Family Business Challenges की बातचीत में खासकर Shark Tank India Episodes में Business Investment के लिए निर्णय पर प्रभाव देखा है। एपिसोड 3 की Ask The Shark श्रृंखला में Sugar Cosmetic Founder Vineeta Singh से इस तरह के चैलेंज के कारण को पुछा गया था।
इस बातचीत में शार्क जज ने बहुत ही आसान भाषा में Startup Entrepreneur को निवेश के इस महत्वपूर्ण विषय को समझने में मदद की है। शार्क विनीता ने अपने व्यक्तिगत अनुभव के बारे में बताकर इंटरप्रेन्योर को प्रैक्टिकल विचार देने का प्रयास किया है।
Family Business Challenges पर व्यावसायिक दृष्टि से Sugar Cosmetic Founder Vineeta Singh की पूरी बात
Family Business Challenges के लिए Shark Tank India Season 3 में ऑडियंस से Nehal Athani from Belgaum का सवाल पुछा गया था। Ask The Shark Episode 3 के बाद Shark Vineeta Singh से इस सवाल को Rahul Dua ने ऑडियंस की तरफ से प्रस्तुत किया -“Mam मैं अपने Family के साथ Hardware Business में हूँ, जो की मैं और मेरा Cousin भाई चलाते हैं।
साथ में तो मुझे ये पूछना था इन्वेस्टर्स अक्सर Family Businesses को लेकर इतने Skeptical क्यों होते हैं? (I am part of my Family’s Hardware Business which is run by me and my cousin brother. I wanted to ask, why are investors generally skeptical of family Businesses?)
Family Business Challenges पर अपने अनुभव के साथ Shark Vineeta Singh ने बताया कि – “So Nehal very good question and मैंने खुद अपना बिज़नेस जो है, अपने Husband के साथ स्टार्ट किया था।
हमें खुद more than 100 Venture Capital से rejection मिले थे and one of the reason was husband wife team को इतना नहीं Value किया जाता है, जितना बाकी Cofounders pairing को Value किया जाता है। and I think सबसे ज्यादा doubt जो आता है।
Investors के दिमाग में वो यह होता है कि Family Business वाले लोग अपना Control Power Decision-making का और Smart लोगों को दे पायेंगे की नहीं ?
Because Business is 90 percent execution and execution is 100 percent Team, तो I think हमें अपनी Journey में Demonstrate करना पड़ा कि हम Smart लोगों को बाहर से ला सकते हैं Team बना सकते हैं। फिर ही हमें Capital मिला था, which is harder but it is not impossible !”
Must Read:
Business Numbers याद रखने Shark Vineeta ने क्यों बादाम और अखरोट खाने की बात कही!
Zomato Founder Deepinder Goyal ने बताया Aggregator Business बनाने का राज़!
Agritech Startup Otipy ने ONDC Network में जुड़कर विस्तार करने की आयोजन की!
Conclusion
Vineeta Singh ने Family Business Challenges पर अपने अनुभव की बातचीत बताकर, इन्वेस्टर्स के दृष्टिकोण से कारण भी बताएं हैं। इस सीख को बहुत ही Practical और Real बातों के साथ बताकर Business Entrepreneur को अपने निर्णय लेने में स्पष्टता रखने की पूरी कोशिश की गयी है।
हालांकि Family Business होने के अपने फायदे भी हैं। हम चाहते हैं, Investors से पैसे लेने की इस समस्या के अलावा Family Business के फायदों को Business Names और Brand Name बताकर कमेंट करें। इस बातचीत से Startup Businesses को अपने निर्णय लेने मदद हो, इसलिए प्रतिक्रिया जरूर करें।