क्या है Angel Investor ? | Angel Investor Meaning

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Angel Investors Meaning, Angel Investor करते क्या हैं ? ऐसे सारे आपके सवालों का जवाब आज की यह business learning in hindi की पोस्ट मे समझाया गया हैं। Angel Investors India मे कितने हैं और उनका कार्य क्या रहता हैं एवं Angel Investor Investments की भी बाते की गई हैं।

Angel Investor a Heavenly hope Bid for Business Startup Stories

What is Angel Investors India यह बहुत ही गरम विषय है, जिसपर हर नए व्यवसाय की उत्सुकता और उम्मीदें जुडी है। यह शब्द खुद ही बता रहा है की देवदूत जैसे निवेश करने वाले Business Investments के लिए यह निवेश पाने का जरिया है। हाँ, यह जरूर देवलोक से आये हुई मदद जैसा साबित हो सकता है , लेकिन इसके वास्तिविक उपयोगिता और प्रतिबद्धता के बारे समझना भी उतना ही आवश्यक है।

क्या है Angel Investor ? | Angel Investor Meaning
क्या है Angel Investor ? | Angel Investor Meaning

Social Media Startup Trends इस चीज़ का सबूत है कि नवीन भारत में नए व्यवसाय में आ रही यह निवेश की लहर पर बहुत उत्साह है। इस उत्साह को लेकर इसे पाने की असल बातें हम आज सबके साथ पेश करेंगे। व्यावसायिक किताबों में और कानूनों में जताये गए काफी मुद्दे इस विषय में मोड़ लेते गए हैं। एक विचार के साथ यह Financial Methodology / Financial Topic बनते हुए, मुश्किल किताबी मुद्दा भी बन गया। हम कोशिश करेंगे की आयकर विभाग और क़ानूनी मुद्दों में न उलझते हुए , हम इस प्रेरणादायी व्यवसाय को उनके सबंधित जानकारी को ही आज उपलब्ध कराये। विषय के सहज समझ रखने के बाद, इसे अपने व्यवसाय से जोड़ सकते हैं या नहीं, इसे स्पष्ट करे।

What is Angel Investor in Hindi ?

बड़े बड़े निवेशक स्टार्टअप बिज़नेस में व्यापार की कुशलता देखकर अन्य निवेश स्रोत से अलग रिटर्न कमाने के लिए निवेश करते हैं। निवेश करने वाले स्टार्टअप रह चुके होते हैं , या स्टार्टअप के साथ काम करने का अनुभव रखते हैं। और स्टार्टअप बिज़नेस को यही अनुभव के साथ निवेश प्राप्त करना होता है। निवेश में यह दोनों अन्य इन्वेस्टमेंट से अधिक एकदूसरे को साथ देते हैं, इसलिए इन्हें Angel Investor कहते हैं।

बड़े बड़े बिज़नेस इंटरप्रेन्योर (Business Entrepreneur) खुद भी शुरुवात में निवेश की कमी से गुजर चुके होते हैं। व्यापार में व्यापारी कुशलता का क्या महत्व होता है, Entrepreneur वह जानते हैं। इसलिए बैंक और अन्य आर्थिक संघठनो से मिलनेवाले निवेश के नियम के बाहर यह बड़े व्यापारी इस Business Skills को परखते हुए , इन व्यवसाय में अपनी excess income को High Risk के साथ High Return पाने के उद्देश्य से निवेश करते हैं।

क्या है Angel Investor ? | Angel Investor Meaning
क्या है Angel Investor ? | Angel Investor Meaning

जब Business Start Up को निवेश मिलना मुश्किल होता है , ऐसे में कंपनी में भागीदारी लेकर ये Investor व्यापारी के लिए, Angel का ही काम करते है।

बिज़नेस को शुरू करने बिज़नेस कुशलता के साथ निवेश (Investment) के लिए धनराशि लगती है , जिसमें जोखिम भी होता है। शुरू में अनुभव की कमी और जोखिम झेलने की तैयारी कम होती है। ऐसे में निवेश पाने इंटरप्रेन्योर (Entrepreneur) को अपने बल पर लोन लेना पड़ता है, या फिर बिज़नेस द्वारा प्रोफाइल बनाना पड़ता जिसपर धनराशि जमाई जा सके। Angel Investor देवदूत है , जो अन्य निवेश से बेहतर नियम पर बिज़नेस को प्राप्त कराया जा सकता है।

What is an ‘Angel Fund’?

Angel Investor की जो परिभाषा दी है , वैसा ही एक प्रसंग में हुआ था। “Angel” शब्द ब्रॉडवे थिएटर (Broadway Theatre) से आया था, जब अमीर व्यक्तियों ने नाटकीय प्रस्तुतियों को आगे बढ़ाने के लिए पैसा दिया था। “एंजेल इन्वेस्टर” शब्द का उपयोग पहली बार न्यू हैम्पशायर विश्वविद्यालय के विलियम वेट्ज़ेल द्वारा किया गया था, जो सेंटर फॉर वेंचर रिसर्च के संस्थापक थे। वेटज़ेल (Wetzel ) ने एक अध्ययन पूरा किया कि कैसे उद्यमियों ने पूंजी एकत्र की। इस ही के बाद से Angel Investor ये शब्द का इस्तेमाल हुआ है। ऐसे एंजेल इन्वेस्टर से मिलने वाली धनराशि को ही एंजेल फंड (Angel Fund) कहते हैं।

क्या है Angel Investor ? | Angel Investor Meaning
क्या है Angel Investor ? | Angel Investor Meaning
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यह भी पढ़ें:- Customer Acquisition Cost क्या है? | Episode 4 Shark Lesson of the Day

यह भी पढ़ें:- Branding & Packaging | Shark Tank India Episode 3 Business Lesson Of The Day

यह भी पढ़ें:- TAM | SAM | SOM | PM Meaning In Hindi

What are Special Points of Angel Investment for Business? | What makes Angel Investment Special for Business?

Business Guidance – Angel Investor खुदके पैसे लगाकर जब व्यापार में जुड़ेंगे तो वे सिर्फ पैसा नहीं देंगे , बल्कि अनुभव और मदद भी जोड़ते रहेंगे।

Easy Terms and less Bondage – निवेश के बदले कंपनी में हिस्सा देने से , इसकी आर्थिक बाधता सिर्फ व्यापार तक ही रहेगी। बैंक लोन और अन्य स्रोत में Entrepreneur को अपनी ओर का जोखिम लेना पड़ता है।

Customized Opportunity – हर निवेश में अपनी बातचीत होती है। बिज़नेस वैल्यू और इन्वेस्टमेंट रिटर्न दोनों ही अपनी ओर से अपने अधिक योगदान के लिए अपने नियम जारी कर सकते हैं ।

क्या है Angel Investor ? | Angel Investor Meaning
क्या है Angel Investor ? | Angel Investor Meaning

Why do Investors want to invest as Angel investors?

Angel Investor वो होते है , जिनके पास बहुत पैसे होते हैं। अधितकतर उनके पास बिज़नेस में एक अच्छा मुकाम होता है। वह बाजार और बिज़नेस को समझते है और खुद भी इस ही तरह खुदपर दाव खेलकर आगे हुए होते हैं । जीत की इस ऊंचाई के पहले के रास्ते वो जानते हैं , और ऐसी शुरुवात में और भी जोखिम और मुनाफा करने का खेल करना चाहते हैं।

Angel Investor ज्यादातर अपनी पूर्ण संपत्ति में से १०% से ज्यादा निवेश नहीं करते। निवेश करते वक़्त उन्हें नीचे दिए हुए कारण Angel Investor बनने के लिए प्रेरिन करती है –

High Return – इस प्रकार के निवेश में , अतिरेक पैसों का दाव लगाकर बड़े मुनाफे की अपेक्षाओं के साथ निवेश किया जाता है। व्यापारी सूझ बुझ के कारण यह निवेशकों की कुंजी बन जाती है। पारंपरिक कर्जदाता इस वजह से दुरूपयोग करते थे । आज भी ऐसे निर्णय में निवेशकों को असली मूल्य के ऊपर अपना फ़ायदा जोड़कर इस प्रकार के सौदे में दिलचस्पी होती है। इस विषय में निव्याम भी इसलिए जुड़ते गए है की पुरातन निवेश की धाराओं की तरह व्यापार और निवेश के इस अवसर में दुरूपयोग न हो ।

Purpose Driven – चूँकि यह निवेश पूर्णता व्यग्तिगत लक्ष्य और बातचीत का फल है , इस निवेश को अमल करने के लिए पैसों के अतिरेक कोई लक्ष्य भी हो सकता है। एक जगह नवीन उत्साह है और दूसरी ओर धनसंचित पैसेदार दिग्गज जिनके मिलन से विविध लक्ष्य साध्य किये जा सकते हैं। इन सौदों में कई बार नुकसानी के साथ , एक लक्ष्य की पकड़कर स्टार्टअप अपना पूरा उत्साह देता है और निवेशकों को ऐसे माध्यम से प्रेरणा कार्य करने होते हैं।

क्या है Angel Investor ? | Angel Investor Meaning

Network Business Mindset – निवेशकों को नवीन विचार पर जोखिम खेलनेवालों से जुड़ना होता है । वे खुद भी आर्थिक जगत में काफी कुछ दाव करते रहते हैं । ऐसे स्टार्टअप में खेलते हुए , इन्हें असल में जीतनेवाले लोगों का साथ की खोज रहती है । पैसों के साथ साथ यह विचार और लोगों से जुड़ने का दाव होता है , जिससे सही मुकाम जीता जा सके।

Who are Angel Investors ?

Angel Investment पहले से होते आया है । लेकिन सिर्फ जान पहचान में दोस्तों और रिश्तेदारों में इस प्रकार का निवेश होता था। Entrepreneur की Business Skill के भरोसे पर उनके ही लोग Angel Investors बनकर बिज़नेस में मदद के साथ हिस्सेदारी लेते हैं। एक कदम आगे बढ़ाते हुए ऐसे निवेश व्यवसाय संबंधो में प्रयास करने से भी Business Investment होते थे।

क्या है Angel Investor ? | Angel Investor Meaning
क्या है Angel Investor ? | Angel Investor Meaning

अब Startup Business की नयी लहर Startup India और अन्य कारण से एक बड़े स्तर तक आ गई है। इस ही वजह से Startup Business में Angel Investor की भूमिका को देखकर इस प्रकार के निवेश करने और पाने के लिए प्रयास बढ़ रहे हैं। अब अनेक Business Seminar, Business meetups और Online Business Activities भी चलाई जाती है , जिसमें निवेश करने के लिए आमंत्रण दिया जाता है। Shark Tank India जैसे कार्यक्रम और Web Application के मंच बनाकर ऐसे Business Startup को Angel Investor दिलाने के साथ कई सीख भी दी जाती है। प्रख्यात Shark Tank India Sharks Angel Investors ही हैं।

Challenges in Angel Investors Opportunities? | Limitations in Angel Investors Process ?

हर नयी सोच या खोज होने के बाद उसे बड़े स्तर पर लाते हुए मुद्दों की व्यावहारिकता बदल जाती है। जब दोस्त और रिश्तेदार तक यह प्रक्रिया हो रही थी , इसकी प्रक्रिया बहुत सहज थी। अब जब हर कोई angel investment करना चाहता और पाना चाहता है , सब जगह इस तरह के निवेश करनेवाले और निवेश पानेवालों की कतार हो गयी है। शुरुवात में मौके को जान्ने का खेल था, अब यह मौको को तोलने का खेल हो गया है।

इस आर्थिक तथा व्यापार जगत में बदलाव लाती हुई नयी प्रणाली से लोग मौके के साथ दुरूपयोग भी कर रही है। इस कारण आयकर विभाग और अन्य संगठन जैसे की Securities and Exchange Commission (SEC), AIF regulations (Alternative Investment Fund Regulations), SEBI (Venture Capital Funds) Regulations जैसी अन्य आर्थिक क़ानूनी संघटनो ने व्यापार व्यवहार के नियमों को बनाये रखते हुए Angel Investor के बारे में निवेश करने वाले की विविध परिभाषा बनाई है।

क्या है Angel Investor ? | Angel Investor Meaning
क्या है Angel Investor ? | Angel Investor Meaning

कानून और बाजार में इस तरह के स्तर बढे हुए, लोगों में निवेश पाने की उत्सुकता बढ़ गयी है। असल में निवेश पाने का मौके मौजूद है यह जानकारी तो आसान हो गयी , जो पहले अज्ञात थी। लेकिन प्रतियोगिता बढ़ गयी है और कानून भी। नियमों के तहत Income Tax के मुद्दे और विचार विमर्श इस दाव में रोक टोक जरूर लाएंगी । एक खुला दाव जो business या Business Owner पर लगाया जाता था , अब अन्य कारणों पर भी निर्भर होती जायेगी।

कठिनाइयों के साथ इस विषय में परिवर्तन के साथ नवीन ऊंचाइयों को मौका भी मिलेगा और शायद इस तरह सभी बेहतर होने पर कार्यरत रहेंगे।

Conclusion

“what do you mean by angel investors” को हमने आज सबसे सरल भाषा में पेश किया है। क़ानूनी और पढाई के तौर पर इस विषय में और भी गहरी चर्चाये हैं । लेकिन हमनें फिलहाल उन कठिन मुद्दों से बचकर सिर्फ और सिर्फ इसकी सरल समझ को आपतक पेश किया है। what is angel investor in hindi की चर्चा करते हुए , इस सवाल के जवाब में बड़ी बड़ी बिज़नेस अपेक्षाओं को जागते हुए देखा है। उस उड़ती लहर में वास्तविक दृष्टिकोण के साथ हमनें सरल और सहज जानकारी के साथ व्यापारियों के सवाल को जवाब देने का प्रयास किया है।

“what is angel investors india” यह सवाल प्रचलित रहा है। सिर्फ होंसलों पर खड़े हुए व्यवसाय इतनी किताबी बातों में नहीं जाते , इसलिए हमनें what is angel investor in hindi के बारे में हमनें सिर्फ मुख्या बात या कहिये समझ को पेश किया है । इसके पीछे जो विचार है, वह आप तक पंहुचा होगा यह उम्मीद है। Angel Investor की सूची के साथ उनसे बढे हुए व्यापार आनेवाले समय से सबके लिए प्रेरणा और मौका बनेंगे ऐसी हमारी अपेक्षा है।

Loading poll ...