AI Cookware UplianceAI Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

UplianceAI Shark Tank India Business ने 3 Step Automation को Artificial Intelligence की मदद से Food Recipe को बनाने के लिए तैयार किया है।

आप इस AI Cookware में Recipe Select करके Instruction को Step by Step Follow करके UplianceAI की मदद से आसान तरीके से अच्छा खाना बना सकते हैं। इस AI Cookware Business में New Technology को कैसे बिज़नेस पिच करते हैं, उसे आज बिज़नेस रिव्यु से जानने का प्रयास करेंगे।

UplianceAI Vision

UplianceAI Vision है की वह Artificial Intelligence की मदद से Building AI powered home Upliances के सफर में बेहतर Cooking Experience को जोड़ते रहें।

UplianceAI Shark Tank India
UplianceAI Shark Tank India

UplianceAI Founder

UplianceAI Founder – महक मोदी और मोहित शर्मा (Mahek Mody and Mohit Sharma)

महक मोदी (Mahek Mody), Indian Institute of Technology, Bombay से Mechanical Engineering की है। उन्होंने लगभग 6 वर्ष Ather Energy में काम किया है और इससे पहले भी तकनीक अनुभव लिए हैं।

मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने Indian Institute of Technology, Bombay से Civil Engineering की है। उन्होंने लगभग 5 वर्ष से अधिक Chaayos में काम किया है और इससे पहले PWC, Aspect Ratio में Customer relationship और Business Analyst का काम किया है।

उन्होंने Electronics एंड Business Development में Data Acquistion और अन्य Data Drien Capabilties पर अनुभव भी लिया है।

UplianceAI Shark Tank India
UplianceAI Shark Tank India

About AI Cookware UplianceAI

AI Cookware UplianceAI के Business Pitchers बताते हैं – “हमनें बनाया Appliance, आपका Personal Cooking Assistant” उन्होंने यह भी बताया की “ये Mixy नहीं है ये Smart Jar है, क्योंकि सारा Cooking भी इसके अंदर ही होती है। इसमें लगे है Heating Elements और Sensors ” और इन सब बातों के साथ Shark Judge मंच पर खाना पकते हुए देखते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

UplianceAI Cookware Business Pitch हो जाने के बाद तक खाना नहीं पका पा रहा था। इसलिए शार्क नमिता ने बताया कि यदि इतनी ज्यादा देर लगनेवाली हो तो कोई क्यों इस प्रोडक्ट को खरीदेगा। इसमें शार्क जज को लग रहा था कि जब सबके स्वाद अनुसार और सामग्री को शामिल कर पाएंगे, तब इस तरह का प्रोडक्ट AI Enabled Solution प्रदान करने योग्य कहला सकता है।

UplianceAI Shark Tank India
UplianceAI Shark Tank India

UplianceAI – AI Cookware Business Statistics

  • UplianceAI में 1 वर्ष की Hardware Warranty और 7 वर्ष की Critical Software Warranty दी जाती है।
  • 500 + recipes को UplianceAI में बना सकते हैं।
  • अभी 700 कस्टमर को UplianceAI बेचा गया है।
  • UplianceAI Selling Price 19,999 है और और UplianceAI Making Cost -₹29,000 रही है। Projected Making Cost -₹9500 से ₹15000 हो जायेगा।
  • UplianceAI Money In Bank – ₹5 करोड़ है और सामने Monthly Burn ₹30 लाख का है।

UplianceAI पर Shark Judges का Investment Guidance

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain),शार्क अज़हर इक़बाल (Shark Azhar Iqubal) और शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) UplianceAI Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

UplianceAI में पक्के हुए खाने की Shark Judge तारीफ़ करते हैं और शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) उनके Paneer Dish की अच्छी बनने के बारे में बताते हैं।

शार्क अज़हर इक़बाल (Shark Azhar Iqubal) उनसे ये Cookware कितने में बेचते हैं इसपर सवाल किया, तो UplianceAI Business Pitchers ने बताया कि वह ₹20 हजार में उसे बेचते हैं।

और UplianceAI Making Cost ₹29 हजार है । शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) को इसपर आश्चर्य तोह होता है कि वह ₹9 हजार का Business Loss कर रहे हैं।

लेकिन Projected Making Cost₹9500 से ₹15000 हो सकता है।

UplianceAI Founders को शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar) कह रही हैं, उन्हें यह समझ ही नहीं आ रहा था कि UplianceAI में Artificial Intelligence Technology क्या है?

शार्क अज़हर इक़बाल (Shark Azhar Iqubal) इसपर अपनी बात जोड़ते हुए बताते हैं कि – “Actual AI तब होगा जब Customer के हिसाब से Customise होता चला जाए !”

UplianceAI Fund Raise

2022 में UplianceAI ने ₹12 करोड़ को ₹49 – ₹78 Crore (CCPS) पर Amount Raise किये थे।

UplianceAI Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 8
UplianceAI Shark Tank India Episode Air Date31 January 2024
UplianceAI Founder’s Nameमहक मोदी और मोहित शर्मा (Mahek Mody and Mohit Sharma)
UplianceAI Ask in Shark Tank India₹1 करोड़ फॉर 1% इक्विटी
UplianceAI Deal in Shark Tank IndiaNO DEAL
UplianceAI Investors From Shark Tank IndiaNO DEAL
UplianceAI Official WebsiteUplianceAI
UplianceAI ReviewUplianceAI Review
UplianceAI Company Valuation₹100 करोड़

Must Read:

Get Wyld Card Shark Tank India Business Complete Review

Tiggle – Chocolate Mixes Shark Tank India Business Complete Review

Shark Tank India Business “Hearnu” – जिनके पास कान नहीं है, वो बिना किसी सर्जरी के सुन पाते हैं!

Conclusion

AI Cookware में UplianceAI ने जिस तरह Food Dish बनाने की Technology प्रस्तुत की है, यह एक Artificial Intelligence Driven Product में जरूर अपना नाम जोड़ लेंगे। लेकिन जिस तरह Shark Judge के बातचीत देखी गयी है और इसके दाम के साथ बताया गया है, यह अबतक बहुत नयी टेक्नोलॉजी है।

इसके विस्तार के समय को देखें तो Business Entrepreneur की दृष्टि से आप इसमें निवेश करते या नहीं ये कमेंट जरूर कीजिये।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Mamaearth Parent Honasa Consumer Shares में गिरावट! Tata Motors Shares Fall Below ₹1,000: Key Analyst Insights Devara Part-1 Trailer: Mixed Reactions From Fans All Updates: PN Gadgil Jewellers IPO Opens Today What Are The Satellite Features of The New iPhone 16?