ONDC Network में शामिल होनेवाले Agritech Startup Otipy Founder Varun Khurana ने बहुत ही प्रभावशाली उदाहरण को प्रस्तुत किया है। उन्होंने 12 घंटों में Organic Farm Products को पहुंचाने के लिए Online Mechanism को बनाया है।
Founder का मन्ना नहीं की उनका विस्तृत Catalog में विविध Vegetable और Farm Produce को लोगों तक पहुंचाने में ONDC Network के वजह से उन्हें काफी सहायता मिलेगी।
कई Startup Business अपने आपको बड़े बिज़नेस बनाने इस नेटवर्क का चुनाव किया है, इसके अलावा बड़े और विस्तृत बिज़नेस भी इस नए आयोजन से जुड़ने के फायदों पर चर्चा करते हुए, सबके अनुकूल मार्किट को बनाने के लिए अपने योगदान जोड़ रहे हैं।
कैसे ONDC Network से जुड़कर Agritech Startup Otipy को मदद मिलेगी?
Agritech Startup Otipy जैसे बिज़नेस को ONDC Network में शामिल होने से अन्य बिज़नेस और प्लेटफार्म से कई लाभ मिलते हैं। उन्हें अपने Vegetable और Organic Produce की Catalog Listing को ONDC seller apps में Pincode के मुताबिक प्रदर्शित करने मिलता है।
इस जुड़ाव में PhonePe और Paytm App सहित कई बड़े और बड़े ऑनलाइन ऑडियंस के साथ प्रोडक्ट्स को ग्राहक तक पहुंचाने में मदद मिलती है। Farmers and Farmer Producer Organizations (FPOs) से गुणवत उत्पाद को प्राप्त करने पर अपने ध्यान देने के साथ उन्हें Online Platform Demand (OPD) की दिशा में विस्तार करने के लिए कई साझेदारी के अवसर बन जाते हैं।
ONDC Network ने भी Agritech Startup Otipy जैसे बिज़नेस की आयोजना में अपनी भूमिका के साथ Food Wastage की कमी करने का संकल्प किया है।
इसके अलावा Efficient Business Network को प्रदान करने ONDC ने Online Market की क्षमता पर अपनी समझ बनाई है और Businesses को Online Potential को Unlock करने एक विस्तृत प्रक्रिया के साथ जोड़ा है।
Agritech Startup को ONDC पर एक Proven System के साथ अपनी Brand Position करने का अवसर मिलेगा। यह Online Ecosystem इंटरनेट के नए बदलावों के लिए Innovation और Processes पर अपग्रेड रहकर सभी Business को इन सब परिवर्तन करने में भी मदद करती है।
Business Growth पर पहुंचते बिज़नेस के साथ मार्किट में हर किसी को अपने लिए अवसर बनाने के लिए यह सूझ बुझ संचालित होनेवाले विचारों को शामिल करने Startup Business Entrepreneur बहुत ही उत्साहित हैं।
Must Read:
Levis को Eco Fibre Supply करनेवाली यह दुनिया में Top 3 Company है!
Non Biodegradable Fabric के सामने आये हुए Eco Fibre का कितना प्रभाव है!
Business के लिए Investment कैसे उठायें? Ritesh Agrawal ने बताई Entrepreneur Tip?
Conclusion
ONDC Network से जुड़े हुए Agritech Startup Business के Success Stories और Case Study को जान्ने का प्रयास करें। इन बिज़नेस न्यूज़ फॉर्मेट में Startup Business Update से आप मरकत हो रही चर्चाओं से अपने लिए व्यावसायिक समझा बना सकें, यही हमारा प्रयास है।
Ecommerce Business और ONDC Network को लेकर जो लोगों में नया जोश दिख रहा है, आप इन बिज़नेस में Fail Business Case Study पर भी गौर करें और सही तरह से इस प्लेटफार्म का उपयोग करें।