Google Pay History Delete करके आप Money Transaction Secure कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Digital Money Transaction करते हुए Online History Hack होने की संभावना रहती है। Online सकंस की खबर देख के सभी को अपनी privacy और security concern रहने लगे हैं। लेकिन इस चिंता को Gpay Platform पर जोड़े गए फीचर से सुलझाया जा सकता है।

Data History कहीं ना कहीं cloud storage में इन पेमेंट प्लेटफॉर्म पर ही रहती है। लेकिन यदि यूजर इसे अपने अकाउंट से ही हट दे, इन ट्रैन्सैक्शन को लेकर कोई खतरा ही नहीं रहेगा।

यूजर के तौर पर इस प्रावधान से कई और विचार भी हैं, जिसके कारण उन्हें अपने आर्थिक व्यवहारों को एक अकाउंट से मिटाने की आवश्यकता लग सकती है। लेकिन इस चर्चा को लेकर दोनों पक्षों में बातचीत की जा सकती है।

जानिए How to Delete Your GPay Payment History?

Google Pay Transaction Delete करने के बारे में दो विकल्प दिए दिए गए हैं। हम Android Mobile के साथ Website पर दिए गए अन्य पर्याय के बारे में देखेंगे, जिससे यूजर अपने GPay Account के Monetary History को अपने हिसाब से मिटा सकते हैं।

अबतक Digital Payment Platform आपको कई आर्थिक व्यवहारों को रिकार्ड में मदद करते आए हैं, लेकिन यदि आप अपने हिसाब से समय अनुसार अपडेट करके रखना चाहते हों, तो आप इसमें कुछ व्यवहारों को मिटाना भी चाहेंगे।

Gpay UPI Transaction इतने सारे हो रहे हैं, की यदि आप मासिक और वार्षिक जानकारी निकालकर हिसाब करते हैंम तो आपको कई दिक्कत होने लगती है। इस फीचर से आप सिर्फ जरूरी व्यवहारों को रखकर अन्य जानकारी को मिटा सकते हैं।

अपने Google Pay Transaction को एंड्रॉयड मोबाईल डिवाइस (Android Mobile Device) से मिटाने के लिए | How to delete Google Pay History from Mobile?

  • अपने Google Pay Application को खोलें, और स्क्रीन पे सबसे ऊपर दाहिने तरफ दिखाई दे रही profile image को Tap करें।
  • इसके बाद आपको Data and personalization को Tap करना है और फिर अपने Google account को Tap करना है।
  • यहाँ आपको “Log in to My activity to check your Google Pay transactions” का विकल्प मिलेगा, जहाँ
    आपको अपने आर्थिक व्यवहारों दिखाई देंगे।
  • यदि आपको Gpay Transaction को मिटाना हो, तो आप Delete Transaction को चुनें। आपको इस तरह के चुनाव करने से पहले confirm करने के लिए भिविकल्प दिया जायेगा।

GPay Transaction History में यदि आपको कुछ खास व्यवहार (Selected Transaction)को मिटाना हो, तो इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया करनी होगी

  • GPay History में चुनिंदा व्यवहार को मिटाने आपको पहले myactivity.google.com पर signin करना होगा।
  • यहाँ आपको अपने व्यवहार की जानकारी को ढूंढकर , उसमें Transaction Details में जाकर Next को चुनकर delete पर tap करके उसे मिटाना है।
  • Google Pay transaction Delete करने से केवल आपके Gpay History आपके अकाउंट के लिए मिटाई जायेगी। आपके सामनेवाले यूजर के लिए वह उनके अकाउंट में रहेगी और आपे अकाउंट के लिए Google के पास भी कुछ समय तक रहेगा।

Must Read:

Google में Latest AI-Powered Android Update पर हो रही है चर्चा!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

SBI अपने हिस्सेदारी से Yes Bank Shares को मार्च तक ₹18,420 करोड़ में बेचने की आयोजन में!

Conclusion

Google Pay Transaction History को आप Time Frame के साथ भी चुन सकते हैं। Transaction History में जब आप Delete Option चुनते हैं, तब आपको व्यवहारों में से “Custom Range” का चुनाव करने मिलेगा। इस खास चुनाव के लिए आपको “Last day” और “Last hour” के साथ सभी Transaction को मिटाने का विकल्प भी मिलेगा।

अपने जरूरत के मुताबिक इस Transaction Choose करके उन्हें Delete कर सकते हैं। इस फीचर से यूजर को काउंसे फायदे मिल सकते हैं, इसपर विचार करके हमें कमेन्ट में जरूर बतायें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment