DChica Teens Products Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Teenage Product के साथ DChica ने Shark Tank India पर आज के युवाओं के लिए नवीन रंग और डिज़ाइन के साथ उपयोगिता दिलाने के लिए बिज़नेस बनाया है। आजकल युवा को Quirk Style करते हुए कई नए प्रकार के डिज़ाइन और प्रोडक्ट की जरूरत होती है।

इसके अलावा तकनीक और मटेरियल में नए आविष्कारों के साथ बिज़नेस ग्राहक की विविध जरूरत के लिए नए विचार से प्रोडक्ट बनाने के प्रयास जोड़ते हैं। इस ही विचार पर बने हुए बिज़नेस की पटिचिंग से सारे मुख्य पॉइंट्स आज इस पोस्ट में समझने का प्रयास करेंगे।

DChica Vision

Shark Tank India पर आये हुए DChica Vision है की वह युवा ऑडियंस के लिए ख़ास प्रोडक्ट प्रस्तुत करें। इसमें भी वे Teenage वाली उम्र के लिए एक अनोखी विचार धरा के साथ सभी प्रोडक्ट को बनाते हैं।

DChica Shark Tank India
DChica Shark Tank India

DChica Founders

DChica Founder – ऋचा कपिला और वाणी चुघ (Richa Kapila and Vani Chugh)

वाणी चुघ (Vani Chugh) लेडी श्री राम कॉलेज(Lady Sri Ram College) जर्नलिज्म में बैचलर डिग्री (Bachelor’s Degree) ले चुकी है और उन्होंने TV Today, IBN7 और Star News में काम किया है और वह DChica से पहले वाणी ऑनलाइन मीडिया (Vani Online Media) की फाउंडर भी रह चुकी है, जिसमें वह कंटेंट मार्केटिंग कंसलटेंट (Content Marketing Consultant) के तौर पर काम करती थी।

ऋचा कपिला(Richa Kapila) ने पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन (Pearl Academy of Fashion) से बैचलर ऑफ आर्ट्स (Bachelor of Arts) की पढ़ाई की है। उन्हें रिटेल मैनेजमेंट (Retail Management) का अनुभव है और वह नेशनल और इंटरनेशनल मिलाकर 5 कंपनी में इंटर्नशिप भी कर चुकी है।

इस अनुभव के साथ वह DChica में को फाउंडर होने के साथ साथ क्रिएटिव डायरेक्टर (Creative Director) की भूमिका भी संभालती हैं।

DChica Shark Tank India
DChica Shark Tank India

About DChica Stylish and Quirky Teens Products

DChica Stylish and Quirky Teens Products ने Shark Tank India पर Teenage की अनोखे चॉइस को ख़ास महत्व देते हुए, उनके युवावस्था को सेलिब्रेट करने और उनके लिए सुविधा और फैशन के अपने समाधान करने के लिए अपने ख़ास प्रोडक्ट रेंज को प्रस्तुत किया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उन्होंने अपने प्रोडक्ट को शार्क को प्रस्तुत कर अपने अनोखे विज़न पर बन रहे उत्पादों के लिए विश्वास जीता। इस बिज़नेस द्वारा वे टीन्स के लिए ब्रा (Bra for Teens), युवा महिलाओं के लिए ब्रा (Bra for Young Women), रियड पैंटी और पीरियड केयर (Period Panties and Period Care), स्पोर्ट्स बॉटम (Sports Bottom), थ्री फोर्थ पैंट (Three Forth Pant), लेग्गिंग्स (Leggings) और हेम पैंट (Hem Pants) इत्यादि जैसे उपयोगिता देने रोजमर्रा के प्रोडक्ट के साथ ख़ास सुविधा प्रदना करने के लिए भी समाधान प्रस्तुत किये हैं।

DChica Shark Tank India
DChica Shark Tank India

DChica Business पर Shark Judges का Investment Guidance

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को DChica Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

DChica Business के नाम को लेकर शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को मज़ा नहीं आ रहा था, ऐसे उन्होंने बताया। लेकिन फाउंडर्स ने अपने अनुभव से बताया कि उनके टारगेट ऑडियंस को समझकर उन्होने पाया है कि लोग इसको स्वीकार कर रहे हैं और वे ऐसे ही पेशकश के साथ अपने लिए बोल्ड और ख़ास Quirky Product Range के इच्छुक होते हैं।

DChica Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 22
DChica Shark Tank India Episode Air Date20 February 2024
DChica Founder’s Nameऋचा कपिला और वाणी चुघ (Richa Kapila and Vani Chugh)
DChica Ask in Shark Tank India80 Lakhs For 1% Equity
DChica Deal in Shark Tank India80 Lakhs For 2% Equity + 1% Royalty @80 Lakhs
DChica Investors From Shark Tank IndiaNamita, Vineeta
DChica Official WebsiteDChica
DChica ReviewDChica Review
DChica Company Valuation40 Crores

Must Read:

House Of Beauty India Shark Tank India Business Complete Review

गुजरात के एक Eye Wear Startup Founder और Lenskart Founder Peyush Bansal का आमना सामना!

शार्क टैंक इंडिया पर कविताओं भरी बिज़नेस पिच में सभी को मिला Hindi Scripted Jewellery का तोफा!

Conclusion

DChica Business को Shark Tank India Review के तौर पर देखते हुए, सभी Quirky Business जैसे Quirk Smith और The Quirky Naari के बारे में भी केस स्टडी देखनी चाहिए।

हालांकि इन सभी बिज़नेस में हमनें देखा कि यह प्रोडक्ट थोड़े Niche हो जाते हैं और Scale Of Business दिलाने के लिए इसमें काफी कठिन हो जाता है। आये दिन Quick Style Options दिख जाते हैं, लेकिन उसको बनाये रखने बिज़नेस को कई दृष्टिकोण से एक Entrepreneur की भूमिका को निभानी पड़ती है।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment