Go Zero Guilt-free Ice-creams के बारे में Shark Tank India पर देखते हुए Startup Get-A-Whey Business के Before After Business Growth के बारे में जरूर खयाल आया होगा। लेकिन उस बिजनस में Whey Protein और अलग Ingredients के साथ Ice-cream Products को प्रस्तुत किया गया था।
इस Business Pitch में भी Zero Sugar के साथ Health Precaution के लिए Ice-cream Ingredients को जोड़ा गया है, जिससे Sweet Taste Food खाते हुए,आपकी सेहत की मिठास भी बनी रहे।
Go Zero Guilt-free Ice-creams Vision
Go Zero Vision वह zero sugar ice-creams को अपने विचार में और भी healthy ingredients के साथ safe और tasty food recipe के साथ sweet cravings के लिए प्रस्तुत करे।
About Go Zero Guilt-free Ice-creams Business
Go Zero Guilt-free Ice-creams को 2022 में लॉन्च किया गया था। इसमें बिना किसी compromise के desserts enjoy करने के विकल्प देता है। वह Ice-cream Formula को revolutionize करना चाहते हैं। Zero added sugar होने के साथ साथ वह low-cal, no preservatives, और no fake stuff के विचार से ‘Zero Regrets’experience को अपने प्रोडक्ट के साथ जोड़ना चाहते हैं।
Go Zero Ice-creams के creamy scoops में प्राकृतिक मिठास (Natural Sweetners) इस्तेमाल किया जाता है। इसमे आइसक्रीम जैसे cream texture को Maltitol और FOS से बनाया जाता है। Go Zero rich flavor को in-house proprietory blend के साथ तैयार किया जाता है। आप Pure Joy और Wellness को हर तरह के Shape and Size में आनेवाली Ice-cream Variants को redefine recipes के साथ प्राप्त कर सकते हैं।
Go Zero Ice-Cream Products
Go Zero Fruit Pops – इसमें आपको 3 flavours मिलते हैं और हर प्रोडक्ट में केवल 70 calories होती हैं।
Go Zero Ice-cream Cups – इसमें आप आम आइसक्रीम की तरह, इसे Cup Packaging में ultimate guilt-free experience कर सकते हैं।
Go Zero Bars – Best Ice-cream Licks में आजकल के नए स्वाद को भी आप इस बिजनस में हासिल कर सकते हैं। Madagascar और Hazelnut Bar उनके 2 fan-favourite flavours हैं।
Go Zero Tubs and Cones – आपको विविध Ice-cream Flavours को Tub & Cone Packaging में भी दिलाये जाते हैं। Ice-cream Tubs आपको 100ML size के साथ 8 flavours मिल जायेंगे। और Ice-cream Cones में आपको 4 flavours मिल जायेंगे
Go Zero Kulfis – Traditional Ice-cream Shape में भी zero sugar और 100% delight का लुफ़त उठाने आपको Go Zero Kulfis को जरूर चखना चाहिए ।
How Does Go Zero Guilt-Free Ice-Creams Gives Guilt Free Happiness Formula?
1 – Zero added sugar
2 – Zero added flavour
3 – Zero added colour
4 – Zero Preservative
5 – Rich in dietary fibre
6 – Low Glycemic Index
Go Zero Founder
Go Zero Guilt-free Ice-creams Founder – किरण शाह (Kiran Shah)
Go Zero Founder Kiran Shah ने D.J.Sanghvi से Bachelor of Engineering (B.E.) – Electronics Engineering की पढ़ाई की है। उसके बाद उन्होंने Indian Institute of Management, Lucknow से Post Graduate Diploma in Management, Marketingकी पढ़ाई भी की है। उन्होंने सिंगपोर में Brand Manager का काम करने का अनुभव भी लिया।
उसके बाद उन्होंने अपने पारिवारिक व्यवसाय में 100 stores के विस्तार के साथ बिजनस करने का अनुभव भी लिया है। पैन्डेमिक में उन्हें लगा की Sugar added Ice-creams सेहत के लिए अच्छी नहीं हैं। इसलिए उन्होंने सोचा भारत दुनिया का Diabetes Capital बन रहा है, इसलिए उन्होंने Go Zero Guilt-free Ice-creams पर काम करने के बारे में सोचा।
Must Read:
Nooe Luxury Desk Accessories Shark Tank India Business Full Review
Confect Shark Tank India Business Full Review
Conclusion
Go Zero Guilt-free Ice-creams को Founder Kiran Shah को आगे बढ़ाने के लिए retail franchising करनेवाले हैं। इसके अलावा वह Go Zero Duet जसी नए प्रोडक्ट भी जोड़कर काम करना चाहते हैं, जो बाहर से fruity हो और अंदर से creamy हो।
अबतक हमनें cold storage product को हरेक Geographical area और shop में dominant होते हुए भी देखा है। हम चाहते हैं, इस तरह वह जब sugar added Ice-creams को अब Guilt-free Ice-cream बनाकर बेचेंगे, तो उन्हें New Market के लिए क्या Business Strategy करनी होगी, इसके बारे में कमेन्ट में जरूर बतायें।