Aretto Shark Tank India Business जब Shark Tank India Season 3 के Second Week के First Business Pitch रहे। अबतक पहले हफ्ते में सब आखरी बिज़नेस को ही Business Investment नहीं मिली थी।
इस हफ्ते के सबसे पहले बिज़नेस जो Kids Market Business था, उसे निवेश न मिलने से Shark Judge और Business Pitcher की अस्पष्ट बात है। बिज़नेस चाहे जैसा हो, Shark Investment हासिल करने एक Founder पर विश्वास की किम्मत के बारे में इस बिज़नेस पिच में बताया गया है।
Aretto Vision
Aretto Vision है कि वह Technology Driven Footwear Design को Growing Kids की जरूरत का समाधान करने के लिए बनाया गया है।
Aretto Founder
Aretto Founder – सत्यजीत मित्तल (Satyajit Mittal) और कृतिका लाल (Krutika Lal)
सत्यजीत मित्तल (Satyajit Mittal) RedDot Product Design Award 2021 हासिल हुआ है, जो Germany का नामचीन पुरस्कार है। उन्हें जापान का प्रसिद्ध Good Design Award 2019 भी हासिल किया है। उन्होंने इससे पहले भी Toilet Product Design किया था, उसके बारे शार्क जज ने मुख्य बात छोड़कर चर्चा करने फाउंडर को टोक दिया था।
लेकिन उनके ऑनलाइन प्रोफाइल में Forbes 30 under 30 Asia हासिल करने की बात भी लिखी हुई है और Founder ने Business Pitch के अंत में भी कहा कि Shark Judge को उनके Narration और Communication का तरीके शायद नहीं जमा। और उन्होंने MIT Institute of Design से Industrial and Product Design की पढ़ाई भी की है।
Aretto Business Pitcher Satyajit Mittal ने उनके Cofounder को ESOP के साथ जोड़ा है और वे बिज़नेस शुरू होने के डेढ़ वर्ष बाद जुड़ी हैं। उन्होंने इस Cofounder को Founding Member बताया।
जिसपर Shark Judge गुस्सा हो गए थे, इसलिए कोई स्पष्ट बात नहीं बतायी गई थी। Online Profile में कृतिका लाल (Krutika Lal) ने खुद लिखा है वह Entrepreneur हैं और Aretto Build कर रही हैं।
उन्होंने Symbiosis Institute Of Media And Communication, Pune से Communication and Media Studies की Speciality में Master of Business Administration (MBA) किया है।
उन्होंने 2026 से 2022 तक मार्केटिंग का अनुभव लेकर अब इस व्यवसाय में Woman In Business के प्रत्साहन के साथ अपनी Entrepreneurship के बारे में अपनी प्रोफाइल में बताया है।
Aretto Business पर Shark Judges का Investment Guidance
शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta),शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar),शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) और शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) को Aretto Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।
शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) ने पहले भी उनके साथ Advance Stage Of Investment तक बात की थी।
Aretto Business पर शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) सबसे ज्यादा ख़फ़ी हुए थे, क्योंकि उन्हें Aretto Founder Satyajit Mittal की बातें एक भी बार सीधी नहीं लगी। शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने भी बार बताया कि वे अपना Narrative करना छाते थे और Shark Judge की भी बात पर जवाब नहीं देना चाहते थे। उन्हें अपना Aretto Cashburn भी नहीं पता था और जो व्यवसाय का खर्च बताना नहीं चाहिए, उसपर बात घुमा रहे थे।
शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने भी की कहा कि उनके पास रीढ़ की हड्डी नहीं शायद, क्योंकि वह सीधी बात कर ही नहीं रहे थे। उन्होंने अपने साथ cofounder होने की बात की तब उसमें भी पीछे से जुड़नेवाले Founding Member, ESOP से जुड़े हुए Employee की बात को अस्पष्टता से जवाब दिया।
Aretto Business Founder ने सभी बातें उस तरह कहने कोशिश की, जो Shark Judge सुनना पसंद करते। सच्च की कमी हर बात में Shark Judge महसूस कर रहे थे।
Aretto Shark Tank India Business Complete Review Business Investment के लिए शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) से फाउंडर ने पहले ही बात की थी और शार्क पीयूष के बच्चे भी उनके प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उन्होंने जो बताया की जूते Big Size तक बच्चे पेहेनते हैं, वो सही नहीं लग रहा।
उनके हिसाब से Parents खुद ही बच्चों को Shoes Tight होते देख उसको नहीं पहनाते। इसके अलावा शार्क पीयूष के मुताबिक, अभी भी उन्हें Profitable बनने काफी योगदान करना होगा, जो भरोसा नहीं बन रहा था।
शार्क अमन ने बता दिया था कि यदि वे बड़े Nike या Croks कंपनी भी बन जाए, तब भी Business Pitcher कि मानसिकता से वे Connection को महसूस नहीं कर रहे और उनसे match नहीं करते इसलिए निवेश नहीं करना चाहते।
Aretto Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 6 |
Aretto Shark Tank India Episode Air Date | 29 January 2024 |
Aretto Founder’s Name | सत्यजीत मित्तल (Satyajit Mittal) |
Aretto Ask in Shark Tank India | ₹80 लाख फॉर 1% इक्विटी |
Aretto Deal in Shark Tank India | No Deal |
Aretto Investors From Shark Tank India | No Deal |
Aretto Official Website | Aretto |
Aretto Review | Aretto Review |
Aretto Company Valuation | ₹80 करोड़ |
Must Read:
Nabhi Sutra Belly Button Oil Shark Tank India Business Complete Review
Shark Tank India Business “Hearnu” – जिनके पास कान नहीं है, वो बिना किसी सर्जरी के सुन पाते हैं!
Dil Foods Founder Arpita ने कहा “हम शार्क टैंक में पैसे लेने नहीं आये हैं!”
Conclusion
Aretto Kids Shoe Product Idea को लेकर आप इसे खरीदेंगे या नहीं, इस बारे में जरूर बतायें। पूरी बिज़नेस पिच में Business Founder की बातचीत के अलीखे की बात की जा रही थी।
आपके हिसाब से Founder Communication Way अगर गलत हो, लेकिन Aretto Business Profit और अन्य बातें सही हो तो क्या करना चाहिए? अपनी राय बनाने से पहले Shark Aman Gupta ने जो कहा कि चाचे वो बड़ा बिज़नेस बना ले, वह उनके विचार धरा मैच न होने से जुड़ना नहीं चाहते।
Shark Judge के हिसाब से Business Entrepreneur के साथ Mindset Match हो तो ही निवेश करना चाहिए। इसलिए इस बात पर संसोधन करते हुए, इसको ख़ास अपनी सूची में जोड़ नोट्स बनाएं।