Business Numbers याद रखने Shark Vineeta ने क्यों बादाम और अखरोट खाने की बात कही!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Vineeta को Shark Tank India पर लिखते नहीं देखने के वजह से Ask The Shark में उन्हें उदयपुर ले योगेश जैन(Yogesh Jain) ने जब अपने सवाल में कौनसे बादाम खाने के रहस्य कि बातचीत करने चाही।

Shark Tank India Episode 49 के बाद जो मनपसंद शार्क जज से सवाल पुछा जाता है, उसमें शार्क ने अपनी बात को बहुत ही सरलता से बताई और बिज़नेस के लिए याद करने के महत्व को भी बताया। बिज़नेस के लिए बातों को ध्यान रखने सबको लिखना भी चाहिए और बादाम खाने और अखरोट खाने से दिमाग तेज करने के सेहत के उपाय करना भी अच्छा है।

बादाम और अखरोट खाने के नुस्खे के साथ Shark Vineeta ने Business Numbers याद रखने का महत्व समझाया।

Shark Vineeta से योगेश जैन(Yogesh Jain) ने अपने business related doubt और business related sawaal को अपने favourite shark से पुछा कि -“मेम आपको कभी शो पे लिखते हुए नहीं देखा। आपको इतना सब याद कैसे रहता है।

कौन से बादाम खाते हो आप?(I have never seen you write on the show. How do you still remember everything?)” इस ही सवाल के जवाब में विनीता ने अपने नंबर याद रख पाने की क्षमता के बारे में बात बताई और सवाल के हल्के फुल्के मूड में ही जवाब भी दिया।

Shark Vineeta ने Business Numbers याद रखने की क्षमता और महत्व के लिए बताया कि – “Actually, मुझे नाम नहीं याद रहते हैं, लोगो के पर मुझे numbers सारे याद रहते हैं । and सालों साल तक याद रहते हैं। and I think growing up numbers मैंने काफी focus किया था।

मैं maths में काफी अच्छी थी और मुझे लगता है – हर Founder Team में एक ऐसा इंसान होना चाहिए, जिसको अपने numbers बहुत अच्छी तरह से पता है। Because काफी बार यहाँ पे पिचेर्स आते हैं, जो काफी clueless होते हैं। अपने खुदके बिज़नेस के नंबर्स के बारे में वो एक काफी turn off होता है एक बिज़नेस के लिए।”

Shark Vineeta ने Business Numbers याद करने के सवाल में ही अपना हल्के फुल्के मूड में यह भी कहा कि – “So I think बादाम से फायदा हो तो बादाम खाइये, कुछ लोग बोलते हैं, जो अखरोट होता है,वो दिमाग की तरह दिखता है,तो अखरोट से भी दिमाग ठीक होता है, तो वो खाईये। क्योंकि बिज़नेस के नंबर्स बहुत इम्पोर्टेन्ट है।”

उन्होंने अपना उदहारण भी दिया – “मैं खुद अब लिखना थोड़ा start कर रही हूँ। क्योंकि मैं नाम भूल जाती हूँ। तो मैं नाम लिखना start कर रही हूँ। उससे इसमें कोई extra spike नहीं हैं। पर नंबर्स का थोड़ा ज़्यादा obsession है!”

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Must Read:

Zomato Founder Deepinder Goyal ने बताया Aggregator Business बनाने का राज़!

Agritech Startup Otipy ने ONDC Network में जुड़कर विस्तार करने की आयोजन की!

Levis को Eco Fibre Supply करनेवाली यह दुनिया में Top 3 Company है!

Conclusion

Business Numbers याद रखने Shark Vineeta ने जो बातें कही है, उससे स्पष्ट है कि हर बिज़नेस के लिए ऐसे जूनून से आकड़ों के सतर्क व्यक्ति होना चाहिए। इन आकड़ो की समझ के साथ बिज़नेस के निर्णय लेने में मदद मिलती है।

हमनें शार्क टैंक इंडिया सीजन ३ में भी देखा है कि बेहतरीन काम के साथ आनेवाले पिचेर्स को नंबर्स की समझ काम होने से वह पैसों की कमी से गुज़रते हैं और उनके Business Cycle अटक जाता है। इसलिए सभी बातों से सीख लेकर इंटरप्रेन्योर को हर दिन अपने अनिवार्य आकड़ों पर देख रेख जरूर रखनी चाहिए।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment