AroLeap Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

AroLeap India’s smartest Home Gym के प्रोमो वीडियो में Shark Tank India के मंच पर TV जितना Slim and Compact Unit में पूरा All-in-one Smart Home Gym को प्रस्तुत किया है।

AroLeap Gym Solution Founders ने बिज़नेस पिच में बताया कि वे सिर्फ Investment Fund लेने नहीं आये हैं, उन्हें ऐसे Cofounders चाहिए Cap Table पे, जिन्हें India के बाहर के मार्किट का भी exposure हो। इस प्रोडक्ट के दाम पर भी बिज़नेस पिचर और शार्क जज में काफी चर्चा होते हुए दिख रही है। इस बिज़नेस रिव्यु से Fitness Market पर एक और केस स्टडी देखने मिलेगी।

AroLeap Shark Tank India Business Complete Review
AroLeap Shark Tank India Business Complete Review

Aroleap Vision

ऐरोलीप विज़न (Aroleap Vision) है कि वह सब प्रकार के Gym Workouts को All-in-one Smart Home Gym के द्वारा सबतक प्रस्तुत करें।

AroLeap Shark Tank India
AroLeap Shark Tank India

AroLeap Compact Home Gym Founders

Aroleap Founder – अमन राय, अनुराग दानी और रोहित पटेल (Aman Rai, Anurag Dani and Rohit Patel)

अमन राय (Aman Rai) से इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (Indian Institute of Technology, Delhi) से केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering) में बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Bachelor of Technology) कि पढ़ाई की है।

वह Hindustan Unilever और GSK Consumer Healthcare India में Product Owner रहे हैं और उन्होंने अपने अन्य अनुभवों में भी नवाचार के साथ प्रोडक्ट और मार्केटिंग के लिए नेतृत्व करने के लिए नौकरी की हैं। इन कुशलतों को समावेश करते हुए ऐरोलीप बिज़नेस (Aroleap Business) में भी नेतृत्व कर रहे हैं।

AroLeap Shark Tank India
AroLeap Shark Tank India

अनुराग दानी (Anurag Dani) ने भी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (Indian Institute of Technology, Delhi) से बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Bachelor of Technology) कि पढ़ाई की है।

उनकी दिलचस्पी प्रोडक्ट बनाने के साथ तकीनीकी विकास में डाटा एनालिटिक्स एंड मशीन लर्निंग (Data Analytics and Machine Learning) सीखना है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

रोहित पटेल (Rohit Patel) ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (Indian Institute of Technology, Delhi) से बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Bachelor of Technology) कि पढ़ाई की है।

उन्हें इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग और रोबोटिक्स में ख़ास पढ़ाई में दिलचस्पी ली और इन कुशलताओं से अपने सर्टिफिकेट पूर्ण किया। उन्होंने ऐरोलीप बिज़नेस (Aroleap Business) से पहले मैकेनिकल इंजीनियरिंग के नौकरी में तकनिकी अनुभव लिया है।

About Aroleap The Smartest Home Gym

Aroleap The Smartest Home Gym ने Shark Tank India पर एकAll-in-one Wall Mounted Gym को प्रस्तुत किया है। इसमें आप Squads, Dreadlift और Bend Sprint जैसी सारी Gym Exercises कर सकते है, जो आप gym में जाके करते हैं।

यह Flat Screen TV की तरह Slim है और बहुत ही कम जगह लेता है। यह हर तरह के Workout plan करनेवाले विविध Fitness Lifestyle के लिए अनुकूल Exercise Training Machine है। उनके पास Patented Motor Tech है, जो 75 kg digital weights के लिए उनके Precise electronic control के लिए प्राप्त किया गया है।

AroLeap Shark Tank India
AroLeap Shark Tank India

Aroleap Business पर कौनसे Shark Judges का Investment के लिए मौजूद हैं?

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thapar), शार्क अज़हर इक़बाल (Shark Azhar Iqubal), शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) और शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) को Aroleap Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

Aroleap Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 26
Aroleap Shark Tank India Episode Air Date26 February 2024
Aroleap Founder’s Nameअमन राय, अनुराग दानी और रोहित पटेल (Aman Rai, Anurag Dani and Rohit Patel)
Aroleap Ask in Shark Tank India1 Crore For 2.5% Equity
Aroleap Deal in Shark Tank India1 Crore For 5% Equity
Aroleap Investors From Shark Tank IndiaAnupam, Amit, Azhar, Peyush
Aroleap Official WebsiteAroleap
Aroleap ReviewAroleap Review
Aroleap Company Valuation20 Crores

Must Read:

Mummy Saving Scheme के दृष्टिकोण पर Gold Saving के लिए Shark Aman Gupta ने दिया Business Guidance

क्यों Business Pitch में Vineeta ने कहा – “आपको कैसे लगा कि आप एक Part Time Business लेके आओगे Shark Tank में!”

Shark Tank India के इस Founder ने पिता की Company Bankrupt होने के बाद बनाया Business

Conclusion

AroLeap Smart Gym को Shark Tank India Business Pitch में समझने के बाद आप इसमें निवेश करते या नहीं, उसपर हमें जरूर बतायें। हमनें हमारी तरफ से मार्किट ग्रुप में इसपर राय पूछी तो, यह बहुत ही अधिक प्रीमियम प्रोडक्ट मालुम हो रहा है।

आम व्यक्ति और आमिर व्यक्ति में भी बहुत ही हाई लेवल के लोगों को ही ऐसे प्रोडक्ट को खरीदने के लिए संभावना बन सकती है। इसके चलते, शार्क गाइडेंस को जोड़ते हुए, Business Ask और Investment के लिए अपने सुझाव के साथ Business Competitor का नाम भी कमेंट करें।

इन उदाहरण से Entrepreneurs को Hight Ticket Price Business को समझने का मौका मिलेगा।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment