Shark Azhar Iqubal को Shark Tank India Upcoming Episode में बाकी सब Shark Judge ने गंदी Business Advice देने के मामले कहे बहुत गंभीर वाक्य। Founders ने Shark Judges Guidance के लिए सभी Business Pitching Offers में इस सीजन में Advisory Equity की बात की है, लेकिन इस ही गाइडेंस को लेकर यदि शार्क्स में जाये विवाद, तो Investment Offer और Shark के चुनाव के लिए भी Business Entrepreneur को होना पड़ेगा तैयार!
इस Upcoming Episode में कौनसे Shark Tank India Business में विवाद हुआ है, यह स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन Episode 34 के प्रोमो वीडियो में इस तरह की बातचीत बताय गयी है।
Shark Azhar Iqubal को “कितनी गंदी Advice देते हो यार!” ऐसे Shark Vineeta ने क्यों कहा और अन्य शार्क्स भी क्यों सहमत हुए?
“कितनी गंदी Advice देते हो यार!” की इस वार्तालाब में Shark Azhar Iqubal को Shark Vineeta के साथ अन्य Shark Judge ने भी सहमति जताई है।
Shark Tank India Upcoming Episode 34 में कौनसे Business Founder के साथ इस तरह की बातचीत होगी, वो आज के एपिसोड में दर्शाया जायेगा। इस एपिसोड में एडोर्की निबलर्ज़ (Adorky Niblerzz), इरोटिस्क (Erotissch), और सोरिच ऑर्गेनिक्स (Sorich Organics) को बताया गया है।
Shark Azhar Iqubal ने ऐसा क्या कहा और Shark Vineeta ने क्यों “कितनी गंदी Advice देते हो यार!” ऐसे बड़ी बात कही;
शार्क अज़हर इक़बाल (Shark Azhar Iqubal) -“आप लोग को Current State of Business को बंद कर देना चाहिए !”
शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) -“कितनी गंदी Advice देते हो यार ! बंद कर दो ये धंदा। “
शार्क अज़हर इक़बाल (Shark Azhar Iqubal)-“मैं ईमानदारी से सही Advice दे रहा हूँ। “
शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) – “नहीं दे रहे हो।”
शार्क अज़हर इक़बाल (Shark Azhar Iqubal) – “ज़िंदगी के 8 साल निकाल दिए, कुछ नहीं निकल रहा है ना।”
शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) – “सारे Entrepreneur की Journey में होता है, साथ आठ साल भटकते हैं, फिर Figure Out होता है।”
शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) – “बिज़नेस बनने में दस साल लगते हैं India में!”
Must Read:
Vobble Shark Tank India Business Complete Review
Adorky Niblerzz Shark Tank India Business Complete Review
Bacca Bucci Shark Tank India Business Complete Review
Conclusion
Shark Azhar Iqubal को “कितनी गंदी Advice देते हो यार!” ऐसे सभी शार्क्स भी क्यों सहमत हुए ? यह बहुत ही उत्सुकता बना रहा है। इसके बारे में एडोर्की निबलर्ज़ (Adorky Niblerzz), इरोटिस्क (Erotissch), और सोरिच ऑर्गेनिक्स (Sorich Organics) को प्रोमो वीडियो से देखकर कमेंट में बताने का प्रयास करें कि किस बिज़नेस में यह विवाद हुआ होगा।
साथ ही Shark Judge की कहानी को जानकार Shakr Judge का नाम कमेंट करें, जिन्होंने खुद आठ से दस वर्ष लगाने के बाद बिज़नेस बनाया है। आपके हिसाब से बिज़नेस सही चलने का सबसे बेहतर प्रमाण कैसे बना सकते हैं, इसके बारे में रिसर्च करके आसान भाषा में पोस्ट बनाने सुझाव भी प्रस्तुत करें।