Booming Business Categories in India कौनसी होंगी? जानिये Top Most 3 Profitable Business के बारे में!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Booming Business Categories in India के बारे में Anupam Mittal से पुछा गया था और उन्होंने Top Most 3 Profitable Business के बारे में जवाब दिया था। इस बातचीत को Ask The Shark की श्रृंखला में एपिसोड 15 में की गयी थी।

पटना से ज्योति कुमार ने पुछा था कि – “आप तो सब जानते हैं, पूरा Market Study किया है आपने, तो क्या आप बता सकते हैं, अगले 5 से 10 सालों में कौनसी Business Categories, India में boom करेंगी?” और फिर बड़े ही रोचक तरीके से Top Most 3 Profitable Business Category को समझाते हुए अनुपम मित्तल ने जवाब दिया।

Booming Business Categories जो Future India में Top 3 Profitable Business में अपना स्थान बनाएंगी।

Booming Business Categories पर पटना से ज्योति कुमार ने सवाल किया कि – “Can you tell us in the next 5-10 years which business categories will boom in India?”

इसपर अनुपम मित्तल ने बताया कि – “जिस मुकाम पर हम आज हैं – as a developing country moving towards developed country,और जिस तेजी से हमारा GDP बढ़ रहा है, आप कोई भी Industry को देख लो – over the next 10 years उसकी growth धमाकेदार होनेवाली है।” और इस बातचीत में विश्वास जताते हुए एक विस्तृत विकास कि ओर शार्क जज ने निर्देश दिए।

Top 3 Profitable Business के बारे में सवाल के लिए उन्होंने बताया कि – “However, आपने पुछा है ज्योति, तो मैं 2-3 इंडस्ट्रीज को Single Out करता हूँ। First तो है कि सारे Businesses जो हैं India में इनका Operating Stack बना हुआ है।

वो Artificial Intelligence से और automation से पूरा बदलनेवाला है। अगर नहीं करेंगे, तो उनकी death हो जायेगी, तो ऐसी बहुत सी companies होंगी जो वो solutions provide करेंगी इन companies को या consumers को for using tech and they will do very well।”

Top 3 Profitable Business में Anupam Mittal ने और बताया कि -“दूसरा जो है – हमारे देश में aspiration बहुत है, because we are a young country और आज India में लोगों के पास वही access है Content Media और Social Media का, जो Globally Developed World में है।

तो Aspiration तो वही है लेकिन problem कहाँ है ? Afforability यहाँ है, तो अगले 10 साल में हजारों नए Brand बनेंगे और जो Brands इन Affordability और Aspiration को Bridge कर सके। इन any cateogry particularly lifestyle and fashion and provide very high value,I think that is the winning formula for next 10 years!”

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Booming Business Categories जो Future India में Top 3 Profitable Business में होंगी, इसमें अनुपम मित्तल ने आगे बताया कि – “तीसरा यार बहुत सीधा साधा है – पैसे का धंदा। We are heavily underbank, underinsured – credit सबको मिलता नहीं है।

How can you built a great economy and a business without credit, तो I think credit,home loans, insurance तो I think all these area छोटी छोटी companies उभरेंगी जो specialize करेंगी एक एक area में, इसलिए मैं काफी excited हूँ ये Fintech के theme में या finance का theme लेकर!”

Must Read:

Investors किसी भी Startup Business में Investment Deal करने के पहले क्या करती है?

Ballpark Figures को Startup Entrepreneurs ने सही से Investment Deal में शामिल करने चाहिए!

Conclusion

Booming Business Categories जो Top 3 Profitable Business में अपनी जगह बनाएंगी, इसपर Anupam Mittal ने काफी लॉज़िकल तरीके से बताया है। Future India में Business Market के लिए विचार को काफी सरल भाषा में इस चर्चा में बातचीत हुई है।

आम आदमी को भी Startup Business करने के विचार में Business Indsutry और इसमें हो रहे परिवर्तन के लिए सोचने में काफी मदद मिलेगी। इस प्रेरणे को लेते हुए, बताये गयी Top 3 Profitable Business Cateogory में से आपकी पसंद की कैटेगोरी को कमेंट में जरूर बताएं।

Loading poll ...

Leave a Comment