“Yes Madam” Shark Tank India मे Urban Company को टक्कर देने फंडिंग लेने आ रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India पर Yes Madam Founder ने कहा -“इस बिज़नेस में भी अगर कोई Zomato है, तो Swiggy होना ही होना है!” Urban Company ने जिस तरह विविध सेवाओं को समावेश करने घर तक ऑनलाइन सर्विस बुक करने का समाधान बनाया है, उसके सामने Salon At Home को अब Yes Madam बिज़नेस पिच करने आ रहे हैं।

उनकी बिज़नेस पिच में शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh), शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) और दो नए जज – शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal) और शार्क राधिका गुप्ता (Shark Radhika Gupta) मौजूद हैं।

क्या Yes Madam है Urban Company Alternative, जैसे Shark Tank India पर Zomato के सामने Swiggy है!

Is Yes Madam Profitable की बातचीत में तो Urban Company Alternative के तरह बिज़नेस ने शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) से बहुत अच्छे कमेंट हासिल किये हैं। आज के एपिसोड के प्रोमो वीडियो बताया है कि शार्क अमन उनसे अपना सीक्रेट सॉस बताने कि बात करते हैं। उन्होंने कहा कि -“ऐसा क्या हुआ कि वो अभीतक Losses में है शायद, आप इतना अच्छा स्केल भी कर रहे, क्या है आपका secret sauce !”

Yes Madam ने Urban Company Alternative, की तरह खुदको प्रस्तुत करते हुए बताने के साथ यह भी बताया कि ब्यूटी सलोन मार्किट साइज़ (Beauty Salon Market Size) ₹1 लाख 80 हजार का है।

उन्होंने यह भी बता कि यदि वे Urban Company Alternative होते हुए भी उनके Business Competition में “We have hardly scratched The Surface” के बारे में बताते हुए, अपनी बिज़नेस की शुरुवात के बारे में बताया है। उन्होंने अपने Business Category में अभीतक एक Brand बनाने में कामयाब हुए, इसपर दृष्टि डाली है।

Yes Madam के बारे में Shark Tank India Business में एक वरतालाब होते देख, इस बिज़नेस के विस्तार में Urban Company Alternative बनने में कारण को इंटरप्रेन्योर की दृष्टि से देखने मिलेगा;

  • Yes Madam Founder : “1000 करोड़ रुपये थे उनके पास, उन्होंने खर्च किये”
  • शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal): “आपने क्यों नहीं ले लिए सौ दो सौ?”
  • शार्क राधिका गुप्ता (Shark Radhika Gupta) :”I can’t believe कोई आपको फंडिंग नहीं दे रहा !”
  • शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta):”दाल में कुछ काला है!”

Yes Madam के Founder कौन हैं?

Akanksha Vishnoi, Aditya Arya, और Mayank Arya Yes Madam के Founder है।

Conclusion

Yes Madam ने Urban Company Alternative, की तरह बिज़नेस पिच दी है, लेकिन क्या आप में से कोई इसकी सेवाओं के बारे में जानते थे ? इस शार्क टैंक इंडिया के प्रोमो में शुरुवात में यह तो Zomato और Swiggy की तरह Business Competition लग रहे थे, लेकिन अंत में शार्क जज ने जिस तरह सवालों के साथ उनकी बातों पर आशंकाएं प्रस्तुत की है, इस बिज़नेस केटेगरी में कोई बेहतर बिज़नेस उभरके आएगा इसपर समझ नहीं बन पा रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आपको इस सैलून बिज़नेस इंडस्ट्री में आ रहे नए बिज़नेस को देखकर क्या लग रहा है ? इस बिज़नेस निवेश मिलने के बारे में अपने विचार को कमेंट में जरूर बतायें।

Must Read:

Shark Tank India पर Marketing करने आये हो कि बात पर शार्क जज का विवाद!

Hyper Lab Shark Tank India Business Complete Review

Loading poll ...

Leave a Comment