Nexera Health Shark Tank India Business Full Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Nexera Health Business ने Shark Tank India Season 4 पर end-to-end healthcare platform को प्रस्तुत किया है। इसमें Serial Entrepreneur ने अपने Startup Business Journey को प्रदर्शित किया है।

Nexera Health Founder – हिमांशु राजपुरोहित (Himnashu Rajpurohit) को Shark Judge Ritesh Agrawal के साथ कार्यक्रम में तुलना की गई है। Shark Tank India Youngpreneurs ने Business करने के लिए Age Limit सीमा को हर बार चुनौती कर, नया उदाहरण प्रस्तुत कर, बिजनस करने के लिए नई मिसाल प्रदर्शित की है।

Nexera Health Business Vision

Nexera Health का Vision है कि वह Healthcare Industry की सभी New Solutions को Corporate के लिए बेहतर Health Tech और Data Management के साथ लोगों की सेहत के लिए सुरक्षित समाधान बनाकर प्रस्तुत करे।

About Nexera Health Business

Nexera Health एक corporate health tech solution है, जिसमें end-to-end healthcare concierge design किया गया है। इसमें Indian markets के साथ Southeast Asia के corporate organizations requirement के लिए employee health के लिए redefine किया गया है। यह अपने आप में technology-first approach की मदद से व्यवसाय से जुड़े लोगों की सेहत को गहराई से समझते हैं।

Nexera Health services में पूरी healthcare journey को समावेश करने का प्रयत्न किया गया है। इसमें जुड़े wellness programs में preventive diagnostics से लेकर post-treatment care की सभी बातों को सोच समझकर जोड़ा गया है।

सेहत के लिए जुड़ी हुई personalized treatment को workplace health care system बनाने corporate के साथ integrate किया गया है।

Nexera Health Founder

Nexera Health Founder – हिमांशु राजपुरोहित (Himnashu Rajpurohit)

हिमांशु राजपुरोहित (Himnashu Rajpurohit) एक Serial Entrepreneur हैं। उन्होंने Euro International School से अपनी स्कूलिंग की है और Xartup से अपनी आगे की शिक्षा लेने का निर्णय लिया। 13 वर्ष की उम्र में उन्होंने व्यवसाय करना शुरू किया था।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अभी वह 19 वर्ष की उम्र में Shark Tank India पर अपनी बिजनस पिच करने आयें हैं। उन्होंने कार्यक्रम में बताया कि इससे पहले उन्होंने Asathi Business बनाया था, जिसका 1 वर्ष में ही 2.7 मिलियन डॉलर रेविन्यू हो गया था। इस Young Entrepreneur की कहानी काफी Young Aspirants को प्रेरणा देनेवाली है।

Must Read:

Culture Circle Shark Tank India Business Full Review

Shark Tank India Season 4 Streaming Date, Shark Judge, Startup Business और पूरी जानकारी!

Conclusion

Nexera Health Shark Tank India Business Pitch में New AI-driven insights की मदद से जैसे Data-driven outcomes की बात बताई गई है, उससे healthcare ecosystem में human well being को नई प्राथमिकता प्रदर्शित की है।

भारत के साथ इस तरह के समाधान को विस्तृत रूप से सुधार करने तकनीक और organizational productivity से जुड़कर Measurable ROI Built करने आपके विचारों को भी कमेन्ट में जरूर बतायें। हम आसान हिन्दी में आपके सुझाव के साथ बिजनस की बातों को चर्चा करते रहेंगे और खुद सीखते हुए सभी को व्यवसाय के लिए सही बातों से सबको प्रेरित करते रहेंगे।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment