Young Business Entrepreneurs आजकल अपने Startup Culture में जब व्यवसाय करने का प्रयास करते हैं, उनके सामने कई Business Challenges और Barriers आते हैं। इसके बारे में समझने के लिए उन्हें Successful Business Entrepreneurs से जानना होता है कि उन्होंने किस तरह इन कठिनाइयों को सुलझाने सही निर्णय लिए।
इस तरह की समझ को ऑडियंस तक लाने शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 में Ask The Shark की श्रृंखला में चर्चा की गयी थी। Youngpreneur and OYO Room Founder Ritesh Agarwal ने इस विषय पर अपने अनुभव को भी बताया है।
Startup Business बनाने Young Entrepreneur के Business Barriers में क्या बदलाव आया है?
Young Startup Business के अनुभव होने के वजह से OYO Rooms Founder Ritesh Agarwal से Host Rahul Dua ने बीकानेर से Mahike Sehgal का सवाल पुछा कि – “रितेश आपने 18 साल की उम्र में अपने Business की शुरुवात की और बीस साल में Funds भी रेज कर लिए।
कभी ऐसा लगा कि आपकी उम्र की वजह से आपको Investor या employees ने serious नहीं लिया। (You started your business at the age of 18 and raised funds at the age of 20, did you ever feel that investors or your employees did not take you seriously?)”
Young Business चलाने के अनुभव को Ritesh ने बहुत ही सरल भाषा में बताया कि – “देखिये पहले के ज़माने में होता था कि जो boss हो या manager हो हमेशा वो जो है। आपसे ज्यादा उम्र के होते थे।
आज वो माहौल काफी तेजी से बदल रहा है। पिछले दस पंद्रह सालों से कई लोगों के profession ऐसे है, जहां पे उन लोगों ने already देख लिया हो कि उनके manager उनसे छोटी उम्र के हैं, तो उस कारण थोड़ी सी complexity बचती है, मेरे लिए।
Young Business Entrepreneurs को लेकर आजकल भारत की सरकार भी काफी प्रोत्साहन देते हुए दिखती है और अभी Business Environment काफी बदलाव की ओर है। हमें इस कदम में अपने Startup Business को शामिल करने शायद काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
लेकिन जिस तरह Ritesh Agarwal ने बताया है कि आनेवाले वक़्त में उम्र से ज्यादा काम की ओर लोगों की दिलचस्पी रहेगी।
Must Read:
What Does Plan B Mean in Business? या Backup Business Plan पर Shark Ritesh Agarwal ने सीख दी।
Startup Business में Success और Failure पर Business Founder की क्या सोच होनी चाहिए?
Conclusion
Young Startup Entrepreneur को Business Leadership करने के लिए जो Business Barriers हो सकते हैं, उसके बारे में रिसर्च करें और इसके समाधान के लिए तैयारी की जा सकती है। अधिकतर ऐसे में Business Leaadership Skill की ओर Founder को खुदकी पकड़ सही रखनी चाहिए।
इसके अलावा यदि Business Lead करने में Team के असहयोग से व्यवसाय पे काफी प्रभाव पड़ सकता है। Business Team में ताकत बनाने के लिए भी Startup Entrepreneur को पूरी समझ से नियमित निगरानी बनाये रखनी चाहिए।