Altco Dairy Free Milk Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शार्क टैंक इंडिया बिज़नेस प्रोमो में बताया कि Altco भारत का पहले ऐसा दूध है, जो दूध नहीं है, लेकिन स्वाद और निट्रिशन बिलकुल दूध जैसा है। इसके सेवन और व्यापारिक दृष्टि से आंकलन करने हम आज शार्क जज के कमेंट के साथ इस नए प्रोड के बारे में समझने का प्रयास करेंगे।

हमनें कई तरह के डाइट और एलर्जी के कारण दूध के की परहेज करने के बारे जाना है। कई लोग इसे जानवर के प्रति प्रेम के कारण भी दूध सेवन को कम रखते हैं। लेकिन खाद्य पदार्थ की मदद से दूध को बनाने की तकनीक और मार्किट अभी बढ़ते हुए भी देखे गयी है।

एक्टर अनुष्का शर्मा भी पॉडकास्ट में बता चुकी हैं कि वह आलमंड मिल्क का सेवन करती हैं, और ऐसे सेलिब्रिटी की बातचीत के बाद इस प्रोडक्ट की बातें लोगों तक पहुँची हैं।

Altco Vision

ऑल्टको विज़न (Altco Vision) है कि सेहत के कई तरह कि जरूरत के लिए हमें दूध का पर्याय चाहिए होता है, जिसे ओट (Oat) और सोया (Soya) जैसे सामग्री से प्लांट बेस्ड मिल्क (Plant Based Milk) के रूप में प्रदान करें।

Altco Dairy Free Milk Shark Tank India
Altco Dairy Free Milk Shark Tank India

Altco Oat Milk Founder

Altco Oat Milk Founder – Rithwik Ramesh And Basan Patil

ऋत्विक रमेश (Rithwik Ramesh) ने ड्रेक्सेल यूनिवर्सिटी (Drexel University) से इकोनॉमिक्स में बैचलर (Bachelor’s Degree, Economics)डिग्री ली है। इस व्यवसाय के पहले वे रिसोर्स मैनेजमेंट इंटर्न (Resource Management Intern), UBS में जूनियर प्रोजेक्ट मैनेजर (Junior Project Manager) का काम कर चुके हैं।

अपने नेतृत्व की कुशलता के साथ उन्होंने ऋत्विक प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (Rithwik Projects Pvt Ltd) में स्टारटेगी और ऑपरेशन का नेतृत्व किया।

बसन पाटिल (Basan Patil) ने पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने जिनेवा स्कूल ऑफ डिप्लोमेसी से अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में डिप्लोमा (Diploma in International Relations)भी किया है। वे न्यूयॉर्क, ग्लासगो में रह चुके हैं और काम कर चुके हैं और 30 से अधिक देशों की यात्रा कर चुके हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

एक सीरियल उद्यमी हैं, IT4ALL Bangalore और OneChat का नेतृत्व किया है। वे ऑल्टको ओट मिल्क (Altco Oat Milk) के साथ Farms2050 बिज़नेस का भी संचालन कर रहे हैं।

Altco Dairy Free Milk Shark Tank India
Altco Dairy Free Milk Shark Tank India

About Altco Oat Milk

ऑल्टको ओट मिल्क (Altco Oat Milk) को यूरोप कि फार्मूला से डेरी फ्री मिल्क(Dairy Free Milk) बनाने कि तकनीक से बनाया जाता है। वे plant-based alternatives को उस ही स्वाद के अनुभव दिलाने के लिए अपने प्रोडक्ट को प्रस्तुत करते हैं।

उनके प्रोडक्ट Barista Approved हैं और वे ओट मिल्क(Oat Milk)के अलावा सोय मिल्क (Soy Milk) और आलमंड मिल्क (Almond Milk) के लिए भी अपने बिज़नेस को बढ़ाने चाहते हैं। उनके इस दूध में कोई मिठास के लिए चीनी का प्रयोग नहीं किया जाता और उसे सेहत के उद्देश्य से प्रमाणिकता से बनाया जाता है।

इंसान के साथ जानवर की सेहत की धान से भी उनके प्रोडक्ट के लिए काफी लोगों का झुकाव है और इस मान्यता के मानता को समझते हुए उन्होंने बड़ी कुशलता और जवाबदारी के साथ प्रोडक्ट को प्रस्तुत किये हैं।

Altco Dairy Free Milk Shark Tank India
Altco Dairy Free Milk Shark Tank India

Altco Business पर Shark Judges का Investment Guidance

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal), शार्क राधिका गुप्ता (Shark Radhika Gupta), शार्क रोनी स्क्रूवाला (Shark Ronnie Screwvala) को Altco Oat Milk Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

Altco Business पर शार्क राधिका गुप्ता (Shark Radhika Gupta) को एक बात से बहुत दिक्क्त थी कि इसमें विविध प्रकार के तेल के इस्तेमाल करने की बातें लिखी होती हैं, और एक माँ होने के नाते उन्हें इन सबको इस्तेमाल करने से डर लगता है।

फाउंडर्स ने बताया की सभी दूध के प्रोडक्ट जो असल में दूध नहीं होते, उसमें ऐसे तेल का इस्तेमाल होता है और वह अच्छा गुणवत्तावाले तेल लेते हैं। FSSAI के मुताबिक भी यह दूध नहीं कहलाता है, लेकिन सभी इसे दूध के पर्याय में ही गिनते हुए इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने इसलिए Milk Alternative बताते हुए प्रोडक्ट पर MLK लिखा है।

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने कहा कि इस तरह कि प्रस्तावना पर भी कोई नियम आ सकते हैं और उन्हें अपने पैकेट पे MLK लिखने भी मन कर दिया जायेगा। लेकिन शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) ने भी बताया कि अब यह काफी प्रचलन में है और लोग खुद ही ऐसे प्रोड्कट कि खोज करते हैं

Altco Milk Business Statistics

  • Altco Milk ₹299 में आता है
  • इंडियन प्लांट बेस्ड डेरी एंड प्रोटीन मार्किट साइज (Indian Plant Based Dairy and Protein Market Size) लगभग ₹1000 करोड़ की है।
  • उनके यह सब मिल्क प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 12 महीने है और फ्लावोरेड मिल्क की शेल्फ लाइफ 6 महीने है।
  • उनके पास बांके में अभी ₹2.5 करोड़ मौजूद हैं।
  • स्टॉक एंड रीसीवेबल ₹3 करोड़ का उनके अकॉउंट में मौजूद है।
  • उन्होंने अपने प्लांट के लिए ₹3 करोड़ का कैपिटा एक्सपेंस (Cap Ex) निवेश कर लिया है और रिसर्च में ₹5 करोड़ खर्च हो चुके है।
  • उनके मासिक खर्च को देखें तो, नवंबर 23 सेल्स ₹1.1 करोड़ और ₹45 लाख Cash Burn होता है।
  • ऑल्टको (Altco) ने ₹1.5 करोड़ की लिस्टिंग फीस भरी है, जिसमें FY 23 -24 (Till Dec) के लिए ₹75 लाख खर्च बुक हुआ है।

ऑल्टको सेल्स (Altco Sales)

  • FY 22 -23 – ₹1.5 करोड़
  • FY 23 -24 (till Dec) – ₹6 करोड़
  • FY 23 -24 (Projected ) – ₹10 करोड़ (*Cash Burn -₹5 करोड़)

Altco Business Amount Rasied

  • फाउंडर ने खुद ₹4 करोड़ व्यवसाय में लगाएं हैं।
  • जून 2022 में ₹8.8 करोड़ @₹35 करोड़ रेज किये गए थे।
  • जून 2023 में ₹6 करोड़ रेज किये गए थे।
  • कुलमिलाकर ₹14.8 करोड़ अमाउंट रेज किया गया है।
Altco Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 16
Altco Shark Tank India Episode Air Date12 February 2024
Altco Founder’s NameRithwik Ramesh And Basan Patil
Altco Ask in Shark Tank India₹1.5 करोड़ फॉर 2% इक्विटी
Altco Deal in Shark Tank IndiaNo Deal
Altco Investors From Shark Tank IndiaNo Deal
Altco Official WebsiteAltco
Altco ReviewAltco Review
Altco Company Valuation₹75 करोड़

Must Read:

Without by Ashaya Shark Tank India Business Complete Review

Kibo 360 Trestle Labs Shark Tank India Business Complete Review

अपग्रेड के रोनी स्क्रूवाला द्वारा दी की करियर गाइडेंस बना सकती है आपको बेहतर इंटरप्रेन्योर!

Conclusion

ऑल्टको ओट मिल्क (Altco Oat Milk) के साथ सभी प्रकार के मिल्क नुट्रिशन के समझ बनाते हुए, बिज़नेस की दृष्टि से भी शार्क जज से हमें कई बातों को जाना और समझा है।

इस बिसनेस के साथ आप अन्य सेलब्रिटी की बात बताये, जिहोने अपने डेरी फ्री मिल्क के सेवन के बारे में हमें बताया हो। इन वर्षों में कई लोगों ने ऐसे दूध का सेवन करने रेसिपीस भी बतायी हैं।

हम चाहते हैं, इस बिज़नेस की चर्चा के साथ आप अपने मंतव्य भी हमारे लिए जोड़ें, जिससे बिज़नेस की बातची में हर दृष्टिकोण से सिखने का अवसर बना रहे और आसान भाषा में सही हम कुछ न कुछ सिखने की बात से खुदको बड़े इंटरप्रेन्योर बनने के लिए तैयार करते रहे।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Mamaearth Parent Honasa Consumer Shares में गिरावट! Tata Motors Shares Fall Below ₹1,000: Key Analyst Insights Devara Part-1 Trailer: Mixed Reactions From Fans All Updates: PN Gadgil Jewellers IPO Opens Today What Are The Satellite Features of The New iPhone 16?