BoAt CMO Aman Gupta को किसने दिया था First Earphone Order ? जानिये पूरी कहानी!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Aman Gupta, Co-Founder and CMO of boAt से Shark Tank India में Host Rahul Dua ने ऑडियंस का सवाल पुछा था। Ask The Shark की श्रृंखला में Startup Entrepreneurs की मदद करने के बारे में बातचीत की गयी, जिसमें उन्होंने अपने पहले boAt Order के बारे में बताया।

Episode 27 के अंत में इसके बारे में बताते हुए, शार्क अमन ने Entrepreneurs के अनजाने साथ के बारे में बताया। उन्होंने अपने Startup Business और सभी Startup Entrepreneur के जीवन के संघर्ष पर बातें बताई।

Aman Gupta ने बताया boAt Earphone के First Order के बारे में, जानिये किसने उनसे Products लिए थे!

boAt Earphone के First Order के बारे में Ask The Shark में Aman Gupta से Rahul dua ने ठाणे से Rhea का सवाल पुछा कि – “अमन जी आप हमेशा कहते हो कि मैं बंदे पे भी chance लेता हूँ। आप इतने लोगों पे chance लेते हो कभी आप पे किसी ने chance लिया है?

आपकी किसी ने help करी है ? (You always take a bet on the person. How many people have you placed your bets on? has anyone ever taken a bet on you or helped you? “

boAt CMO Aman Gupta ने इसका जवाब देते हुए कहा कि – “अरे हाँ यार ये बहुत अच्छा question है । ये मेरे को न मेरे दिल के करीब भी है। एक बंदा है Big C Mobile करके है।

जब मैंने start किया था न तब मैं उनके पास गया था कि ये मेरे Headphones हैं please ले लो, तो किसी ने लिए नहीं थे, क्योंकि unknown brand था कोई जानता नहीं था, तो पवन है उनका नाम Krishna Pavan,उन्होंने बोलै था कि मैं लेता हूँ और लिए भी उन्होंने बहुत सारे। तो मैंने पुछा sir आपने क्यों लिए।

कहता है कि ऐसे मेरी भी किसी ने help की थी। और उन्होंने मेरी भी help करी।”

Aman Gupta ने boAt जब Startup Business था, उस वक़्त की परिस्तिथी के बारे में बताया कि – “because क्या होता है न शुरू शुरू में जब आप आते हो, तुम्हें लोग doubt करते हैं अब तुम्हें Help करनेवाले भी कम होते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

और तब उन्होंने जो help करी उससे बहुत फायदा मिला, confidence मिला और उससे देखो touch wood boat है done well ! कभी मैं भी किसी की ऐसे help कर पाऊं और वो बड़ा हो जाए, तो वो आपको याद रखें इससे बड़ी चीज़ क्या है !”

Must Read:

भारत में Meta Verified के लॉन्च के साथ WhatsApp Business Users को मिलेगा नया Verification Badge.

Shark Tank India Season 4 Online Registration Form अब सभी Startup Business Entrepreneurs के लिए Open हो चुकी हैं!

Conclusion

boAt जब Startup Business इसपर Aman Gupta ने बातों को याद रखकर New Startup Interest रखा है, वो उनके सफर के बारे में समझाता है। हर Startup Business को अपने आप पर ऐसा ही भरोसा रख कर, व्यवसाय की कठिनाइयों को सुलझाने की ओर ध्यान देना चाहिए।

लेकिन जब इस सफर को सही से अमल कर ले, तो इसकी हर ऊंचाई पर आपको जश्न लगने लगता है और New Startup Business की तैयारी के साथ जुड़कर आगे बढ़ने के बारे में आपका अनुभव भी तेज होने लगता है।

Loading poll ...

Leave a Comment