Shark Tank India: Funngro Teenlancer Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Funngro Business का Tagline है – Connecting Smart Teenagers with Smart Companies और वे इस ही युवा के बारे में बातचीत करने फाउंडर प्रोमो में बता रहे हैं कि – Funngro एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ 14 से 20 वर्ष के टीनेजर को मौका मिलता है, Earning Opportunity का और शार्क्स के दो दृष्टिकोण से कमैंट्स आते हैं।

Shark Tank India: Funngro Teenlancer Complete Review
Shark Tank India: Funngro Teenlancer Complete Review

शार्क अमन बताते हैं कि उन्हें इस देश के युवा पर पूरा भरोसा है, लेकिन वे छाते हैं यह युवा अभी learn करें और Earn न करें। शार्क नमिता ने बताया कि वह इस बारे में एकदम विपरीत सोचती हैं और उन्हें लगता है कि आज के Teenagers hain – they are ready for this और ऐसे मंच के लिए प्रोत्साहित करती हैं। बिज़नेस कि पूरी जानकारी इस पोस्ट के साथ चर्चा करेंगे।

Funngro Business Vision

Funngro Business Vision है कि वह Teenage वाले युवाओं को सक्षम बनायें और कंपनी के साथ काम करने का अनुभव लें, जिससे असली कामकाज में कंपनी को नयी कुशलताएं मिले और युवा को कामकाज समझने के साथ कमाने का व्यवहार भी देखने मिले।

Funngro Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 2, Week 9 Episode 43
Funngro Shark Tank India Episode Air Date1 March 2023
Funngro Founder Nameपायल जैन और अनिक जैन (Payal Jain and Anik Jain)
Funngro Ask In Shark Tank India ₹50 लाख फॉर 1.25% इक्विटी
Funngro Deal In Shark Tank India ₹50 लाख फॉर 4.16% इक्विटी
Funngro Company Valuation₹12 करोड़
Funngro Investor NameAmit Jain, Namita Thapar
Funngro Official WebsiteFunngro Website
Shark Tank India: Funngro Teenlancer Complete Review
Shark Tank India: Funngro Teenlancer Complete Review

Funngro Business Founders

पायल जैन, अनिक जैन और विया जैन (Payal Jain, Anik Jain and Vea Jain)

Shark Tank India: Funngro Teenlancer Complete Review
Shark Tank India: Funngro Teenlancer Complete Review

About Funngro Business

Shark Tank India Season 2 Funngro Business स्मार्ट कंपनियों और स्मार्ट टीनएजर्स के बीच कनेक्शन बनाकर दोनों की चुनौती को हल करता है। फंग्रो शिक्षकों, तकनीकी उत्साही, इंजीनियरों, वित्त विशेषज्ञों द्वारा बनाया गया है। Teenagers कंपनियों के साथ परियोजनाओं पर काम करके अनुभवात्मक शिक्षा प्राप्त करते हैं। फंग्रो इन नव युवाओं को 18 से पहले स्वतंत्रता का अनुभव कराना चाहते हैं, जिससे वह सच्च में 18 वर्ष के साथ जवाबदर नागरिक बन सकें।

Shark Tank India: Funngro Teenlancer Complete Review
Shark Tank India: Funngro Teenlancer Complete Review

Funngro Business Features

  • युवा फ्रीलांसर्स को मौका देते हैं जिसे वे Teenlance बुलाते हैं।
  • वे Content Creation, Social Media Marketing, Research और App Testing जैसे Skillset Jobs, Digital Projects में शामिल करते हैं।
  • वे युवाओं और कंपनी को New Digital Workspace and Recruitment करवाने अन्य गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करते हैं।

Funngro Business Statistics

  • 2021 में Funngro Business की शुरुवात की गयी थी।
  • आकड़ों के आंकलन से यह पत्ता किया गया है कि 20 करोड़ Teenagers को कंपनी का अनुभव लेना है और 4 करोड़ से अधिक कंपनी को ऐसे स्मार्ट और नवयुग के टैलेंट की जरूरत है।
  • Funngro Business ने 500 से अधिक कंपनी के साथ नेटवर्क बनाएं हैं।
  • वे आज के ज़माने की 12 Skill Category पर काम करते हैं।
  • अबतक उन्होंने 2,50,000 से अधिक Teenlancers को जोड़कर काम किया है।
  • उन्होंने 100 से अधिक Live projects पर Skillsets को ऑनबोर्ड कराया है।
  • Funngro के 40 हजार से अधिक यूजर हैं।
  • 170 से अधिक रेगोस्तेरेद कंपनी के साथ उन्होंने ने जॉब के नेटवर्क बनायें हैं।
  • वे 3 प्रकार की कंपनी को शामिल कर चुके हैं;
    डिजिटल मार्केटिंग
    एडटेक एंड गेमिंग
    बिज़नेस तो कंस्यूमर B2C
  • वे 10% कमीशन प्रति प्रोजेक्ट रख रहे हैं।
  • उन्होंने 90 प्रोजेक्ट्स अबतक कम्पलीट किया है और एवरेज प्रोजेक्ट वैल्यू ₹2000 है। शुरू में यह वैल्यू ₹1000 था।

Shark Tank India Season 2 Funngro Business Deal

Shark Amit & Shark Namita’s Offer

₹25 लाख फॉर 10% इक्विटी & ₹25 लाख फॉर डेब्ट, वैल्यूएशन – ₹2.5 करोड़

अभी आय के हिंसा बशरकस ने पहला ऑफर बहुत काम किया। लेकिन बिज़नेस पिचर ने उनके कनवर्टिबल नोट के लिए जो वैल्यूएशन रेंज रखी है उसके मुकाबले बहुत कम है और इसपर फाउंडर्स ने प्रस्ताव किया। शार्क्स ने उनकी न्यूनतम वैल्यूएशन ₹12 करोड़ के हिसाब से नया ऑफर प्रस्तुत किया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Amit & Shark Namita’s Revised Offer

₹50 लाख फॉर 4.16% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹12 करोड़

बिज़नेस पिचर इस नए ऑफर ₹50 लाख फॉर 4.16% इक्विटी पर डील फाइनल की है।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 Funngro Business के माध्यम से ग्लोबल बातों के बारे में अपना मंतव्य जरूर जोड़ें। अन्य देशों में युवा Teenage से ही आत्मनिर्भर हो जाते हैं। भारत देश युवा जनसँख्या में आगे है, लेकिन फिर भी हम कही न कही पीछे रह जाते हैं। इस बिज़नेस ने Connecting Smart Teenagers with Smart Companies के वातावरण के लिए सार्वत्रिक प्रवर्त्तन के लिए भी चुनौती स्वीकार की है।

सबसे अधिक उरझा की उम्र में जब सपनों को खुद साकार कर सकते हों, तो हमें इस जुड़ने में क्यों रुका चाहिए, इसपर अपने मंतव्य बतायें। इस बिज़नेस को शार्क अमन और शार्क नमिते जैसे लोगों के बीच की सोच के साथ ग्लोबल मर्कट के साथ हमारे देश को प्रस्तुत करने के लिए काम करना पड़ेगा। विस्तार करते हुए बिज़नेस इस तरह भारत में भी परिवर्तन लाकर सफल बिज़नेस बना पाएंगे या नहीं इसे व्यसायिक कारण के साथ प्रस्तुत करें।

Must Read:

Shark Tank India: Oye Happy Best Gifts Online In India Complete Review

Shark Tank India: Aadvik Foods Complete Review

Shark Tank India: WTF! (Where’s The Food) Complete Review

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment