Vobble Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vobble Audio Library Product को Shark Tank India Business में नए तरह से बिज़नेस पिच में बताया गया है। आजकल इतने सारे बच्चों के लिए मुफ्त कंटेंट के सामने अपने खुदके बेहतर कंटेंट के लिए बिज़नेस इन्वेस्टमेंट लेने आये इस बिज़नेस के लिए शार्क को काफी सवाल हो गए।

इस पेड ऑडियो प्लेटफार्म के सामने यूट्यूब और अन्य सस्ते संधान को लेकर बातचीत होने के बाद उन्हें इन्वेस्टमेंट मिलती है या नहीं, उसके बारे में विस्तार से देखेंगे।

Vobble Vision

वोबल विज़न (Vobble Vision) है कि वह बच्चों के स्क्रीन टाइम कम करते हुए बेहतर शिक्षा प्रदान करने मनोरंजन के साथ ऑडियो कंटेंट लाइब्रेरी को प्रस्तुत करें।

Vobble Shark Tank India
Vobble Shark Tank India

Vobble Founder

Vobble Founder- नेहा शर्मा और सौम्या जगन्नाथ (Neha Sharma and Sowmya Jagannath)

नेहा शर्मा (Neha Sharma) ने नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Netaji Subhas Institute of Technology) से कंप्यूटर साइंस ने बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (B.Tech, Computer Science) और फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज – दिल्ली यूनिवर्सिटी (Faculty of Management Studies – University of Delhi) से मार्केटिंग में मास्टर्स ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की है।

उन्होंने यूनिलीवर (Unilever), पेप्सिको (Pepsico) जैसे बड़ी कंपनी में काम किया है । वोबल (Vobble) से पहले उन्होंने Essilor Luxottica में 7 वर्ष काम किया है।

सौम्या जगन्नाथ (Sowmya Jagannath) ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन (University of Michigan)से न्यूरोसाइंस में बैचलर ऑफ़ साइंस (Bachelor of Science, Neuroscience) और क्लिनिकल रिसर्च एंड मैनेजमेंट में एडवांस्ड पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (Advanced Post Graduate Diploma in Clinical Research and Management) की पढ़ाई की है।

उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग का अनुभव भी लिया है और सृष्टि मणिपाल कला, डिजाइन और प्रौद्योगिकी संस्थान (Srishti Manipal Institute of Art, Design and Technology) से मास्टर ऑफ़ डिजाइन, ह्यूमन सेंटर्ड डिजाइन (Master of Design, Human Centered Design) की पढ़ाई भी की है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

वह रस्टक्राफ्ट डिजिटल (Rustcraft Digital) में डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) का 3 वर्ष काम किया है। और ५ वर्ष से अधिक Lady Limerick में स्वचालित Book Author के रूप में काम किया है।

Vobble Shark Tank India
Vobble Shark Tank India

About Vobble Immersive AUDIO OTT platform for kids

Vobble audio stories, game shows, music & activities को प्रस्तुत करत्ते हुए फाउंडर्स ने अपनी और से बेहतर कंटेंट को जमाया है। उन्होंने पैरेंट कण्ट्रोल सिस्टम को भी समझकर प्रदान किया है, जिसमें पंचतंत्र और ऐलिस इन वोंडरलैंड जैसे मनपसंद बच्चों के पर्याय और अन्य पेर्मिशन के साथ कंटेंट को एक विधायक दृष्टिकोण से प्रदान करने आयोजित किया गया है।

इस बिज़नेस का औपचारिक नाम Avie-Vinson Entertainment Pvt. Ltd है। उन्होंने रिसर्च पेपर की प्रमाणिकता को देखते हुए, डिजिटल स्क्रीन से बेहतर ऑडियो कंटेंट को बच्चों के लिए प्रदान किया है। वह पैरेंट के दृष्टि से सही पर्याय को बच्चों तक पहुंचाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।

Vobble Shark Tank India
Vobble Shark Tank India

Vobble Business पर कौनसे Shark Judges का Investment के लिए मौजूद हैं?

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta),शार्क दीपिंदर गोयल (Shark Deepinder Goyal) और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को Vobble Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

Vobble Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 33
Vobble Shark Tank India Episode Air Date6 March 2024
Vobble Founder’s Nameनेहा शर्मा और सौम्या जगन्नाथ (Neha Sharma and Sowmya Jagannath)
Vobble Ask in Shark Tank IndiaUpdate Soon
Vobble Deal in Shark Tank IndiaUpdate Soon
Vobble Investors From Shark Tank IndiaUpdate Soon
Vobble Official WebsiteVobble
Vobble ReviewVobble Review
Vobble Company ValuationUpdate Soon

Must Read:

Adorky Niblerzz Shark Tank India Business Complete Review

Bacca Bucci Shark Tank India Business Complete Review

Campus Special Series Episode में आनेवाले बिजनेस in Shark Tank India Season 3

Conclusion

Vobble Business पर Shark Tank India में जो बातचीत हुई है, उसमें कई मुद्दों से निवेश के बारे में बातें पता चली हैं। पैरेंट के तौर पर उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया जरूर मिल सकती हैं, लेकिन डिजिटल प्लेटफार्म में इसके लिए कई पर्याय हैं।

शार्क अनुपम ने बताया कि लोग स्पॉटीफी को ऑडियो प्लेटफार्म समझते हैं, लेकिन असल में यूट्यूब को भी ऑडियो के लिए ही उपयोग किया जाता है। सारी बातचीत के बाद इस बिज़नेस के विस्तार में आपको कोई सुझाव जोड़ना हो, तो कमेंट में जरूर बतायें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Jio Just Killed Apple’s AirTag With Its ₹1,500 Bluetooth Tracker 6 Signs You’re More Financially Savvy Than the Average American 8 Things Frugal People Always Do When They First Retire 7 Reasons To Quit Your Miscellaneous Spending Now! 7 Bills You Never Have To Pay When You Retire