House Of Beauty India Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हाउस ऑफ ब्यूटी इंडिया बिज़नेस (House Of Beauty India Business) को प्रस्तुत करने Shark Tank India Stage पर प्रोमो वीडियो में शार्क नमिता के साथ भारी सवाल जवाबों को बताया गया है।

उन्होंने इकलौते और ख़ास सामग्री प्रदान करनेवाले बिज़नेस प्रोडक्ट की बात की है और उस ही को लेकर शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar) उनके Product Differentiator को समझने का प्रयास कर रही हैं। सारी बातचीत में Business Investment पर आज के एपिसोड के अनुसार संक्षिप्त में प्रस्तुत करने की कोशिश करेंगे।

House Of Beauty India Vision

हाउस ऑफ ब्यूटी इंडिया विजन (House Of Beauty India Vision) है – कि ब्यूटी में खासकर Face Beauty Care के लिए अपनी गहरी समझ से प्रोडक्ट्स प्रदान करें।

House Of Beauty India Shark Tank India
House Of Beauty India Shark Tank India

House Of Beauty India Founders

House Of Beauty India Founder – विभूति वोहरा अरोरा (Vibhuti Vohra Arora)

विभूति वोहरा अरोरा (Vibhuti Vohra Arora) एक Face Yogi है और शार्क टैंक इंडिया के मंच खुद ही बिज़नेस की Differentiator हैं ऐसे वह बताती हैं।

उन्होंने एल एस रहेजा कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स (L S Raheja College of Arts and Commerce) से ग्रेजुएशन किया है और आयुष मंत्रालय (Ministry of Ayush) से Face Yoga & Yoga, Yoga Teacher Training, और Yoga Therapy पर पढाई की है।

लिवरपूल जॉन मूरेस विश्वविद्यालय (Liverpool John Moores University) से उन्होंने मास्टर्स भी किया है।

हाउस ऑफ ब्यूटी इंडिया प्रोडक्ट (House Of Beauty India Product) के साथ फेस योगा स्कूल इंडिया बाय हाउस ऑफ ब्यूटी ( Face Yoga School India by House of Beauty) भी चलाती हैं । और वह एक और बिज़नेस Red Door Luxury भी संचालित करती हैं।

House Of Beauty India Shark Tank India
House Of Beauty India Shark Tank India

About House Of Beauty India

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हाउस ऑफ ब्यूटी इंडिया प्रोडक्ट (House Of Beauty India Product) को BeautyPrenuer और Face Yogi विभूति वोहरा अरोरा (Vibhuti Vohra Arora) बनाती है। इन प्रोडक्ट में फाउंडर की कुशलताओं के साथ उनके अनुभव को जोड़ते हुए नवीन और अनोखी सामग्री के साथ समाधान बनाये गए हैं।

उनके मुख्य बिज़नेस सलूशन रेवोलुशनरी स्किनकेयर (Revolutionary SkinCare), फेसयोगा (FaceYoga) और स्किनटेक(SkinTech) के लिए बनाएं जाते हैं। उन्होंने स्कीन विटामिन (Skin Vitamin) को ख़ास पोषण दिलाने के लिए प्रस्तुत भी किये हैं। हालांकि उनके वेबसाइट पर हेयर केयर (Hair Care) और बॉडी केयर (Body Care) के प्रोडक्ट भी प्रस्तुत किये हैं, जो वे पर्सनल केयर के रेंज के लिए प्रस्तुत करते हैं।

House Of Beauty India Shark Tank India
House Of Beauty India Shark Tank India

House Of Beauty India Business पर Shark Judges का Investment Guidance

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को House Of Beauty India Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

हाउस ऑफ ब्यूटी इंडिया प्रोडक्ट (House Of Beauty India Product) पर जब शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar) ने Differentiator पुछा तो फाउंडर बताया कि वह खुद ही Business Differentiator हैं।

इसपर शार्क नमिता ने बताया कि व्यक्ति Business Differentiator नहीं हो सकता है। फाउंडर ने अपनी कुशलता से प्रोडक्ट में जोड़े गए अनोखे सलूशन को समझाया और कहा कि उनके प्रोडक्ट को उन्होंने अपने अनुभव के साथ अनोखे सलूशन प्रदान करने के लिए काम किया है।

House Of Beauty India Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 22
House Of Beauty India Shark Tank India Episode Air Date20 February 2024
House Of Beauty India Founder’s Nameविभूति वोहरा अरोरा (Vibhuti Vohra Arora)
House Of Beauty India Ask in Shark Tank India1.5 Crores for 5% Equity
House Of Beauty India Deal in Shark Tank IndiaNo Deal
House Of Beauty India Investors From Shark Tank IndiaNo Deal
House Of Beauty India Official WebsiteHouse Of Beauty India
House Of Beauty India ReviewHouse Of Beauty India Review
House Of Beauty India Company Valuation30 Crores

Must Read:

गुजरात के एक Eye Wear Startup Founder और Lenskart Founder Peyush Bansal का आमना सामना!

Millet Amma Shark Tank India Business Complete Review

शार्क टैंक इंडिया पर कविताओं भरी बिज़नेस पिच में सभी को मिला Hindi Scripted Jewellery का तोफा!

Conclusion

हाउस ऑफ ब्यूटी इंडिया बिज़नेस (House Of Beauty India Business) जैसे कई पर्सनल केयर सलूशन को Shark Tank India में प्रस्तुत किया गया है। हालांकि हर किसीने अपनी खासियत भी प्रस्तुत कि है।

हम चाहते हैं कि सभी पोस्ट को रिव्यु करते हुए, हर बिज़नेस केस स्टडी और रिव्यु से इंटरप्रेन्योर के साथ बिज़नेस का सफर भी समझने के लिए सभी लोग अपना प्रयास बनाये। इतने सारे सेल्फ केयर प्रोडक्ट में कितने बिज़नेस आपको सफल लगते हैं, इसपर अपने कमेंट जरूर करें और आसान भाषा में सिखने के लिए शामिल होकर, इंटरप्रेन्योर के सफर को रोचक बनायें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment