Dil Foods Founder Arpita ने कहा “हम शार्क टैंक में पैसे लेने नहीं आये हैं!”

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Ham Shark Tank me Paise lene nahi aaye hain ! ऐसे Dil Foods Founder Arpita ने Business Pitch में कहा और Shark Judges का दिल जीत लिया। असल में हमनें Cocofit और Dhruv Electric में Business Investment Ask को पैसे और वैल्यूएशन के बजाये Shark Judge Experties के लिए देखी थी और अब इस Shark Tank India Season 3 में भी वैसे ही एक बिज़नेस Dil Foods ने Shark Judge को साथ जोड़ने Investment Ask रखी।

Dil Foods Founder Arpita क्यों कहती हैं – Ham Shark Tank me Paise lene nahi aaye hain!

Dil Foods Founder Arpita जब Business Pitch दे रही थी, तब उन्होंने ₹15.5 करोड़ को ₹75 करोड़ वैल्यूएशन पर रेज करने के बारे में बताया। इसपर Shark Aman Gupta Shock हो जाते हैं और शार्क राधिका गुप्ता (Shark Radhika Gupta) उनसे पूछती हैं, तो फिर उन्होंने ₹50 लाख जीतिनि छोटी रक्क्म शार्क टैंक इंडिया से क्यों चाहिए।

Shark Judge को समझ नहीं आता कि इतनी बड़ी रक्क्म हासिल करने के बाद ऐसे छोटी रक्क्म को Business Investment Ask में क्यों माँगा गया है।

Dil Foods Shark Tank India News
Dil Foods Shark Tank India News

उस वक़्त “Ham Shark Tank me Paise lene nahi aaye hain !” के इस बातचीत पर Dil Foods Founder Arpita खुलकर बताती हैं। व बताती हैं कि;

  • Dil Foods को उन्हें बहुत बड़ी कंपनी बनानी है और उन्हें Shark Judge Experience और Experties चाहिए। उन्होंने Shark Tank India पर बताया कि उन्हें ₹7500 करोड़ जितनी बड़ी कंपनी बनानी है।
  • Dil Foods को पता है Business Scale of Operation बढ़ाते हुए उन्हें challenges में जिस perspective से founders सोच सकते हैं, जिस perspective से founders help कर सकते हैं, वह अनुभव बहुत काम का है।
  • Dil Foods Founder Arpita ने उनके कुछ Business Issues बताये, जो कठिन हो सकते हैं और Shark Judge उन्हें इसमें मदद कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी में अब Investment Raise हो रहे हैं और उन्हें Stakeholder Management और Unexpected क्राइसिस जैसे विषय पर खास Business Decision को वक़्त पर अमल करना होगा।
  • Ham Shark Tank me Paise lene nahi aaye hain ! की बात पर जो ये सब बात हो रही थी, तब सभी Shark Judge ने Offer किया । लेकिन Shark Aman ने Investment Offer नहीं किया। उन्होंने कहा कि To Many Cook Spoil the Broth इसलिए वह निवेश नहीं करना चाहते।

जिसपर Dil Foods Founder Arpita ने बताया कि “एक बड़ी Company के लिए बड़ी Army लगती है।” लेकिन Shark Aman फिर भी कहते हैं कि वह जिसे उनके समय की ज्यादा जरूरत हो, वे उनमें Business Investment करना चाहते हैं।

Must Read:

Dil Foods Shark Tank India Complete Review

Royalty Investment Meaning | First Time Royalty Investment Offer को Shark Tank India Season 3 में बताया है!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Tesla और Google से Superior Technology कौनसा Business Shark Tank India मे Pitch ला रहा है?

Conclusion

Ham Shark Tank me Paise lene nahi aaye hain ! ये Shark Tank पर इससे पहले भी हमनें देखा है। लेकिन हमनें जिसे दृष्टिकोण से इस पोस्ट में Dil Foods Founder Arpita की बातों को समावेश किया है, इसके लिए Entrepreneur की कितनी खूबियाँ और तैयारियाँ मालुम पड़ रही हैं।

आप इन सब बातों के बाद Business SWOT Analysis बनायें और Restaurant के साथ Swiggy, Zomato Players के बीच में बने Need Gap को fill करनेवाले इस Business Model के विस्तार में Business Challenge और Solution को कमेंट करें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Tata Motors Shares Fall Below ₹1,000: Key Analyst Insights Devara Part-1 Trailer: Mixed Reactions From Fans All Updates: PN Gadgil Jewellers IPO Opens Today What Are The Satellite Features of The New iPhone 16? What Are The Features of Apple Intelligence?