Tiggle Founder को Shark Peyush ने कहा: “9 logon में Business Culture की बात कौन करता है!”

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Business Culture की बात जिस तरह Shark Tank India Season 3 की Business Pitch में बतायी गयी है। Orange Logo के साथ Tiggle Hot Chocolate Mix Founder ने आत्मविश्वास के साथ सभी Shark Judge से बातें की है। इस Promo Video से नए सीजन ३ से Founders की बहुत तैयारी दिख रही हैं।

इन दो शार्क टैंक इंडिया सीजन के माध्यम से लोगों तक Business Entrepreneur के गुणों के बारे में बातों के बारे में सूझ बुझ बढ़ती गयी है।

Shark Peyush ने किया Roast – “9 logon में Business Culture की बात कौन करता है !”

Shark Judge Peyush ने “9 logon में Business Culture की बात कौन करता है ! “ जैसे पहली बार Business Pitcher को Roast किया है।

Tiggle Hot Chocolate Mix Founder शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के वीडियो में कह रही थी – “Humaari Company ka Jo Culture hai Wo Bahut Solid Hai – ki Numbers Pata Hone Chahiye” जिस बात को लेकर सभी शार्क्स को लगा कि Tiggle Founder Anuva Kakkar अपने व्यवसाय की बात को Over Rate कर रही हैं।

Tiggle Founder ने जब Business Culture की बात प्रस्तुत की, तो शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने पुछा कि “कितने लोग है कंपनी में ? जिसपर Founder ने बताया कि 9 log हैं।

और यह बात सुनते ही शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) को हंसी आ गयी और कहने लगे कि “9 logon में Business Culture की बात कौन करता है! ” और Tiggle Founder Anuva ने बहुत ही आत्मविश्वास से कहा कि – “Culture एक इंसान से ही बनता है !” और सभी शार्क जज उनकी तारीफ़ करते हैं।

Tiggle Founder ने Shark Tank India 3 के प्रोमो में यह भी बताया कि – “मैंने 20 हजार और घरके छोटे से कमरे से शुरुवात की थी। ” जिसपर नए शार्क जज अज़हर इक़बाल (New Shark Judge Azhar Iqubal) ने उनसे Profit बताने को कहा। और Tiggle Revenue एक से डेढ़ करोड़ से ज्यादा होने की बात से सब शार्क जज का भरोसा बढ़ जाता है।

Tiggle Product में Confidence और Numbers में Clarity के साथ कहते हुए Founder ने जो कहा कि “Humaari Company ka Jo Culture hai Wo Bahut Solid Hai – ki Numbers Pata Hone Chahiye” इसपर Shark Judges ने और भी मस्ती की।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) ने उनसे पूछते हैं “7% EBIDTA है अभी?” तो Tiggle Founder Anuva ने बताया “its 6.02 परसेंट” और शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने जोर की आवाज़ में बताया कि -“not 7% its 6.02 परसेंट”।

Must Read:

Tiggle – Chocolate Mixes Shark Tank India Business Complete Review

Shark Tank India Business “Hearnu” – जिनके पास कान नहीं है, वो बिना किसी सर्जरी के सुन पाते हैं!

Dil Foods Founder Arpita ने कहा “हम शार्क टैंक में पैसे लेने नहीं आये हैं!”

Conclusion

Tiggle Hot Chocolate Mix Founder Anuva ने बहुत ही आत्माविश्वास से जिस तरह Product और Numbers में Clarity के साथ बातें की है, उसके बाद क्या उन्हें शार्क जज का इन्वेस्टमेंट मिलता है, उसको देखने हर कोई बेताब है।

Business Pitcher Anuva ने जिस तरह Business Number पर पकड़ रखी है, क्या आप भी सी तरह अपने काम के लिए अपने आकड़ों में दिन रात खोए रहते हैं ? इस पर जरूर कमेंट करें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Tata Motors Shares Fall Below ₹1,000: Key Analyst Insights Devara Part-1 Trailer: Mixed Reactions From Fans All Updates: PN Gadgil Jewellers IPO Opens Today What Are The Satellite Features of The New iPhone 16? What Are The Features of Apple Intelligence?