Kunal Shah ने Entrepreneurs को हफ्ते में Two Days Off का सुझाव क्यों दिया?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Kunal Shah, the founder and CEO of Cred ने एक Podcast में कहा की आप एक ही समय पर Cute और IIT के Top Ranker नहीं हो सकते। यह समजाते हुए की जिन लोगों ने अपने जीवन भर खुदकी कंपनी बनाने का संघर्ष किया है उन्होंने यह बात समझी है की संघर्ष ही आगे बढ़ने का सही मार्ग है।

उनका मन्ना है की अगर हमे हमारा काम एकदम अच्छे से करना हो तो हमें थोड़ा समय सोच विचार को भी देना चाहिए जिससे हमारा काम मे हमारा प्रतिबिम्ब नज़र आये और काम मे तरक्की हो।

Kunal Shah ने Two Days Off का सुझाव Entrepreneurs को बताकर क्या निर्देश करना चाहते हैं?

हालही मे Kunal Shah एक Podcast में मौजूद हुए , जो CRED कंपनी के CEO और Founder है , उन्होंने अपने धंदे जे कामियाबी के राज़ बयां किया। उन्होंने सभी को एक सुझाव दिया की हर Entrepreneurs को बिज़नेस के बारे में गौर से सोचने के लिए कम से कम हफ्ते मे दो छुटियाँ लेनी चाहिए।

एक ही दिनचर्या में बेधड़क काम करते रहने से गलतियों को निष्पक्षता से देखने और नए विचारों को नए तरह से जोड़ने के लिए काम अवसर मिलते हैं।

कुणाल शाह (Kunal Shah) ने कहा की ज्यादातर Entrepreneurs छुट्टी लेना पसंद नहीं करते क्योंकि उन्हें लगता है यह बात सही नहीं ह। अधिकतर बिच हफ्ते मे दो दिन के लिए छूटी लेने Entrepreneurs को हिचकिचाहट होती है।

कुणाल शाह ने जाना है की कई Business Owners को संघर्ष करना बहुत पसंद होता है। इसलिए उनका मन्ना है की अगर हमे हमारा काम एकदम अच्छे से करना हो, तो हमें थोड़ा समय सोच विचार को भी देना चाहिए जिससे हमारा काम मे हमारा प्रतिबिम्ब नज़र आये और काम मे तरक्की हो।

यह चर्चा हमें नारायण मूर्ति (Narayan Murthy)जी का ख्याल लाता है ,जो Infosys कंपनी के Co-Founder हैं। Narayan Murthy जी ने भारत के युवाओं को कहा था की उन्हें एक हफ्ते मैं 70 घंटे काम करना चाहिए जिसका मतलब है हर युवा को दिन के 12 घंटे काम करना चाहिए।

Narayan जी का मन्ना है आपका काम आपको अपनी पहचान देता है ,पहचान आपको अपना सन्मान दिलाता है,और हमे सन्मान मिलने से हमे ताकद मिलती है। Kunal Shah ने घटना याद करते हुए बताया की जब Sam Altman भारत आये वो Kunal जी से मिले तो पूछा था की आप इंसानो से क्या सीखे ? तब ALTMAN जी ने कहा चतुराई मानव जिव की संपत्ति है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अगर हम मानव ने AI को जन्म दिया जो हम मानव जिव से भी समझदार और मेहनत कर सकता है तो शायद इंसान के सारे काम और संपत्ति AI की और चली जायेगी जिसके कारण हमारा वजूद का खात्मा हो सकता है।

शाह ने समझाया की मानव हमेशा से सभी चीज़े असममित (Asymmetric) तरीके से करते आ रहे है। यही वास्तु मानव AI के सीटें के साथ करने जा रहे है।

Must Read:

अब Reliance JioFinance ‘Super App’ में UPI Transaction से बढ़कर होंगे सौदे, क्या Google, Amazon को दे पाएंगे टक्कर?

TIME’s List of world’s Most Influential Companies में Reliance और TATA का नाम शामिल!

Conclusion

Kunal Shah, the founder and CEO of Cred का कहना है जिस भी काम मे आप संघर्ष न करो तो वो अपने काम के से धोका माना जायेगा, यह सोच सही नहीं है। सफलता के लिए बेहतर कार्यशीलता और कार्यों की सिद्धि लाना होना चाहिए।

शाह जी ने कहा की सारी संपत्ति पाने के लिए संघर्ष करना या किया गया हो ऐसा जरुरी नहीं है। उन्होंने कहा की मैं नहीं कह रहा जो लोग आज सफल है वो लग मेहनत नहीं करते पर यह कहना चाहता हूँ की उनका समय विविध तरीको से बीतता है। वे कहते हैं, जो लोग हफ्ते के बिच छुट्टी नहीं लेते उनका समय अलग तरीके स बीत जाता है।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment