Zomato Intercity Legends Launch के साथ Food Lovers ने इस नई सर्विस से अपने लिए Food Order पाने के लिए सोशल मीडिया पे काफी उत्साह बताया है। Intercity Legends में 10 Cities से फिलहाल आर्डर करने कि सुविधा जोड़ी गई है।
इस सेवा में Airway से Food Parcel लोगों तक पहुचाएं जायेंगे Fast Lifestyle में लोग जब ट्रेवल करते हैं, तब भी उन्हें प्रख्यात जगहों का Food Dishes का Taste लेने नहीं मिलता है। और कुछ खास स्वाद को उन्हीं जगह पर पाया जा सकता है। इस ही विचार पर जोमाटो ने इस relaunch पर काम करके इसे फिरसे प्रस्तुत किया है।
How to Order on Zomato Intercity के इस सवाल के लिए आपको Indian Cities और Special Service Rule जाने होंगे!
Zomato Intercity Service को ₹5 हजार से अधिक के आर्डर के लिए आयोजित किया गया है। अभी ये Pilot Project है, जो आगे विस्तृत किया जायेगा। इन Food Order को दिल्ली (Delhi), कोलकाता (Kolkata), जयपुर (Jaipur), आगरा (Agra), भुवनेश्वर (Bhubaneshwar), बेंगलुरु (Bengaluru), चेन्नई (Chennai), हैदराबाद (Hyderabad), मथुरा (Mathura) और लखनऊ (Lucknow) से उपलब्ध करने आयोजना बनाई गयी है।
Zomato Intercity Orders में आपको इन शहर की ख़ास Food Recipes जैसे कोलकाता के Baked Rosogollas,जयपुर से Pyaaz Kachori, हैदराबाद से Biryani, लखनऊ से Kebab, बंगलौर से Mysore Pak और पुरानी दिल्ली से Butter Chicken दूर बैठे जगहों से मंगवाने की सुविधा मिलेगी।
इस Pilot Project के विस्तार में कई सारी Food Dishes को सब तक पहुंचाने मिलेगा। इस विस्तार में भारत के कोने कोने का स्वाद हर किसी के लिए उपलब्ध हो जायेगा।
How to Order on Zomato Intercity Legends की प्रक्रिया के बारे में आसान भाषा में देखते हैं;
- Zomato Intercity Legends को इस्तेमाल करने आपको Zomato App पर ही जाना है।
- Zomato Intercity Service यदि आपके लिए उपलब्ध हो चुकी होगी, तो आपको एप्लीकेशन के Home Page पर ही दिख जायेगा।
- Zomato Intercity में पहले आपको शहर चुनना (Select City) है। उसके बाद आपको Food Item Select करने के लिए विकल्प मिल जायेंगे।
- खबर है कि Zomato Intercity Legends में Food Order शाम 7 बजे तक इक्क्ठा करने का बाद एक साथ 24 घंटे के अंदर डिलीवर कर दिया जायेगा।
Must Read:
Conclusion
Zomato Intercity Legends कि इस सेवा से आपक भारत के विविध प्रदेशों के ख़ास स्वाद ले पाएंगे। यदि आप भी Food Lover हो, तो आपको इस नई सेवा से अपने लिए Food Item को जरूर आर्डर करना चाहिए।
आपके अनुभव को कमेंट में साझा करें और अन्य प्रदेशों कि यादों को ताजा करने ख़ास कहानी को हमारे साथ जरूर शेयर करें। Zomato Everyday के आईडिया पर अपने रिव्यु के बारे में इस पोस्ट के साथ जोड़कर देखें ओर Zomato Diversified Revenue Model के लिए व्यावसायिक दृष्टि से समझने का प्रयास करें।