80 Wash – Waterless Washing Machine Shark Tank India Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

80 Wash – Waterless Washing Machine Business के बारे शुरू से ही Shark Tank India Season 3 Promo में बताया गया है। तब से आज के इस 80 Wash Business की बातों को Shark Judge के साथ देखने सभी Technology Lover और Clothes Lover का उत्साह बना है।

क्या है 80 WASH से 80 second में कड़े धोने के लिए Washing Machine की पूरी बात? इस बारे में इस पोस्ट से समझने का प्रयास करेंगे।

80 Wash Business Vision

80 Wash Business Vision है कि वह No Water और No Detergent के लिए अपने New Tech Washing Machine को Sustainability के साथ Laundry Services Transform करें।

80 Wash Waterless Washing Machine Shark Tank India
80 Wash Waterless Washing Machine Shark Tank India

80 Wash Founder

  • रूबल गुप्ता (Rouble Gupta)
  • नितिन कुमार सलूजा (Nitin Kumar Saluja)
  • वरिंदर सिंह (Varinder Singh)

80 Wash Business कि शुरुवात Chitkara University’s incubation centre से हुई थी। रूबल गुप्ता (Rouble Gupta) Computer Science में Btech कर रहे थे और वे Chitkara University Research and Innovation Network (CURIN) के Associate Director, नितिन कुमार सलूजा (Nitin Kumar Saluja) और Aautosync Innovations के Project Manager वरिंदर सिंह (Varinder Singh) से मिले। नितिन कुमार सलूजा (Nitin Kumar Saluja) और वरिंदर सिंह (Varinder Singh) कई Startup Project में साथ काम कर चुके हैं।

रूबल गुप्ता (Rouble Gupta) से मिलने के बाद Trio Team बनकर कई काम करते थे।

80 Wash Waterless Washing Machine Shark Tank India
80 Wash Waterless Washing Machine Shark Tank India

80 Wash Founders ने पहले Instant Sterilisation Machine को UV Rays Technology के साथ हॉस्पिटल के लिए बनाया था। अपनी Technology Strategy को लेकर उन्होंने Expert Researcher से बात करके एक Technology and Innovation Driven Machine for Fabrics के लिए सुझाव मिला था।

कई Strategy Research में उन्हें पता चला की Market में Automated और Quick Business Solution की जरूरत है। इसपर रिसर्च करते हुए, उन्हें अन्य Washing Machine में Input से बेहतर Environment Friendly Option बनाने काम किया।

About 80 Wash – Waterless Washing Machine

80 Wash – Waterless Washing Machine असल में ISP steam technology पर चलता है। इससे dry steam और non-ionising rays की मदद से केवल आधे कप पानी और बिना डिटर्जेंट के कपड़े धो सकते हैं। इतना ही नहीं 80 Wash सिर्फ 80 seconds में कपड़े साफ़ कर सकता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उन्होंने इंटरनेट मीडिया के पास यह भी बताया है कि 80 Wash का मकसद है, वह metal components और PPE kits के समाधान में अपने Pilot Trials के बाद दावे के साथ 80 Wash Washing Machine को प्रस्तुत कर सके।

80 Wash एक Innovative Waterless Washing Machine के लिए Laundry Option बना रहा है। इस प्रयोग ने No Detergent और No Water Use पर जरूर बात की है, इसमें कुछ बातों पर अभी भी Consumer Utility बनाने दिक्क्त है।

80 Wash Single cycle of 80 seconds केवल 7 से 8 किलो वजन के साथ 5 कपड़पन को धो सकता है। और गहरे दाग के लिए 4 से 5 तक 80 Wash cycles चलानी पड़ सकती है। जबकि आम Washing Machine Average देखें तो 70 से 80 किलो वजन के साथ 50 कपड़े को धो सकते हैं।

80 Wash – Waterless Washing Machine पर Shark Judges का Investment Guidance

80 Wash – Waterless Washing Machine के Shark Tank India Episode में Technology Lover शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal), नए शार्क जज अज़हर इक़बाल (New Shark Judge Azhar Iqubal), शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) और शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) यह 5 शार्क मौजूद हैं।

80 Wash – Waterless Washing Machine पर Shark Judges को Demo देखकर काफी हैरानी हुई थी। उन्होंने जिस तरह के दावे किये उसमें की दिक्क्तें भी थी।

इस बारे में बादमें बातें बाहर आ रही थी । नए शार्क जज अज़हर इक़बाल (New Shark Judge Azhar Iqubal) का मानना था कि अगर वह इस रिसर्च पर आगे बढ़ते रहे तो यह बहुत ही Revolutionary Idea है, लेकिन Demo Product और उनकी बातचीत दोनों पर ही अभी फिलहाल कोई विश्वास नहीं बैठ रहा था, इसलिए उन्होंने निवेश नहीं किया।

80 Wash की ISP Technology को शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) ने बताया कि चाहे जो कहलो, है तो बस पानी उबालने की मशीन । उनके हिसाब से यह Zero Demo, Zero Innovation, Zero Technology और Zero Invention वाली बिज़नेस पिच थी।

शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने भी कहा कि 60 मिनट की Washing Machine Process है या कोई पानी में भिगोके रखनेवाली प्रक्रिया के सामने जो Business Pitcher बात बता रहे हैं, यह सफाई किसी भी तरह संभव नहीं दिख रही थी।

80 Wash – Waterless Washing Machine को आम इस्तेमाल के लिए नहीं ले सकते और Salon, Hospital और Hotel में इसको लेके जाने की बात है, वह भी Sterlization, Bleaching और Add -on Washing Process के रूप में ही काम में आ सकता है।

और इस Industrial Use Market में तो बहुत दिक्क्त है, इसलिए वे इसमें बिलकुल भी जुड़ना नहीं चाहते। शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) ने Business Pitcher की टेक्नोलॉजी पर कोशिश की ओर बताया कि उन्होंने अधिक बता दिया और उनका Product Developmnt Stage है, जिसे वो Ready Product की तरह प्रस्तुत कर रहे हैं, इसलिए दिक्क्त आ रही है।

80 Wash – Waterless Washing Machine Business Statistics

  • अभीतक सिर्फ 40 Machine को 80 Wash ने बेचा है, जो Salons,Hospital और Hotel clients हैं।
  • उन्होंने इस 80 Wash – Waterless Washing Machine को ₹25 हजार + Tax के दाम पर बेचा है। और उन्हें इसे बनाने के लिए ₹19,500 की मेकिंग कॉस्ट लगती है ।
  • उनका 7 Kg वाला 80 Wash – Waterless Washing Machine ₹55 हजार में आता है और Average Selling Price अभी ₹40 हजार तक है।
  • 5 वर्ष रसेअर्च करने के बाद उन्होंने अपना 80 Wash – Waterless Washing Machine को बेचा था।
80 Wash Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 4
80 Wash Shark Tank India Episode Air Date25 January 2024
80 Wash Founder’s Nameरूबल गुप्ता (Rouble Gupta), नितिन कुमार सलूजा (Nitin Kumar Saluja), वरिंदर सिंह (Varinder Singh)
80 Wash Ask in Shark Tank India₹1 Crores For 2.5% Equity
80 Wash Deal in Shark Tank IndiaNo Deal
80 Wash Investors From Shark Tank IndiaNo Deal
80 Wash Official Website80 Wash
80 Wash Review80 Wash Review
80 Wash Company Valuation₹40 करोड़

Must Read:

UR Turms Intelligent Apparel Shark Tank India Business Complete Review

Blix Queaky Shark Tank India Complete Review

Homversity Shark Tank India Complete Review

Conclusion

80 Wash – Waterless Washing Machine Business को Shark Tank India पर देखकर कई Technology Aspirants को इसके विकास में दिलचस्पी बनी होगी। लेकिन Shark Judge के Business Review के साथ अगर इसे Business Perspective देखें तो कई सुधार करने के विषय सामने आये हैं।

एक Startup कितने Stages पर Expert Guidance के लिए अटक सकता है और Entrepreneur को कैसे Business Solution Develop करने म्हणत करनी पड़ती है, उसके बारे में आसान भाषा में चर्चा जारी रखेंगे।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Mamaearth Parent Honasa Consumer Shares में गिरावट! Tata Motors Shares Fall Below ₹1,000: Key Analyst Insights Devara Part-1 Trailer: Mixed Reactions From Fans All Updates: PN Gadgil Jewellers IPO Opens Today What Are The Satellite Features of The New iPhone 16?