Shark Tank India Season 2 Week 2 Bhaskar’s Puranpoli Ghar Pitching में एक और घेरलू खाद्य पदार्थ का बिज़नेस प्रस्तुत किया गया है। पाटिल काकी के बाद इस बिज़नेस में शार्क के गाइडेंस और बिज़नेस की तैयारी देखने के लिए सभी फ़ूड इंटरप्रेन्योर का उत्साह बनता नजर आ रहा है। आये दिन फौद आउटलेट मार्किट में खुलते हैं और बैंड भी होते नजर आते हैं। खाने की माँग हमेशा रहेगी, लेकिन इस कम्पटीशन के कारण कांसेप्ट के साथ मुनाफा कमानेवाला बिज़नेस बढ़ पाता है।
Bhaskar’s Puran Poli Ghar Shark Tank India Episode | Shark Tank India Season 2, Week 2 Episode 6 |
Bhaskar’s Puran Poli Ghar Shark Tank India Episode Air Date | 9 January 2023 |
Bhaskar’s Puran Poli Ghar Founder Name | विठ्ठल शेट्टी, सौरभ चौधरी और भास्कर के. आर. |
Bhaskar’s Puran Poli Ghar Ask In Shark Tank India Season 2 | 75 लाख फ़ॉर 1℅इक्विटी |
Bhaskar’s Puran Poli Ghar Company Valuation | ₹75 करोड़ |
Bhaskar’s Puran Poli Ghar Official Website | Bhaskar’s Puran Poli Ghar |
About Bhaskar’s Puranpoli Ghar Shark Tank India Season 2
Bhaskar’s Puran Poli Ghar Business का हर प्रोडक्ट आर्गेनिक और होम मेड स्वाद का खयाल रखते हुए बनता है। पूरणपोली घर मे इस्तेमाल होनेवाली हर सामग्री प्राकृतिक और घरेलू टेक्सचर के विज़न से बनाया जाता है। हाथ से बने मसाले, फरसाण, आचार, पापड़, मिठाई और ड्राई फ्रूट जैसे प्रोडक्ट आइटम को भी वह बेचते हैं।
पूरणपोली घर के प्रोडक्ट ऑनलाईन फ़ूड डिलीवरी आउटलेट जैसे स्विग्गी (Swiggy), जोमाटो (Zomato) और अन्य प्लेटिफॉर्म पर भी उपलब्ध है।
Bhaskar’s Mane Holige (BMH) VS Puranpoli Ghar
फाउंडर भास्कर कुंदापुर, कर्नाटक से हैं। वे बारह साल की उम्र में बैंगलोर आये थे, तब एक रेस्टोरेंट में सफाई का काम करते थे। उन्होंने वो काम 4 से 5 साल किया था। उसके बाद 1993 में उन्होंने एक सेंटर में डांस सिखाने का काम किया। उन्होंने पान बीड़ी की दूकान भी शुरू की थी, लेकिन वो उनसे सही चला नहीं। उस बिज़नेस के बाद उन्होंने पकोड़े , बोंडे सब दुकानों पर जाकर बेचे, लेकिन वह भी अच्छा नहीं हुआ।
8 साल ऐसे कई असफल व्यवसाय की कोशिशें भास्कर ने की। 2022 – 23 को पोली का बिज़नेस को उठाया। चापरे के नीचे छोटा सा बिज़नेस बहकर ने शुरू किया था। पूरनपोली के पैकेट दुकानों में सप्लाई करते थे। बारह साल ऐसे मेहनत की और असफलता से लढ़ते रहे। एक चॅनेल पर कुकिंग करते हुए इन्हें मौका मिला, जिसमें वह फेमस हो गए थे।
उनके बॉस संजय सर, जो उनके फ्रेंड भी है उन्होंने सुझाव दिया किया की क्वालिटी और सफाई का ध्यान करके इसे ब्रांड बना सकते हैं। उनके सुझाव से वे हर तरह से बिज़नेस मेंसुधार के साथ लगे रहे। ऐसे करके उन्होंने 7 अपने आउटलेट खोले और फिर 10 फ्रैंचाइज़ी भी कर्नाटक में करवाई। मंगलौर, हुबली, बेलगाम, वेल्लूर ऐसे 17 आउटलेट इस बिज़नेस ने बनायें हैं।
उस Bhaskar’s Mane Holige (BMH बिज़नेस में ₹18 करोड़ का सेल्स कर रहे हैं। उनके साथ जिन्होंने काम शुरू किया वो इसमें 15 करोड़ कमा रहे हैं। Bhaskar’s Mane Holige (BMH) 7 आउटलेट फ्रैंचाइज़ी हैं, जिसमें ५% कमीशन मिलता है और प्रोफ्ट 20% प्रॉफिट होता है, जो लगभग ₹3.6 करोड़ सालाना प्रॉफिट होता है। वह फ्रैंचाइज़ी फी ₹10 लाख का लेते हैं।
Bhaskar Puranpoli Ghar नया बिज़नेस है, विठ्ठल शेट्टी, सौरभ चौधरी और भास्कर के आर के बीच में इक्वल इक्विटी में बटा हुआ है। इस बिज़नेस को चलाने भास्कर को बिज़नेस विस्तार का ज्ञान नहीं है। लेकिन इसे बढ़ाते हुए Bhaskar Puranpoli Ghar को राइट देकर उसे प्रोत्साहन देंगे।
Shark Tank India Season 2 Bhaskar’s Puranpoli Ghar Statistics
- Bhaskar’s Puran Poli Ghar Business की शुरुवात 2015 में कई गयी थी।
- बैंगलोर और महाराष्ट्र में पूरणपोली के लगभग 10 आउटलेट हैं ।
- पूरणपोली घर 17 से अधिक फ्लेवर के पूरणपोली बेचते हैं।
- पिछले महीने Bhaskar Puranpoli Ghar की सेल्स ₹18.5 लाख हुई थी। FY 2021 – 22 ₹1.6 करोड़ सेल्स हुई थी।
- Bhaskar Puranpoli Ghar प्रॉफिट 20% है।
- विठ्ठल शेट्टी, सौरभ चौधरी और भास्कर के आर तीनो में एक़्वल 33.33% इक्विटी है।
Shark Tank India Season 2 Bhaskar’s Puranpoli Ghar Deal
सभी फाउंडर के अपने अन्य व्यवसाय हैं, इस कारण आगे चलते निर्णय में कई झगड़े होने की संभावनायें हो सकती है। इस कारण कोई शार्क इस बिज़नेस में निवेश नहीं करते हैं। लेकिन भास्कर की कहानी से प्रभावित होकर शार्क उनके बिज़नेस में आगे बढ़ौती होने के लिए शुभकामनायें देते हैं।
Conclusion
Shark Tank India Season 2 Bhaskar’s Puranpoli Ghar ने 8 साल के अनुभव के साथ नयें बिज़नेस मॉडल में घरेलू प्रोडक्ट का एक और नमुना प्रस्तुत किया है। फ़ूड से जुड़े सभी ऐसे बिज़नेस के लिए शार्क टैंक के मंच पर कई उदाहरण आयें हैं।
Shark Tank India Season 2 Bhaskar’s Puranpoli Ghar को लेकर शार्क्स के कमैंट्स के साथ ऐसे बिज़नेस के लिए अब हम जनता को काफी मुद्दे स्पष्ट होते गयें हैं। जहाँ इस कैटोगरी में आम प्रोडक्ट ने बड़े निवेश लिए हैं, ओए दिल्ली आऐ के लिए क्रिटिक भी मिले हैं।आज के इस निवेश के लिए शार्क टैंक फ़ूड बिज़नेस के साथ जोड़ें और मार्किट की समझ को और भी पुख्ता करें।
झाजी आचार को सीजन 1 में निवेश नहीं मिला था, लेकिन इस सीजन से पहले ऐसे घेरलू फ़ूड प्रोडक्ट को नयें बिज़नेस मॉडल के साथ निवेश प्राप्त कराया गया है।
हम उम्मीद करते हैं की हर बिज़नेस में आप एपिसोड के साथ अपनी बिज़नेस केस स्टडी और पढ़ाई और भी बेहतर कर पा रहे होंगे।
Must Read:- Shark Tank India Season 2 Episode 6 Startups
TeaFit Shark Tank India Season 2 Complete Review
HaqDarshak Shark Tank India Complete Review
Also Read: Shark Tank India Season 2, Episode 5 Startups
Organic Smokes Shark Tank India Complete Review
Flatheads Shark Tank India Complete Review
Winston India Shark Tank India Complete Review