफी जगह पर चलता भी है।

Ur Turms Intelligent Apparel Founder को शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) बताती हैं कि Shark Peyush के अनुभव से वह सब उनकी पिटाई करने के लिए तैयार थे, लेकिन उन्होंने पूरी परिस्तिथी ही बदल दी है।

Shark Peyush ने भी स्पष्टीकरण करते हुए यह बह कहा कि यह सब Wash Numbers Detergent Type और Use पर भी निर्भर करते है और Product Life भी काफी कस्टमर यूज पर निर्भर होता है।

ऐसे दावों से बिज़नेस फंस जाता है, इसलिए उन्हें बेहतर या enhanced life without wash के साथ इसे प्रस्तुत करना चाहिए। Shark Peyush ने Turms Founder Surender को अच्छी बनाया बुद्धि होने की सराहना भी की और फाउंडर ने बताया कि वह असल में राजस्थान से ही है।

Shark Peyush ने Founder की तरह इस प्रोडक्ट को अच्छा ही माना है, बस इसके चलन और प्रस्तुति के लिए कुछ सुझाव जोड़े।

Turms Founder Surender से अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) ने कहा की उन्होंने सिर्फ Business Idea सोचा नहीं, उसपर बहुत अच्छे से Business Execution किया।

नए शार्क जज अज़हर इक़बाल (New Shark Judge Azhar Iqubal) ने भी उनसे कई आकड़े जानने सवाल जवाब किये और बिज़नेस पर सूझ बुझ बनाने की कोशिश की। बहुत ही नकारात्मक दृष्टिकोण से शुरू हुए Turms Business की बातचीत से शार्क जज इतने प्रभावित हो जाते हैं और फिर उनकी तारीफ़ करते हैं।

Turms Product Range को देखकर शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) बताते हैं कि उनका डिज़ाइन फीका है और इसपर काम करना चाहिए। बिज़नेस पिचर इसपर भी बताते हैं कि 35 से अधिक के उम्र में कई लोग बस एक ही तरह के कपड़ो पर आ जाते हैं । और वे वैसे Standard Business Product Range को फिलहाल प्रस्तुत करना चाहते हैं।

Ur Turms Intelligent Apparel Business Statistics

  • 2022 में उन्होंने Turms Brand को ₹15 करोड़ की वैल्यूएशन पर खरीदा था और लगभग ₹1.5 करोड़ कॅश के साथ 12.5% इक्विटी को नई कंपनी पर Acquisition Deal की गयी थी। लेकिन उन्होंने बिज़नेस नहीं सिर्फ ब्रांड को खरीदा इस बारे में स्पष्ट किया गया।
  • Turms Product Price Market से 50% ज्यादा है, जिसमें वह अनोखे Features भी देते हैं। अबतक 4 लाख Ur Turms Product बेचें गए हैं।

Ur Turms Sales

  • Oct 2022 – ₹3 लाख
  • FY 2022 – 23 sales – ₹57 लाख
  • Oct 2023 – ₹86 लाख (Profit – ₹9.72 लाख)
  • FY 2023 – 24 Projected sales – ₹10 से ₹12 लाख (FY 2023 – 24 Projected Profit- ₹70 से ₹80 लाख)

Ur Turms Shark Tank India Deal

Ur Turms Intelligent Apparel Business Final Deal – ₹1.2 करोड़ फॉर 4% इक्विटी

Ur Turms Intelligent Apparel Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 4
Ur Turms Intelligent Apparel Shark Tank India Episode Air Date25 January 2024
Ur Turms Intelligent Apparel Founder’s Nameसुरेंदर सिंह राजपुरोहित (Surender Singh Rajpurohit)
Ur Turms Intelligent Apparel Ask in Shark Tank India₹1.2 Crores For 2% Equity
Ur Turms Intelligent Apparel Deal in Shark Tank India₹1.2 Crores For 4% Equity
Ur Turms Intelligent Apparel Investors From Shark Tank IndiaAzhar Iqubal
Ur Turms Intelligent Apparel Official WebsiteUr Turms Intelligent Apparel
Ur Turms Intelligent Apparel ReviewUr Turms Intelligent Apparel Review
Ur Turms Intelligent Apparel Company Valuation₹30 Crores

Conclusion

UR Turms Intelligent Apparel Shark Tank India Business Pitch के बारे में देखने के बाद क्या आपको लग रहा है कि इस तरह के Clothing and Apparel Product को सब खरीदेंगे ? और अबतक हमनें इस Ur Turms Intelligent Apparel Product को Shark Tank India से पहले इस्तेमाल नहीं किया और न बड़े स्तर पर इसे देखा है।

शायद कुछ लोगों ने Shark Peyush Bansal की तरह पहले अनुभव लिया होगा और कुछ ख़ास जरूरत के लिए Premium Price पर लोग इसपर प्रयोग कर सकते हैं। पूरी बातचीत के बाद दोनों दृष्टिकोण पर Business Investment करने के बारे में कमेंट जरूर करें । आसान भाषा में हम ऐसे ही बिज़नेस पिच को समझने के लिए बातचीत करते रहेंगे।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Tata Motors Shares Fall Below ₹1,000: Key Analyst Insights Devara Part-1 Trailer: Mixed Reactions From Fans All Updates: PN Gadgil Jewellers IPO Opens Today What Are The Satellite Features of The New iPhone 16? What Are The Features of Apple Intelligence?