Shark Tank India Season 2 WickedGud Business के प्रोमो वीडियो में बिज़नेस पिचर बताते हैं कि वे चना, दाल, ब्राउन राइस, मूंग, अलसी ,ओट्स जैसी पौष्टिक सामग्री से वे पास्ता और नूडल जैसे आधुनिक बच्चों के प्रिय खाद्य पदार्थों को बनाते हैं। खाने में पौष्टिक गुणवत्ता वाले बहुत बिज़नेस हसर्क टैंक इंडिया पर आये हैं, लेकिन सभी ने एक अलग प्रस्तुति बनाकर अलग प्रोडक्ट को प्रस्तुत किया है। आजकल के बच्चों के पसंद के खाने पास्ता और नूडल को प्रस्तुत कर रहे, इस बिज़नेस की पूरी जानकारी को विस्तार से देखेंगे।

WickedGud Business Vision
WickedGud Business Vision है की वह घर के सामान पौष्टिकता को आधुनिक खाद्य पदार्थों के स्वाद में Guilt Free Food Options को प्रदान करना चाहते हैं।
WickedGud Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 2, Week 10 Episode 49 |
WickedGud Shark Tank India Episode Air Date | 9 March 2023 |
WickedGud Founder | भूमान दानी (Bhuman Dani) & मोनिश देबनाथ (Monish Debnath), सौमाल्य बिस्वास (Soumalya Biswas) |
WickedGud Ask In Shark Tank India | ₹50 लाख फॉर 1% इक्विटी |
WickedGud Deal In Shark Tank India | No Deal |
WickedGud Company Valuation | ₹50 करोड़ |
WickedGud Investor Name | No Deal |
WickedGud Official Website | WickedGud Website |

WickedGud Business Founder
- भूमान दानी (Bhuman Dani) चीफ एक्सक्यूटिव अफसर और संस्थापक हैं।
- मोनिश देबनाथ (Monish Debnath) चीफ मार्केटिंग अफसर है।
- सौमाल्य बिस्वास (Soumalya Biswas) चीफ ऑपरेटिंग अफसर है।

About WickedGud Business
Shark Tank India Season 2 WickedGud Business प्राकृतिक सामग्री, वीगन पदार्थ और घरेलू पौष्टिक चीज़ों के साथ बच्चों के पसंद के आज के आधुनिक खाद्य पदार्थों के निर्माण करते हैं। वे पास्ता, नूडल और हेल्थ ड्रिंक्स जैसे बच्चों के मनपसंद फ़ूड प्रोडक्ट को बेहतर और ज्यादा सेहतमंद पर्याय के रूप में प्रस्तुत करते हैं।
इसका औपचारिक नाम 100 Percent Nourishment Private Limited है। यह माँ जैसे खाने की प्रमाणिकता को नए स्वाद के साथ बरकरार रखने उत्पान करना चाहते हैं।

WickedGud Business Statistics
- 8 जुलाई 2021 में WickedGud की शुरुवात की गयी थी।
- 4 देशों में WickedGud Export करते हैं।
- नूडल्स मार्किट साइज इन इंडिया (Noodles Market Size in India) ₹15 हजार करोड़ की है।
- उनके समान प्रोडक्ट Leading Brand ₹2000 प्रति किलो और WickedGud Product ₹400 प्रति किलो है।
- जुलाई 2022 सेल्स ₹19.5 लाख की थी और अक्टूबर 2022 सेल्स ₹35 लाख की थी।
- विकेड गुड यूनिट इकोनॉमिक्स (WickedGud Unit Economics)
एवरेज आर्डर वैल्यू (Average Order Value) – ₹400
कॉस्ट ऑफ़ गुड्स सोल्ड (COGS) – ₹160
ग्रॉस मार्जिन (Gross Margin) – ₹240
चैनल मार्जिन (Channel Margin) – ₹60
लोजिस्टिक्स (Logistics) – ₹125
मार्केटिंग (Marketing) – ₹200
नुक्सान (Loss) – (-₹145) - विकेड गुड मंथली बर्न (WickedGud Monthly Burn) ₹50 लाख है।
Shark Tank India Season 2 WickedGud Business Deal
शार्क्स के हिसाब से शुरू में मार्केटिन और अन्य स्ट्रेटेजी से नुकसानी के साथ काम कर रहे थे, लेकिन इतने बड़े समय में बिज़नेस जब प्रॉफिट नहीं बना रहा था और फाउंडर यह देखकर की भी समय में कोई बदलाव नहीं कर रहे हैं, ये ह बहुत गलत है। शार्क ने बताया की कुछ भी करें, लेकिन इस तरह से तो कंपनी बंद ही होनी है। शार्क अमन इस व्यवसाय में पहले से निवेश कर चुके हैं और उस निवेश के बाद कंपनी की वैल्यू बढ़ी है।
लेकिन अभी के परिस्तिथी बिज़नेस में यह सही प्रक्रिया में नहीं है और आर्थिक निर्णय के साथ शार्क अमन ने फिर बात करने के बारे में स्वीकार की। उन्होंने बताया कि आज के पिच के बाद तो वो भी निवेश नहीं करते। सारे सुझाव और आर्थिक व्यवहार के परिवर्तन के कमेंट करते हुए शार्क ने फिलहाल ऑफर नहीं किया और कोई डील नहीं होती है।
Conclusion
Shark Tank India Season 2 WickedGud Business स्वस्थ को लेकर ऐसा पर्याय बनाया है, जो अक्सर सभी Maida Base Food Product रहता है। इस बिज़नेस पीठ और प्रोडक्ट को समझने के बाद इसकी उपयोगिता और ज़रूरत के साथ बड़ा बिज़नेस बनाने के बारे में अपने सुझाव को जोड़े। साथ ही भी बताएं की निवेश करने के लिए यह बिज़नेस अभी मौजूदा परिस्तिथी में तैयार है या नहीं और आप शार्क के मंतव्य के साथ सहमत है या नहीं।
Must Read:
Naara Aaba GateWay To Shark Tank India Complete Review
Bottom Line Spray Shark Tank India Season 2 Episode 48 Complete Review
Shark Tank India Book: “Shark Tank India Guide To Launch The Startup”