Get Wyld Card Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Get Wyld Card Shark Tank India Business मानते हैं, Social Media Users में nano और micro social users मार्किट पर असल में प्रभाव लाते हैं।

Internet Information में ET BFSI के अनुसार Shark Peyush Bansal का Lenskart और Shark Aman Gupta का BOAT पहले से इस Get Wyld के ग्राहक रह चुके हैं, लेकिन इस Wyld – First Social Media Payment Card को शार्क टैंक इंडिया पर निवेश मिलता है या नहीं, इस बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करते हैं।

Get Wyld Business Vision

Get Wyld Business Vision है कि वह आम Social Media User को अपने Fintech and Martech Mobile App और Social Currency Payment Card के नए मॉडल के सहायता से Brand Discounts दिलाये और Marketing Backed Solution को प्रस्तुत करे।

Wyld Card Shark Tank India
Wyld Card Shark Tank India

About Get Wyld Visa Powered Payments Card

Get Wyld Card एक Visa Powered Payments Card है। यह The World’s First Social Currency Card है, जिसमें आपके Users ही आपने Marketer बनते हैं । Business Pitcher ने बताया कि “हम लेकर आये हैं, Influencer Life जीने की Wild Card Entry.

हमारे पार्टनर ब्रांड के पेज पर जाके शॉप करें, एक फोटो इंस्टाग्राम पर दाल दो। वो करते ही हम आपको 30 to 100 percent Cashback आपको वापिस Card में दे देंगे।” इस तरह वे Social Media पर Small User Loop बनाकर Brands का बिज़नेस चलते हैं।

Wyld Card Shark Tank India
Wyld Card Shark Tank India

Wyld Social Currency Payment Card का बिज़नेस मॉडल कैसे चलता है ?

Get Wyld Visa Powered Payments Card ने अपना Business Model बनाया है। यह एक Digital Card है, यह Brand Marketing Platform है, यह Social Media User के लिए भी Discount Offer प्रदान करनेवाला User Backed Marketing Cycle है।

क्या Wyld Social Currency Payment Card अभी उपलब्ध हैं?

Invitation only.के लिए Wyld Social Currency Payment Card उपलब्ध हैं। यूजर्स इसे Get Wyld की Website से इसके लिए Apply कर सकते हैं । इसे Instagram handle, name और email ID जैसी प्राथमिक जानकारी के साथ अप्लाई किया जा सकता है।

Wyld Social Currency Payment Card को उपलब्ध करवाने 1000 followers से अधिक Instagram Follower की जरूरत है। आपको बड़ा Influencer बनने की कोई आवश्यकता नहीं है । हालांकि इसे आपन WYld के Brand Partners की चीज़ों को खरीदने के लिए ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

Get Wyld Card Founder

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Get Wyld Card Founder – दिशांत संघवी,यश सखलेचा, और रिज ईप्पन (Dishant Sanghvi,Yash Sakhlecha, and Rij Eappen)

Wyld Business Pitcher Dishant Sanghvi ने Mumbai University से MCOM किया हुआ है । उन्होंने पहले से Business Entrepreneurship का अनुभव लिया है। वे PlayOSport, Influnite और The Socialgram·में CoFounder की भूमिका पर काम किया है । अभी वे अक्टूबर 2021 से Wyld में शामिल हैं।

Wyld Card Shark Tank India
Wyld Card Shark Tank India

Wyld Business Pitcher Yash Sakhlecha ने Indian Institute of Technology, Bombay से Civil Engineering की Speciality में Bachelor of Technology (B.Tech.) किया है। वे दिशांत के साथ Influnite और The Socialgram में CoFounder की भूमिका पर काम किया है। अभी वे अक्टूबर 2021 से Wyld में शामिल हैं।

Wyld Business Pitcher Rij Eappen ने 2011 से 2017 तक Chief Operating Officer का अनुभव लिया है। उसके बाद उन्होंने Travels Bond Inc. और King Of Clubs में Entrepreneurship Journey की शुरुवात की। अभी वे अक्टूबर 2021 से Wyld में शामिल हैं।

Get Wyld Visa Powered Payments Card Business Statistics

  • Wyld एक visa powered payments card है, जो Instagram पे 1000 follower से ज्यादावाले यूज़र्स को अपने पोस्ट से पैसे कमाने का मौका देते हैं। इसके अलावा WYLD Score अगर 100 से अधिक है, तब भी आप कार्ड के लिए eligible हो जाते हैं।
  • Wyld Visa Powered Payments Card को पाने 18 वर्ष से अधिक उम्र होनी चाहिए।
  • Wyld का मकसद है कि वे आम यूजर को इससे जोड़ें, इसलिए Meme accounts, fan pages और blog pages को इससे disallow किये गए हैं।
  • Wyld Social Currency Payment Card को पाने आपका Creator या Business account को Public Profile Setting पर होना जरुरी है।
  • Wyld Business के पास अभी ₹2.5 करोड़ बैंक में है।
  • Wyld Monthly Burn अभी ₹12 लाख का है।

Get Wyld Fund Raise (₹55 Crore Floor)

  • Jan 2022 में ₹2.75 करोड़ रेज किये गए थे।
  • Aug 2022 में ₹2.5 करोड़ रेज किये गए थे।

Get Wyld Card पर Shark Judges का Investment Guidance

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain),शार्क अज़हर इक़बाल (Shark Azhar Iqubal) और शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) Wyld Social Currency Payment Card Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

नए शार्क जज अज़हर इक़बाल (New Shark Judge Azhar Iqubal) ने उन्हें उनके Business Model के प्रशंसा की -“आप customers को Marketier बना रहे हैं, वो Best Positioning है आपकी कहीं न कहीं ” और Business Model के लिए दिलचस्पी दिखाते हैं। शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) ने भी उनकी तारीफ करते हुए दिखे और उनकी मार्केटिंग सलूशन में शामिल होने के लिए बातचीत आगे बढ़ाई।

Wyld Social Currency Payment Card के लिए 2 मुख्य बातें शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने बताई कि एक तो Meta पर वह बहुत निर्भर बिज़नेस है और अगर वह कुछ Advertising Algorithm के विपरीत्य अपडेट बनेगा तो उन्हें दिक्क्त हो सकती है।

दूसरा उन्होंने एक बिज़नेस के उदाहरण से बताया कि यदि ब्रांड से पैसे लेके उन्हीं के कस्टमर कैशबैक दिलाते हैं तो इसका कोई मतलब नहीं बनता है।

यह नए बिज़नेस को नहीं बांयेगा तो वैसे ही होगा। जिसके लिए Wyld Founders ने बताया,ऐसे नहीं हो सकता क्योंकि कई कस्टमर इस तरह Social Media Tag नहीं करते हैं, जो लोगों तक प्रोडक्ट को प्रस्तुत हो सके। अन्य Digital Advertising से बेहतर रिजल्ट को उन्होंने अपने numbers से achieve किया है।

Wyld Social Currency Payment Card के लिए सब बातचीत हो गयी थी, ब्रांड को कैसे फायदा होता और कंस्यूमर कैसे कमाता है, लेकिन शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar) ने पुछा वे इसमें से कैसे पैसे कमाते हैं।

इसपर Wyld Founder ने 3 Mode Of Income हैं । एक वह Brands से 10% Affiliate सेल्स वैल्यू चरगे करते हैं, दूसरा वह Payment Visa Card के तौर पर 1% Transactional Value भी चार्ज करते हैं और Physical Wyld Card के लिए ₹599 One Time Fee भी चार्ज करते हैं।

शार्क अज़हर इक़बाल (Shark Azhar Iqubal) को इनके सोशल मीडिया आईडिया पर इतना भरोसा था कि उनके राउंड रेज को पूछे बिना ही ऑफर दे दिया था।

उन्होंने उनकी Youth का Social Media Connect को जताया और ऑफर दे दिया। और शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) Wyld Social Currency Payment Card Business Pitch में उन्हें बताते हैं कि उन्हें टेक्नोलॉजी में मदद चाहिए होगी, लेकिन शार्क अनुपम उन्हें काउंटर करते हुए बताते हैं कि Tech तोह उन्होंने फोड़ लिया है।

Wyld Card Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 8
Wyld Card Shark Tank India Episode Air Date31 January 2024
Wyld Card Founder’s NameDishant Sanghvi, Yash Sakhlecha, and Rij Eappen
Wyld Card Ask in Shark Tank India₹50 लाख फॉर 0.5% इक्विटी
Wyld Card Deal in Shark Tank India₹75 लाख फॉर 1.5% इक्विटी
Wyld Card Investors From Shark Tank IndiaAnupam Mittal
Wyld Card Official WebsiteWyld Card
Wyld Card ReviewWyld Card Review
Wyld Card Company Valuation₹50 करोड़

Must Read:

Tiggle – Chocolate Mixes Shark Tank India Business Complete Review

Zorko Brand of Food Lovers Shark Tank India Business Complete Review

Shark Tank India Business “Hearnu” – जिनके पास कान नहीं है, वो बिना किसी सर्जरी के सुन पाते हैं!

Conclusion

Wyld Social Currency Payment Card को देखकर आपको कई जगह पे Payment Card System के उदाहरण मन में आ रहे होंगे। ऐसे कई Point Card पहले आ चुके है, जिसमें कई कार्ड आपके पास बिना इस्तेमाल के पड़े होंगे। लेकिन Shopping Malls में कई जगह अब भी ऐसे Payment Card System चलते हैं।

इस बिज़नेस पिच के बाद आप इस बिज़नेस को उन बंद होनेवाले Payment Card में गिनते हैं या यह कुछ अलग करते हुए, लोगों को नया संधान प्रदान कर पाएंगे? इस बारे अपनी बात को व्यावसायिक दृष्टि से जरूर बतायें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Jio Just Killed Apple’s AirTag With Its ₹1,500 Bluetooth Tracker 6 Signs You’re More Financially Savvy Than the Average American 8 Things Frugal People Always Do When They First Retire 7 Reasons To Quit Your Miscellaneous Spending Now! 7 Bills You Never Have To Pay When You Retire