Shark Tank India पर Marketing करने आये हो कि बात पर शार्क जज का विवाद!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Business Startup Shark Tank India पर Marketing करने आये हैं, इसपर कई विवाद होते रहते हैं। १३ फरवरी मंगलवार शार्क टैंक इंडिया टुडे नाइट एपिसोड १७ (February 13 Tuesday Shark Tank India Today Night Episode 17) में आज शार्क ने कई ऐसे शब्द बतानेवाले हैं, जिसमें शार्क टैंक इंडिया के मंच पर बिज़नेस पिचर अपने बिज़नेस एनट्रेपेरेनेउर के सफर में इस मंच पर निवेश के लिए नहीं बल्कि बिज़नेस मार्केटिंग (Business Marketing) के लिए आते हैं।

बिज़नेस पिच में शार्क जज ने जो बातें मार्केटिंग के लिए आज के एपिसोड के प्रोमो के कही हैं, उसे हमनें नीचे प्रस्तुत की हैं।

Marketing या Investment, Shark Tank India पर Latest New Episode में पता चलेगा!

बिज़नेस मार्केटिंग प्लेटफार्म (Business Marketing Platform) की तरह शार्क टैंक इंडिया के मंच को प्रस्तुत किया जा रहा है। १३ फरवरी मंगलवार शार्क टैंक इंडिया टुडे नाइट एपिसोड १७ प्रोमो (February 13 Tuesday Shark Tank India Today Night Episode 17 Promo) बड़ी तेज आवाज़ में शार्क में इन बातों में विविड होते हुए बताया है।

बिज़नेस मार्केटिंग करते हुए बिज़नेस पिचर के साथ बात करते हुए शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thapar) और शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) में इसको लेकर बड़ी आवाज़ में काउंटर करते हुए आज एपिसोड में बताया जायेगा।

बिज़नेस मार्केटिंग के बारे में शार्क टैंक इंडिया लेटेस्ट एपिसोड अपडेट (Business Marketing in Shark Tank India Latest Episode Update) को एनर्जी ड्रिंक बिजनेस वोल्ड, क्विर्ली ज्वैलरी – QuirkSmith और टेक्सटाइल बिजनेस अर्बन स्पेस (Energy Drink Business VOLD, Quirky Jewellery – Quirksmith और Textile Business Urban Space) के साथ बताया गया है।

Marketing Shark Statement के बारे में १३ फरवरी मंगलवार शार्क टैंक इंडिया टुडे नाइट एपिसोड १७ (February 13 Tuesday Shark Tank India Today Night Episode 17) पर शार्क जज बिज़नेस पतीचे में क्या कहेंगे?

  • शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) – “You are looking for a Marketing Platform”
  • शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thapar) -“Don’t say this they are coming only for Marketing”
  • शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta)- “अगर आप मार्केटिंग के लिए भी आ रहे हो क्या बुरा है !”
  • शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) -“मैं कहाँ कह रहा हूँ बुरा है। मैं कह रहा हूँ – मेरे से नहीं हो पायेगा यार।”

Marketing Shark Statement के बारे में आज के एपिसोड में शार्क जज में और एक गरमा गर्मी की बात हो गयी है;

शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) – “its a valuation issue right now”
शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta)- “आप काम कर दोना”
शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) -“il decide that”

Must Read:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शार्क टैंक इंडिया सीजन ३ पर इंटरप्रेन्योर के सैलरी ने सबको चौंका दिया!

अपग्रेड के रोनी स्क्रूवाला द्वारा दी की करियर गाइडेंस बना सकती है आपको बेहतर इंटरप्रेन्योर!

शार्क टैंक इंडिया सीजन ३ में सभी शार्क जज हो गए Emotional!

Conclusion

Marketing Shark Statement के बारे में आज के इस प्रोमो में शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) ने यह भी कहा कि -“il requir 2% equity taking a 5% royalty”, जिसपर शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को बहुत ही आशचर्य होता है।

इन सभी बातों को एनर्जी ड्रिंक बिजनेस वोल्ड, क्विर्ली ज्वैलरी – QuirkSmith और टेक्सटाइल बिजनेस अर्बन स्पेस (Energy Drink Business VOLD, Quirky Jewellery – Quirksmith और Textile Business Urban Space Shark Tank) में से किस बिज़नेस पिच में बताया है, उसके बारे में अपना अनुमान कमेंट जरूर करें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Jio Just Killed Apple’s AirTag With Its ₹1,500 Bluetooth Tracker 6 Signs You’re More Financially Savvy Than the Average American 8 Things Frugal People Always Do When They First Retire 7 Reasons To Quit Your Miscellaneous Spending Now! 7 Bills You Never Have To Pay When You Retire