Airth AC Air Purifier Shark Tank India Business Full Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Airth Shark Tank India Business में बहुत ही सुंदर Business Pitch देते हुए बताया कि Airth Ac का Air purifier है, जो सिर्फ 2 Minute के installation से एक एक ताज के तरह यह AC के ऊपर बैठ जाता है। उन्होंने ये भी बताया कि आसान भाषा में यह एक Airth Purifier हर साल 30 ग्राम Dust या फिर चार चमच Dust आपके lungs में जाने से रोकता है।

Air Pollution और Health Protection को लेकर आजकल के Problem के अनुसार New Business Solution भी बन रहे हैं। इस तरह के नए समाधान के लिए Business Entrepreneur ने कार्यक्रम में क्या पेशकश की है, इसके बारे में विस्तार से देखते हैं।

Airth AC Air Purifier Vision

Airth Vision है कि वह अपनी बनाई गई तकनीक से Air Conditioner जैसे Business को clean और pathogen free air solution को indoor usage के लिए प्रदान कर सके।

About Airth AC Air Purifier Business

Airth AC Air Purifier Business Solution आजकल के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, खासकर COVID-19 के बाद airborne diseases fear काफी बन गया था। ऐसे में hospitals, Public Space और meeting rooms भी sabके लिए सुरक्षित नहीं।

इन सब समस्या के लिए AiRTH anti-microbial air purifier में उन्होंने IIT Bombay के साथ patented solution बनाया है।

Airth का legal नाम AiRTH Research Private Limited है और 2020 में इसकी शुरुवात की गई थी। Delhi Based इस Business B2B Model के साथ संचालन करने की व्यवस्था की गई है। यह 10 minute में 99.99% pathogens को निकाल सकता है। यह Smart Device है और operated on DCD (Deactivate-capture-deactivate) mechanism से चलता है।

How does Airth AC Air Purifier work?

  • Airth में double-coated HEPA Filters होते हैं, जिससे 2X filtration होता है और extreme pollution air भी purify की जा सकती है।
  • Airth Product को इस्तेमाल करने कोई Addional Electricity नहीं लगती है। इतना ही नहीं इसके लिए कोई Extra Power Source या Battery नहीं लगती।
  • Airth Protect against PM 2.5 के कारण वह invisible dust और germs से सुरक्षित रखता है और AC-grade air purifier filters आपतक साफ हवा प्रदान कर पाता है।
  • Airth Installation को केवल एक मिनट में air conditioner के ऊपर एक protective cap की तरह जोड़ने से ही कर सकते हैं।

Airth AC Air Purifier Founder

Airth AC Air Purifier Founder – रवि कौशिक (Ravi Kaushik) और बीरेंद्र राजन (Birendra Rajan)

Airth Founder Ravi Kaushik ने National Institute of Technology, Kurukshetra, Haryana से Bachelor of Technology, Civil Engineering की पढ़ाई की है। और उसके बाद उन्होंने Indian Institute of Technology, Bombay से Environmental Engineering Technology में मास्टर्स किया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Airth Founder Birendra Rajan ने BIT Mesra Student-Industry Relations Cell से Mechanical Engineering के लिए बेचलर्स की पढ़ाई की है। उसके बाद Savitribai Phule Pune University से Thermal Engineering में M.Tech किया है।

और उन्होंने National Law School of India University से Post Graduate Diploma in Environmental Law (PGDEL Degree) भी पूरी की है। इसके साथ उन्होंने Indian Institute of Technology, Bombay से Environmental Science and Engineering में PhD भी की है।

Must Read:

Nexera Health Shark Tank India Business Full Review

Shark Tank India Season 4 Streaming Date, Shark Judge, Startup Business और पूरी जानकारी!

Conclusion

Airth AC Air Purifier जैसे अनोखे प्रोडक्ट के साथ और भी Air Purifying Product को कमेन्ट में जरूर बतायें। ऐसे New Product को अपनाने के साथ Future Market Scope और Business Limitation को विस्तार से देखें और इस Airth में आप Business Investment करते या नहीं इसे कारण के साथ बतायें।

सबके घर में अब Water Purifier की तरह क्या Air Purifier रखने का Future Market बन रहा है या यह केवल Delhi जैसे Polluted Cities का Luxury Product ही बन पाएगा, इसके बारे में Business Case Study की तरह समझकर Future Products पर काम करने के लिए सीखने का पूरा प्रयास करें और अपने सुझाव को हुमएन जरूर लिखें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment