Why Invest In a Loss-Making Company? जानिए Business Investment प्राप्त करने का मुख्य कारण!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Investment Deal लेने के लिए Startup Company को अपने Business Loss को लेकर काफी सवाल होते हैं। लेकिन कई सारी loss-making Company को Big Investment Funds मिलते हैं और वह आज Profitable Business लेकर बैठी हैं।

Shark Tank India Season 3 में Episode 22 में Car Dekho Founder Amit Jain से इस विषय पर सरल भाषा में चर्चा की गई थी, जिससे आम दर्शक को इस बारे में समझने मिले। Startup Entrepreneur को Business Pitch करते वक़्त अपने Business Numbers के लिए स्पष्टता के साथ तैयारी करने इन बातचीत से काफी मदद मिलती है।

Business Loss होते हुए क्यों Startup Investment Deal करनी चाहिए? जानिये Business Reason!

Why do Investors Invest in Loss Making Startups? के बारे में Shark Judge Amit Jain ने रविंदर सिंह, भोपाल (Ravinder Singh,Bhopal) के Ask The Shark के सवाल में जवाब दिया था । उनका सवाल था – “अमित जी loss making company में कौन पैसे डालता है, जब इतना burn हो तो लोग invest ही क्यों करते हैं। (Why does one invest money in a loss-making company? when there is so much burn, why do even people invest in such companies?)

तो loss-making Company में Invest करने के लिए Amit Jain ने बताया कि – “loss-making company जो होती है। उसका loss किस type का है, वो important है, कभी कभी होता है, शुरू में brand के लिए करते हो।

जब लोग आपका product चख लेते हैं। तो आपके बिना marketing के खर्चे के repeat करते हैं। Brand investing पहले करनी पड़ती है । Burn अलग अलग प्रकार के होते हैं। आप देखते होंगे मैं unit economics में बहुत जाता हूँ। यही समझने कि burn कहा हो रहा है और business आगे sustainable है की नहीं। Market बड़ा है product अच्छा है, तो अपना स्थान बना लेता है।”

Loss-making company में Investment करने Amit Jain ने आगे समझाया कि – “तो अपने को बहुत जरुरी कि हर transaction में Profit आ रहा है कि नहीं। अगर वो आ रहा है तो scale पे वो जो burn है, वो profit में convert हो जायेगा जब scale हो जायेगा, तो scale के लिए थोड़ा पैसा शुरू में डालना पड़ सकता है।” इस बातचीत से Business Pitchers और दर्शकों को सरल भाषा में निवेश के लिए समझ मिली होगी। और अपने Business Loss को गहराई से समझने के लिए एक नया दृष्टिकोण मिला होगा।

Must Read:

Startup Business Entrepreneurs को तैयारी करने Sugar Cosmetics Founder Vineeta ने बताई Legal Tips!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Startup Business Entrepreneur बनने के लिए Graduation Degree जरुरी है या नहीं?

Conclusion

Why invest in a loss-making Company? इसपर काफी लोगों को सवाल होगा ही। इसके बारे में सामझते हुए, ऐसे लग रहा था, जैसे बहुत कठिन बातों को सीखना पड़ेगा या बड़े गणित के बारे में बातें होंगी । लेकिन Shark Judge Amit Jain ने बहुत ही आसान भाषा में इस विषय को सब के लिए प्रस्तुत किया है। इस बातचीत से आम आदमी को भी अपने Business Loss को लेकर गंभीर होकर सच्चाई से काम करने के लिए विचार मिलेगा।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment