क्या है Shark Tank India Business Investment में Due Diligence के कारण Funding का राज?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 3 जारी है लेकिन Due Diligence के कारण पुराने Business Investment में Funding न मिलने की बातों को इंटरनेट पर चर्चा किया जा रहा है। Business Investment Deal करना बहुत ही बड़ा व्यवहार होता है, और इसमें कई तरह से कानून और स्टडी के बाद आगे बढ़ सकते हैं।

Venture Capitalist के साथ काम करने की प्रक्रिया को अगर आप जानने जायेंगे, तब आपको Startup Business Investment पाने के पेचीदे विषयों के बारे में पता चलेगा।

जहाँ Business Pitchers की ओर Funding न मिलने की बातें इंटरनेट पर प्रसारित की जा रही हैं, Shark Judge और Shark Tank India Show में Business Investment Deal में दोनों पार्टी की भूमिका और नियमों को भी सबतक प्रसारित किया है।

What Is Due Diligence ? Due Diligence क्या होता है? और क्यों Business Funding पर उसका प्रभाव होता है?

What Is Due Diligence ? Due Diligence क्या होता है ? इसके बारे में शार्क राधिका गुप्ता (Shark Radhika Gupta) ने Ask The Shark में Shark Tank India Season 3 के एपिसोड 16 के अंत में समझाया है, जिसमें उन्होंने आसान उदारहण भी दिया है और उसके Business Investment पर प्रभाव को भी समझाया है। हम सब बहुत कार्यक्रम से प्रभावत होकर Entrepreneur बनने की कोशिश करते हैं।

एक बिज़नेस की अच्छी तस्वीर बताने हम सेल्स और मार्केटिंग की सोच से सब कुछ अच्छा बताते हैं। लेकिन जब Business Investment होता है, वह सही और असली Business Position पर ही हो सकती है। इसलिए बड़ी बड़ी रक्क निवेश करने से पहले Business Investor के नज़रिय से Business Investment Strategy में Legal Binding और Business Report और Audit की भी बड़ी भूमिका बन जाती है।

radhika gupta says on Due Diligence on shark tank india
radhika gupta says on Due Diligence on shark tank india

राहुल दुआ ने What Is Due Diligence ? Due Diligence क्या होता है ? के बारे Ask The Shark में शार्क राधिका गुप्ता (Shark Radhika Gupta) से सवाल किया था। उसे समझाते हुए शार्क राधिका ने बताया कि;

“देखिए Due Diligence मैं अपने प्रोफेशन में भी करती हूँ। It Is a process of verifying someone’s claims, अब कोई कंपनी टैंक में आयें और उसने कहा की मेरे नंबर्स इतने हैं, सेल्स इतनी है, प्रॉफिट इतना है, कस्टमर रिटेंस इतनी है, मैं इन इन लोगों के साथ डील करता हूँ, उसको हमें वेरीफाई करना पड़ता है।

जैसे आप मेरे से कोई बात करेंगे आप अच्छे आदमी हैं, मैं मान भी सकती हूँ लेकिन पैसे देने से पहले मैं वेरीफाई करना चाहूँगी। तो Due Diligence में निवेश करने से पहले, Investment करने से पहले, हम check करते हैं – आपकी सारी क्लेम्स फाइनेंसियल, लीगल, कस्टमर, बिज़नेस की करेक्ट है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दूसरी हम वेरीफाई करते हैं कि कंपनी में कोई unknown risk तो नहीं है। कोई Tax To Pay नहीं किया, कोई Demand तो नहीं है Company Structure है Basically Company पैसे देने से पहले Investable है या नहीं उसको check करना पड़ता है।”

Must Read:

Zomato और Snapdeal में नौकरी के लिए रिजेक्ट हुए Shark Tank India Business को उन्हींसे मिली Investment की ऑफर!

Yuvraj Singh को आउट करनेवाले इस Sports Man को पीयूष और विनीता से मिली फंडिंग।

शार्क टैंक इंडिया के इस बिज़नेस को मिली Business Ask से दो गुनी वैल्यूएशन ऑफर!

Conclusion

What Is Due Diligence ? Due Diligence क्या होता है ? के इतने स्पष्ट और आसान भाषा में Business Funding का Relation बताकर हमें Business Investment Deal की गहराई को समझने का मौका मिल रहा है। Shark Tank India पर हम बिज़नेस इन्वेस्टमेंट ऑफर को देखने के साथ इन अवसरों में अपने जवाबदारी को समझें। शार्क जज कि कहानी में भी निवेश प्राप्त के संघर्ष को हमनें देखा है।

इन पैसों को लेकर हमें एक व्याप्त व्यवसाय बनाने सभी इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी, क़ानूनी सच्चाई और कई तरह से अपने आप को तैयार करने सफल व्यवसाय बनाना है। उम्मीद है इस तरह कि बातें आपको प्रेरणा के साथ गहराई से मेहनत करने के बारे में भी सिखाये।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment