Pizza Galleria Shark Tank India Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Pizza Galleria Business Pitcher Desi Style Shark Tank Investment पूछी है। उन्होंने हरयाणा से Pizza की Italian Food Recipe को Current Food Trends के लिए Entrepreneur Mindset से अपने Pizza Galleria Branding के लिए जिस जज़्बे से तैयार किया है, यह बहुत ही सराहनीय है।

उन्होंने Food Lovers में New Taste के लिए बदलाव का स्वीकार कर नए परिवर्तन के लिए व्यवसाय को प्रस्तुत किया है।

Pizza Galleria Business Vision

Pizza Galleria Vision है कि वह Pizza Galleria को India का number 1 Veg Pizza Brand बनायें!

Pizza Galleria Shark Tank India
Pizza Galleria Shark Tank India

Pizza Galleria Founder

Pizza Galleria Founder – संदीप जंगरा और ईशान चूघ (Sandeep Jangra and Ishan Chugh)

संदीप जंगरा (Sandeep Jangra) ने K.U. University से B.Tech in ECE किया है। उन्होंने 10 वर्ष उनके अपने खसेतरे में 10 वर्ष काम किया है। ईशान चूघ (Ishan Chugh) ने K.U. University से B.Tech in CSE किया है।

उन्होंने Bharti Airtel में 2 वर्ष Associate Engineer के तौर पर काम किया है। हरयाणा के एक छोटे से शहर गोहाना से उन्होंने Pizza Galleria Founder बनने के सफर के बारे सोचा और अब इसे एक Pizza Brand बनाया है।

Pizza Galleria Shark Tank India
Pizza Galleria Shark Tank India

About Pizza Galleria

Pizza Galleria का उद्देश्य है कि वह India’s Best Veg Pizza Brand बनाये। उन्होंने Fresh Dough और Fresh Ingredients को इस्तेमाल करके अपने Pizza Recipes Design की हैं।

उन्होंने Shark Tank India मंच पर इसकी प्रस्तुति में बताया है कि वे अपने Pizza Galleria Dishes द्वारा The Taste of Itally for India को प्रस्तुत करना चाहते हैं। उन्होंने आज के ज़माने के हिसाब से “Eat Local Think Global” के मकसद पर खुदको तैयार किया है।

Pizza Galleria Shark Tank India
Pizza Galleria Shark Tank India

Pizza Galleria पर Shark Judges का Investment Guidance

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क दीपिंदर गोयल (Shark Deepinder Goyal) और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को Pizza Galleria Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

Pizza Galleria के Pizza Tasting में शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar) ने उनके Tandoori Paneer Pizza के लिए फाउंडर्स ख़ास तारीफ की। शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) उनसे पूछते हैं कि वे fail हुए तो कैसे इतना कुछ सीख लिया?

तो Pizza Galleria Founder उन्हें जवाब देते हैं कि “एक Brand है Pizza Wings के नाम से, उन्होंने मुझे process सिखाये सारे, बोले Roti बनानी आती है? उस ही तरीके से बना इसको ! मुझे अब लग रहा है Pizza बनाना कोई Rocket Science नहीं !”

Pizza Galleria – ने Business Pitch में बताया कि वे हमेशा Veg Only Pizza बनाएंगे, तब शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar) ने कहा कि आगे चलकर वे Veg Only ही रहेंगे या Non Veg Pizza भी चालु करेंगे।

तब उन्होंने कहा कि वह Veg Only ही करना चाहते हैं । शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने सुझाव दिया, उन्हें VEG ONLY को अधिक प्राधान्यता देनी चाहिए और शार्क दीपिंदर गोयल (Shark Deepinder Goyal) ने बताया कि Zomato पे 30% Veg Only Outlets रहते हैं।

Pizza Galleria Pizza Taste पर शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) ने पुछा कि Taste के लिए वे क्या करते हैं, तब पिचर्स ने कहा कि वे 30 परसेंट Customized Cheeze और Mozeralla Cheese इस्तेमाल करते हैं। उनके अपने Cheese Magic के कारण कई जगह पर वह Dominos Outlet से भी अधिक लोकप्रिय हैं।

Pizza Galleria Pizza Numbers कि बातचीत में फाउंडर्स की समझ से सभी शार्क को बिज़नेस के लिए Lack of Understanding और Trust Deficit लग रहा था। शार्क दीपिंदर गोयल (Shark Deepinder Goyal) ने बताया कि कई फाउंडर्स को लगता है, एक चीज़ वो कर लेंगे और बाकी के लिए लोग हायर कर लेंगे ऐसे नहीं होता है।

उन्हें जल्दी सब सीखना होगा, वार्ना वो बड़ा बिज़नेस नहीं बना पाएंगे। सभी को फाउंडर्स की एनर्जी और दिलवाला व्यक्तित्व अच्छा लगा, लेकिन उनके Basic Financial Understanding की कमी के कारण शार्क्स ने निवेश नहीं किया।

Pizza Galleria Annual Sales

  • FY 2020 -21 – ₹8.5 crore
  • FY 2021 -22 – ₹10.5 crore
  • FY 2022 -23 – ₹11.5 crore
  • FY 2023 -24 (till Sep) – ₹9 crore
  • FY 2023 -24 (Projected ) – ₹16.5 crore
  • FY 2023 -24 (Projected Profit) – ₹2.5 crore
  • Monthly Revenue From Franchise Outlet – ₹1.5 लाख
  • Agreement With Franchisees
  • 3% Royalty on Sales After Break Even
  • Some Raw Material will Be Purchased From Pizza Galleria
  • Pizza Galleria का Net Margin -15% है।

Pizza Galleria Business Statistics

  • 2015 में Pizza Galleria की शुरुवात की गयी थी।
  • अबतक उनके 30 Outlets हैं, जिसमें से 18 Pizza Galleria Owned हैं और 12 Franchise Owned हैं।
  • Pizza Galleria 4 लाख से 5 लाख Pizza बेच लेते हैं।
  • उनके Pizza की Zomato Rating 4.2 से 4.9 रेटिंग रहती है।

Pizza Galleria Monthly Sales Per Outlet

  • Gohana -₹6.5 लाख से ₹7 लाख
  • Karnal, Sonipat – ₹14.5 लाख
  • Break Even Point Per Outlet – ₹4.5 लाख से ₹5 लाख
  • Dine In Outlets, Swiggy, Zomato और In House Delivery चारों जगह पर Pizza Galleria बिक्री के लिए मौजूद हैं।

Pizza Galleria Customer Split

  • Dine-In Outlets और In-House Delivery – 70%
  • Swiggy और Zomato – 30%
Pizza Galleria Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 9
Pizza Galleria Shark Tank India Episode Air Date1 February 2024
Pizza Galleria Founder’s Nameसंदीप जंगरा और ईशान चूघ (Sandeep Jangra and Ishan Chugh)
Pizza Galleria Ask in Shark Tank India₹1 करोड़ फॉर 2% इक्विटी
Pizza Galleria Deal in Shark Tank IndiaNo Deal
Pizza Galleria Investors From Shark Tank IndiaNo Deal
Pizza Galleria Official WebsitePizza Galleria
Pizza Galleria ReviewPizza Galleria Review
Pizza Galleria Company Valuation₹50 करोड़

Must Read:

AI Cookware UplianceAI Shark Tank India Business Complete Review

Get Wyld Card Shark Tank India Business Complete Review

“HearNU” From WeHear Shark Tank India Business Complete Review

Conclusion

Pizza Galleria Business ने जिस तरह Pizza Brand के लिए लोगों की पसंद की ओर अपने व्यवसाय को नए विचारों के साथ ढालकर खुदके व्यवसाय को बनाया है, उससे कई लोग Market Opportunities पर ने प्रयास करके नए व्यवसाय बनाने प्रेरित होंगे।

अगर आपके पास भी कोई ऐसे Business Idea हैं, और आप उसमें आप बहुत होशियार हैं, तो Start your Startup Now, क्योंकि वही तो Entrepreneur Journey का सबसे बाँदा चैलेंज कि वह अपनी परिस्तिथियों को अपने साथ बिज़नेस के हर जरूरत पर खरा उतर सके।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Jio Just Killed Apple’s AirTag With Its ₹1,500 Bluetooth Tracker 6 Signs You’re More Financially Savvy Than the Average American 8 Things Frugal People Always Do When They First Retire 7 Reasons To Quit Your Miscellaneous Spending Now! 7 Bills You Never Have To Pay When You Retire