Zomato Founder Deepinder Goyal ने बताया Aggregator Business बनाने का राज़!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Zomato Founder Deepinder Goyal ने जिस तरह से अपने बिज़नेस में Zomato Live और Zomaland जैसे India’s Greatest Food Carnival को अपने बिज़नेस में जोड़ा है, उससे कई लोगों को इस तरह के बिज़नेस में आगे आने दिलचस्पी बन रही है।

खासकर जब से इसमें प्रॉफिट बनाने के बारे में बिज़नेस केस स्टडी पर युवा पढ़ते हैं, तो उन्हें Aggregator Business Model पर काम करने काफी ख़याल आते हैं। उसके बाद उनके हर प्रयास को अमल करने से पहले इसपर सूझ बुझ बनानी भी आवश्यक है।

Aggregator Business शुरू करने के लिए Zomato Founder Deepinder Goyal ने क्या बताया।

Zomato Founder Deepinder Goyal को Host Rahul Dua ने Shark Tank India Season 3 के Episode 2 के Ask The Shark में आमंत्रित करते हुए बताया – “Enterprising Shark and A Man of Few Words”।

और लोगों को उनके दिमाग में चलती बातों को जान्ने कि इच्छा व्यक्त करते हुए, इस श्रृंखला में पुणे से सना (Sana, Pune) का सवाल पुछा -“नमस्ते Deepinder Ji,मैं सना हूँ, पुणे से। अक्सर लोग कहते हैं कि Aggregator Business में पैसे कमाना मुश्किल है, Why is that ?” (People often say that it is difficult to make money in Aggregator Businesses,Why is that?)

Zomato Founder Deepinder Goyal ने जवाब में बताया कि -“Aggregator Business में पैसे कमाना मुश्किल इसलिए है,क्योंकि पैसा बनाना काफी देर में आता है। 10 -15 साल लगते हैं, उसके बाद पैसा बनना शुरू होता है। पर जब पैसा बनना शुरू हो जाता है,तो काफी पैसा बनता है, तो आपके लिए Staying Power चाहिए।

उतने देर के लिए investment करते रहो, काफी देर के लिए, लम्बी देर के लिए, इसलिए लोग कहते हैं, पैसा बनाना मुश्किल है।”

Zomato Founder Deepinder Goyal की इस सीख पर Rahul Dua ने बताया कि – “मतलब ये Perseverence, Patience और Persistence वाला game है। It’s not overnight success wala game।

जिसपर शार्क दीपिंदर गोयल (Shark Deepinder Goyal) ने बताया -“Correct और मुझे लगता है, जो Businesses में पैसा बना आसान होता है। उन बिज़नेसेस में ज़्यादा पैसा बनाना मुश्किल होता है। “

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Zomato Founder Deepinder Goyal की इस सीख पर Rahul Dua ने बखूबी जोड़ा कि -“वो लम्बी रेस के घोड़े नहीं होते हैं! alot of people enter that business” , जिसपर दीपिंदर ने भी कहा कि -“Competition बहुत आ जाता है उसमें !”

और सारी बातचीत से Aggregator Business Model का चुनाव कर Entrepreneur को तैयारी करने और आगे बढ़ने के लिए एक नया दृष्टिकोण देगा । हम सब बड़े आकड़ों से प्रभावित हो जाते हैं, लेकिन उसकी पूरी मेहनत के बारे में Business Entrepreneur को ही पता होता है।

Must Read:

Agritech Startup Otipy ने ONDC Network में जुड़कर विस्तार करने की आयोजन की!

Levis को Eco Fibre Supply करनेवाली यह दुनिया में Top 3 Company है!

Non Biodegradable Fabric के सामने आये हुए Eco Fibre का कितना प्रभाव है!

Conclusion

Zomato Founder Deepinder Goyal ने जो Aggregator Business Model पर बात कही है, उसके बारे में समझने बाकी सभी ऐसे बिज़नेस की सूचि बनाये और परखने का प्रयास करें।

आप Business Entrepreneur की शुरुवात से लेकर कंपनी के विस्तार में बनते मुनाफों को समझने का प्रयास करें। इसके साथ साथ असफल Aggregator Business Model की सूचि भी बनाये और कारन भी जान्ने का प्रेस करें । इससे आप अपने Entrepreneurship के सफर के चुनाव के लिए स्पष्टता हासिल कर पायेंगे।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment