एक हफ्ते में 2 ऑल शार्क डील (All Shark Deal) मिली दो पारिवारिक बिज़नेस को!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ऑल शार्क डील (All Shark Deal) के लिए शार्क टैंक इंडिया सीजन ३ में कई लोगों ने शार्क जज को निवेदन किया। लेकिन शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) ने बिज़नेस पिचर से कई बातें कही, जिससे इस तरह का बिज़नेस इन्वेस्टमेंट डील (Business Investment Deal) कर पाना मुश्किल लग रहा था।

शार्क टैंक इंडिया के दो सीजन हो जाने के बाद बिज़नेस पिचेर्स ने बहुत ही तैयारी के साथ शार्क टैंक इंडिया के लिए प्रतिस्पर्धा का माहौल बढ़ा दिया है। इस हफ्ते २ पारिवारिक बिज़नेस को ऑल शार्क डील (All Shark Deal) मिली है।

इस हफ्ते पारिवारिक बिज़नेस (Family Businesses) को 2 ऑल शार्क डील (All Shark Deal) मिली

ऑल शार्क डील (All Shark Deal) को लेकर शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) ने बिज़नेस बिज़नेस पिचेर्स से पुछा है कि – “ऐसा क्या है जो मई अकेला नहीं कर सकता”और “सब शार्क जुड़ने से क्या हो जायेगा?”।

उन्होंने शार्क टैंक इंडिया सीजन ३ (Shark Tank India Season 3) में यह भी बोलै है कि -“हर कोई ऐसे ऑल शार्क डील (All Shark Deal) मांगने लगेगा तो कैसे चलेगा, ऑल शार्क डील (All Shark Deal) की अपनी भी कोई वैल्यू होनी चाहिए !” इन सारी बातों से ऑल शार्क डील (All Shark Deal) हासिल करने कठिन लग रही था।

पहले ऑल शार्क डील बिज़नेस (First All Shark Deal Business) ज्वेल बॉक्स (Jewel Box) को मिली थी। ज्वेल बॉक्स कोफाउंडर्स (Jewel Box CoFounders),विदीता कोचरऔर निपुण कोचर (Vidita Kochar and Nipun Kochar)यह दोनों भाई बहन हैं।

विदीता कोचर को उनके पति ने लैब ग्रोन डायमंड (Lab Grown Diamonds) का तोफा दिया था, तब उन्होंने इसके बारे में जाना और दोनों कि बातचीत में उन्हैं इसे बड़ा व्यवसाय बनानेका ख़याल आया। इस डायमंड कि विदेश में बहुत मांग है और इसे पेन टेस्ट में जांच करेंगे तो वह असली डायमंड के प्रमाण पर खरा दिखता है।

शार्क रितेश इसके बारे में साइंस को समझकर बहुत खुश थे और लैब ग्रोन डायमंड (Lab Grown Diamonds) के तोफों से सभी शार्क जज भी बहुत खुश हुए थे।

पहले ऑल शार्क डील बिज़नेस (First All Shark Deal Business) ज्वेल बॉक्स (Jewel Box ) ने लैब ग्रोन डायमंड (Lab Grown Diamonds) के निवेश में शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal),शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal), शार्क राधिका गुप्ता (Shark Radhika Gupta),शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) और शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) के साथ ₹2 करोड़ फॉर 6% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹33.33 करोड़ पर डील फाइनल हुई।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दूसरा ऑल शार्क डील बिज़नेस (दूसरा All Shark Deal Business) नेशर माइल्स (Nasher Miles) को लगेज ब्रांड मैच ऑफ (Luggage Brand Match Off) में मिलती है।

अभिषेक दगा (Abhishek Daga) और लोकेश दगा (Lokesh Daga) दोनों भाई हैं और लोकेश दगा (Lokesh Daga) और श्रुति केडिया दगा (Shruti Kedia Daga) पति पत्नी है।

उन्होंने बहुत ही किफायती दाम पर 100 से अधिक रंगों और अनोखे डेसिंग के साथ शार्क जज कडील जीत लिया और उनके प्रोडक्ट पर शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) कूद जाते हैं तब भी क्रैक नहीं होता।

इन सभी सहसंस्थापक को बहुत सैलरी लेते देख शार्क जज हैरान रह गए थे। उन्होंने लगेज बिज़नेस मैच ऑफ (Lugggage Business Match Off) में अपने बिज़नेस में कॅश होने से फायदामंद परिस्तिथी की भी बात की थी और “हम साउथ बॉम्बे (South Bombay) में रहते हैं!” इस वाकय को कई जगह वायरल होते भी देखा गया।

दूसरा ऑल शार्क डील बिज़नेस (दूसरा All Shark Deal Business) नेशर माइल्स (Nasher Miles) में शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) और शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal) के साथ ₹3 करोड़ फॉर 1.5% इक्विटी +1% Royalty Untill ₹3 करोड़ is Recouped ,वैल्यूएशन – ₹200 करोड़ पर डील फाइनल हुई।

Must Read:

Nasher Miles Shark Tank India Business Complete Review

शार्क टैंक इंडिया सीजन ३ में सभी शार्क जज हो गए Emotional!

Jewel Box Shark Tank India Business Complete Review

Conclusion

एक हफ्ते में 2 ऑल शार्क डील (All Shark Deal) के बारे में देखकर शार्क टैंक इंडिया की बिज़नेस पिच का उत्साह और भी बढ़ गया है। खासकर लगेज बिज़नेस मैच ऑफ (Lugggage Business Match Off) में दूसरा ऑल शार्क डील बिज़नेस (दूसरा All Shark Deal Business) नेशर माइल्स (Nasher Miles) में Entrepreneur Salary के आकड़ों ने एक सफल बिज़नेस एन्त्रेप्रेंयूर्स का बहुत ही अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है।

हालांकि यह संजोग है कि दोनों ही ऑल शार्क डील (All Shark Deal) पारिवारिक व्यवसाय (Family Business) हैं। आपको इस संयोग और कोफाउंडर के अनोखे कॉम्बिनेशन, अपनी कोई राय देनी हो, तो जरूर कमेंट करें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Jio Just Killed Apple’s AirTag With Its ₹1,500 Bluetooth Tracker 6 Signs You’re More Financially Savvy Than the Average American 8 Things Frugal People Always Do When They First Retire 7 Reasons To Quit Your Miscellaneous Spending Now! 7 Bills You Never Have To Pay When You Retire