Woodsmen Mountain Whiskey को Pure Himalayan Whiskey के तौर पर Shark Tank India Season 4 के आखरी हफ्ते में प्रस्तुत किया गया था। Himalayan Water Quality को पानी के तौर पर Value Add माना जाता है।
वैसे ही Indian Himalayan Whiskey की नई प्रस्तुति को huge whiskey market potential के आकड़ों और कहानी के साथ Startup Founder ने रोचक तरीके से बताया। इस बिजनस पिचर से सभी प्रभावित होते हैं, लेकिन निवेश करते हैं या नहीं, इसके बारे में आसान हिन्दी में देखते हैं।
Woodsmen Whiskey Vision
Woodsmen Vision है कि वह Pure Himalayan Whiskey को भारत की खासियत बनाकर भारत और विदेश में प्रख्यात ब्रांड बनाये, जो High Quality के साथ अधिक बेहतर दाम पर सबके लिए नया विकल्प बन सके।
About Woodsmen Mountain Whiskey
Woodsmen Mountain Whiskey को Himalayan water और Himalayan malt से बनाते हैं। Whiskey में 60% water होता है और pure पानी से smooth बनती है और natural भी।
बिजनस पिचर ने बहुत ही सरलता से अपने इस लक्ष्य को प्रस्तुत किया, इस कारण से उनकी sales smooth है। लेकिन शार्क विनीत ने बताया कि Pure Water को High Value माननेवाली audience अगर एक Phase की तरह इस नए विकल्प में भी समान बरताव से phase से हट जायेगी, तो इस Business की Market Position, जो Zero Working Capital के साथ High Risk में है, वो बहुत कठिन रास्ता ला सकता है।
Woodsmen Founder ने बताया कि India is the world’s largest whiskey market by volume है। उन्होंने यह भी बताया की भारत में ₹2.5 लाख करोड़ की Alcohol बिकती है। उसमें 65% से अधिक शेयर whiskey का है। और whiskey beverage की इतनी हिस्ट्री और चाहत के बावजूद इन Liqour को IMFL (Indian made foreign liquor) कहा जाता है।
उनके पास ₹560 शुरुवात करते हुए, Indian Customer की अधिकतर पसंद की रेंज में बेहतर Smooth Option प्रस्तुत किया गया है। इन प्रोडक्ट में 90 ml, 180 ml, 375 ml और 750 ml में बेचा जाता है।
Woodsmen Lifetime Gross Sales ₹120 करोड़ और Lifetime Net Sales ₹50 करोड़ रही है। इतना ही नहीं 3 वर्ष में 50 लाख बेची हैं। और ऐसे आकड़ों से शार्क जज उनसे काफ इप्रभावित हुए थे।
New Whiskey Business होते हुए, उनका प्रोडक्ट 4 शहरों में मौजूद (available in 4 cities) है – दिल्ली (Delhi), चंडीगढ़ (Chandigarh), हरियाणा (Haryana)और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)। उन्होंने Himalayan Print के साथ Bottle Patented भी कारवाई है।
Woodsmen Founder
Woodsmen Founder – शिवम गिंगलानी (Shivam Ginglani)
Woodsmen Founder Shivam Ginglani ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से (Delhi University) से बैच्लर ऑफ आर्ट्स (Bachelor of Arts) की पढ़ाई की है। उसके बाद उन्होंने The London School of Economics and Political Science (LSE)से मैनिज्मन्ट की पढ़ाई की है।
अपने Higher Studies के लिए उन्होंने Alliance Manchester Business School से Master of Science (MSc), Finance and Business Economics की पढ़ाई की।
Woodsmen Shark Tank India Deal
Woodsmen Business Investment Ask – ₹1.5 करोड़ फोर 0.5% इक्विटी,
Woodsmen Valuation – ₹300 करोड़
Woodsmen Final Deal – No Deal
Must Read:
Srikanth Bolla बने Shark Tank India में New Shark Judge!
Nooky Sexual Wellness Brand Shark Tank India Business Full Review
Conclusion
Woodsmen Himalayan Whiskey को Shark Tank India Season 4 में देखकर हमें पता चला कि Startup Founder से परभावित होने के बावजूद और उनकी तारीफ करके के बावजूद उन्हें Business Deal नहीं मिलती है।
लेकिन उन्होंने अपने Round Valuation पर भी Investment Ask करी और सीधे सीधे बताया कि उन्हें देश के सामने अपना प्रोडक्ट प्रदर्शित करने मिलेगा। सभी शार्क ने बिजनस की कठिनाई को समझा और सराहना भी की। लेकिन निवेशक की दृष्टि से की व्यापकता और अपने एक्सपर्ट दायरे के बाहर होने के कारण निवेश नहीं किया।