Zomato Founder and CEO Deepinder Goyal की सफलता देखने के बाद Business Entrepreneurs को उनसे काफी प्रेरणा मिलती है। लेकिन Successful Business की शुरुवात की सच्चाई को लेकर हर Startup Business Entrepreneur को जान्ने की उत्सुकता रहती है।
Ask The Shark के श्रृंखला में Episode 10 में Shark Deepinder Goyal से इस बात पर ही सवाल किया गया था । इस बातचीत में ऑडियंस द्वारा शार्क जज से सवाल किये जाते हैं, जो एपिसोड के अंत में होस्ट राहुल दुआ शार्क्स से पूछते हैं। इसमें बहुत ही सरलता से सभी शार्क जज बातों को बताते हैं, जो हर कोई समझ सके।
Deepinder Goyal ने Zomato शुरू करने खुदसे ये 3 सवाल किये थे, जानिये पूरी बात!
Deepinder Goyal से Rudra ने इंदौर से सवाल Ask The Shark में पुछा है। होस्ट राहुल दुआ ने उनका सवाल बताया – ” मैं एक Entrepreneur बनना चाहता हूँ। मैं वो जानना चाहता हूँ zomato शुरू करने के पहले कौनसे 3 वो सवाल थे जो आपने खुदसे पूछे?
(I aspire to be an Entrepreneur, what were the three questions you asked yourself before starting Zomato?) और इस सवाल के बारे कई Startup Business Entrepreneur को भी अपने इस उत्सुक सवाल के बारे में जान्ने का मौका मिला।
Deepinder Goyal ने Zomato से पहले के वक़्त को प्रदर्शित करते हुए Rudra से कहा कि – “I think सबसे पहले मैंने ये पूछा था कि;
- जो मैं ये नौकरी कर रहा हूँ, इतने पैसे में एक अपना खुदका Startup करके कर पाउँगा या नहीं।
- उसके बाद मैंने अपने आपको 2 चीज़ें बोली – quit नहीं करना, जो मर्ज़ी हो जाए।
- तीसरी बात अपनी बात ज्यादा नहीं मानना। अपने आपको मार्जिन देना कि you could be wrong, ego थोड़ी सी low रखूँगा और अपने आपको correct कर लूंगा, तो improvement हो जाती है learning हो जाती है उससे।
Must Read:
Corporate Bribe: Cognizant और L&T के खिलाफ कानूनी कार्रवाई!
Artificial Intelligence के कारण Job Opportunity पर असर को Peyush Bansal समझाया!
Conclusion
Zomato शुरू करने Deepinder Goyal ने खुदसे ये जो 3 सवाल किये थे, इसकी पूरी बात के बाद होस्ट राहुल दुआ ने अंत में बताया – “Rudra from indore – nutshell में बताये तो – सर झुकाओ, काम करो और ज्यादा नहीं सोचो अपने में विश्वास रखो और गलती करने का Scope दो और गलती से निकल आओ कहीं से।”
जिसपर दीपिंदर भी अपन सहमति व्यक्त करते हैं और इस गहरी बात को बड़ी ही आसानी से बातचीत में प्रस्तुत कर लेते हैं। आम तरीके व्यवसाय में आगे बढ़ने के दृढ विचार को प्रस्तुत करके हमें वैचारिक रूप से लगे रहने कि हिम्मत मिलती है और हम सही रास्ते को चुनने सही दृष्टिकोण के लिए निरदेश ले पाते हैं।