Unique Toy Queaky को Blix Robotics Business Pitch में Shark Tank India Stage पर Sound करते हुए बताया गया है। यह एक Educative Circuit Lesson Toy है। इसमें कई तरह के Toy Category को Children Learning के लिए प्रस्तुत किये गए हैं।
उन्होंने जिस तरह से Shark Tank India Season 3 पर बताया कि उनके पास केवल एहि एक मौका Shark Tank पर है, उससे इसके बारे में जानने की उत्सुकता बन गई है।
Blix Queaky Business Vision
Blix Robotics Business Vision है कि वह बच्चों में न केवल Technical Skill Development Toy को प्रस्तुत करें, वह Toy Design में Problem Solving Attitude को Build करने Toys बेचें।
Blix Queaky Founder
Blix Queaky Founder – अब्बास गबाजीवाला (Abbas Gabajiwala)
अब्बास गबाजीवाला (Abbas Gabajiwala) अब Zephyr Toymakers Pvt. Ltd. के CEO है। इस ही बिज़नेस के विस्तार में Blix Robotics और Queaky Toy Product की शुरुवात की है। उन्होंने Wigan & Leigh College से PGDBM की शिक्षा प्राप्त की है और वह Sales, Research और Management को सम्मलित कर Brand Business बनाने के लिए अपने Toy Business में काम करते हैं।
About Blix Queaky
1983 में Blix Robotics Founder Abbas Gabajiwala के पिता Zaheer Gabajiwala ने Toy Business के विचार से Playmate की शुरुवात की थी। और 1988 में इसके विकास में उन्होंने Zephyr Toymakers को एक Partnership Firm बनाई। आगे बढ़ते हुए यही Toy Business को 2002 में Zephyr Toymakers Pvt. Ltd. नाम से प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाई।
इस दरमियान 2014 में Moiz Gabajiwala Zephyr Toymakers Pvt. Ltd. ले Chief Executive Officer बने थे। उन्होंने इससे पहले अपने पिता के इस बिज़नेस में 2004 से काम किया था। तब उन्होंने Head of Business Expansions & Acquisitions और Director Of Sales Marketing के भूमिका में काम किया था।
उन्होंने European companies द्वारा High-End Educational Toys के बारे में पता था और व इसके लिए Retail Outlet Chain बनाना चाहते थे। उन्होंने Risk Analysis and Forecasting को 2016 से संभाला और अब CEO की भूमिका में पूरे बिज़नेस का नेतृत्व करते हैं।
Blix Robotics Founder Abbas Gabajiwala ने 2016 से Zephyr Toymakers Pvt. Ltd. में ही चलाया था, लेकिन 2020 से उन्होंने इसको अलग Business Name Blix Education देकर खुदके नेतृत्व में ले लिया।
Shark Tank India Season 3 पर उनके भाई Moiz Gabajiwala और पिता Zaheer Gabajiwala भी आये थे। उनके बड़े भाई उनके गुरु हैं, और उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत ही Focus से इसका विस्तार करना पड़ेगा।
Blix Robotics Toy Business पर Shark Judges का Investment Guidance
शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal), शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal) और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को Blix Robotics Toy Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।
Blix Robotics Toy Business पर Shark Judges को खानदानी बिज़नेस से अलग बिज़नेस होने के कारण Conflict of Interest के बारे में बोलते हैं। इसके अलावा Blix Robotics Toy Business उनके Product Delivery के लिए उनके Family Business Zephyr Toymakers Pvt. Ltd. पर निर्भर है।
Blix Robotics Toy Business पर Shark Judges Aman Gupta कहते हैं कि कोई फॅमिली बिज़नेस होते हुए उनमें झगड़ा नहीं है उनके बीच और वे उनपर भरोसा करते हैं। लेकिन उन्होंने Blix Robotics Investment के वक़्त बताया की यदि Blix में कुछ दिक्क्त होगी तो अमन फाउंडर के Zephyr Toymakers Shares को खरीदने के लिए मौका लेंगे।
इसपर Business Founder ने सहमति दिखाकर अपने बिज़नेस के प्रति विश्वास को जताया। Founder ने उनकी Wife Role को गलती से CEO कह दिया था और फिर Chief Operator होने के बारे में स्पष्टीकरण किया, इस बात के लिए शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) को दिक्क्त हो रही थी, इसलिए निवेश से बाहर हो गए।
Blix Robotics Toy Business Equity Structure
- अब्बास गबाजीवाला (Abbas Gabajiwala) – 70%
- भाई मोइज़ गबाजीवाला (Moiz Gabajiwala) – 20%
- पिता ज़हीर गबाजीवाला (Father Zaheer Gabajiwala) – 5%
- माताजी (Mother) – 5%
Blix Robotics Toy Business Sales Statistics
- Blix Robotics Toy को 2000 से अधिक Retail Store पर बेचा जाता है।
- Blix Robotics Toys को Online Platform पर Amazon, Flipkart, FirstCry के साथ अपने खुदकी वेबसाइट से भी बेचा जाता है।
- Blix Business षुरे करने Initial Investment ₹1.5 करोड़ लगा था।
- 5000 से अधिक भारतीय स्कूल Blix Educational kit को Robotics और Coding सिखाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
Blix Robotics Toy Business Sales
- Blix Business Sales FY 2022 – 2023 में ₹4 करोड़ हुआ था। FY 2023 – 2024 में Blix Sales ₹8 करोड़ Project की गई है।
- FY 2023 – 2024 में Blix Sales (Till Sept) – ₹3 करोड़ की थी, जिसमें FY 2023 – 2024 में Blix Profit (Till Sept) – ₹8 लाख रहा था। Oct 2023 to March 2024 Projected Profit – ₹0.4 – ₹1.2 करोड़ अनुमानित किया गया है।
Sales Figures
- August 2023 – ₹36 लाख
- April 2023 -₹53 लाख
- May 2023 – ₹60 लाख
Blix Business Sales Split
- Blix Toys – 50%
- Blix for Education – 50%
Blix Robotics Toy Business Shark Tank India Deal
Blix Robotics Toy Business Final Deal – ₹80 लाख फॉर 4% इक्विटी, वैल्यूएशन -₹20 करोड़ पर Shark Aman Gupta और Shark Ritesh Agrawal के साथ Deal Final की।
Blix Queaky Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 3 |
Blix Queaky Shark Tank India Episode Air Date | 24 January 2024 |
Blix Queaky Founder’s Name | अब्बास गबाजीवाला (Abbas Gabajiwala) |
Blix Queaky Ask in Shark Tank India | ₹80 Lakhs For 2% Equity |
Blix Queaky Deal in Shark Tank India | ₹80 Lakhs For 4% Equity |
Blix Queaky Investors From Shark Tank India | Aman Gupta & Ritesh Agarwal |
Blix Queaky Official Website | Blix Queaky |
Blix Queaky Review | Blix Queaky Review |
Blix Queaky Company Valuation | ₹20 Crores |
Must Read:
RodBez Shark Tank India Complete Review
Homversity Shark Tank India Complete Review
Shark Vineeta Singh ने ली New Shark Ritesh Agrawal की Ragging!
Conclusion
Blix Robotic and Queaky Toy Education पर Shark Tank India Business से Toy Industry के कई बातें सबके मन में आ ही रही होगी। Educative Toy और Child Development काफी जुड़े हुए हैं।
Technical Skill को लेकर आजकल के बच्चों में विकास देखा ही जा रहा है। लेकिन जो Problem Solving Toy से Child Mindset आजकल देखा जा रहा है, उसमें सबके कई दृष्टिकोण बन रहे हैं। Shark Judge कमेंट के साथ ऐसे अन्य बिज़नेस को समझने का प्रयास करें और इस मार्किट के लिए अपने विचार भी जोड़े।