Brandsdaddy Shark Tank India Season 2 Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Brandsdaddy Fire Extinguisher Consumer Product Demo Shark Tank India Season 2 Promo में बताया गया है। शार्क इस प्रोडक्ट के डेमो को देखकर इसके धमाके से दर जाते हैं। आग की परिस्तिथी में दर और सुरक्षा का संबंध शार्क टैंक इंडिया मंच पर लाइव समझाने बिज़नेस पिचर धमाकेदार प्रवेश करते हैं । बिज़नेस पिचर ने मंच पर परिस्तिथी को नियंत्रित करके इतने बड़े धमाके पर काबू रखते हुए, अपने बिज़नेस प्रोडक्ट की प्रैक्टिकल डेमो को प्रस्तुत करके बिज़नेस केस स्टडी को अपने पिच में प्रदर्शित किया।

Brandsdaddy Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 2 Episode 4
Brandsdaddy Shark Tank India Episode Air Date5 January 2025
Brandsdaddy Official WebsiteBrandsdaddy
Brandsdaddy Ask In Shark Tank India Season 2₹70 लाख फॉर 5% इक्विटी
Brandsdaddy Company Valuation₹14 करोड़
Brandsdaddy Shark Tank India Season 2 Complete Review
Brandsdaddy Shark Tank India Season 2 Complete Review

Brandsdaddy Founder

Shark Tank India Season 2 Brandsdaddy Founders – रोशन विवेकानंद मिश्रा (Roshan Vivekanand Mishra), अंकिता रोशन मिश्रा (Ankita Roshan Mishra) और होआ किम ट्रेन ( Hoa Kim Tran) इसके फाउंडर्स हैं।

Brandsdaddy Shark Tank India Season 2 Complete Review
Brandsdaddy Shark Tank India Season 2 Complete Review

About Shark Tank India Season 2 Brandsdaddy Fire Extinguisher Consumer Product

08 Jan, 2013 को Brandsdaddy Fire Extinguisher की शुरुवात की गयी थी। इसे बिज़नेस को सेवा देने के लिए शुरू किया गया था। लेकिन इन्होने पाया की 90% आग से होनेवाली दुर्घटनाओं में आम जनता को Fire Extinguisher Product इस्तेमाल करने नहीं आते हैं। इस कारण जान और वस्तुओं को लेकर Brandsdaddy Fire Extinguisher Shark Tank India Season 2 में ऐसा सलूशन लेकर आया है, जो ने लेवाक बिज़नेस और बड़ी संस्था में उपयोग में आ सके, बल्कि हर वो जगह को सुरक्षित बना सके, जो आग से ग्रसित हो सकती हैं। इन प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने कोई ट्रेनिंग की आवश्यकता नहीं है। इन प्रोड्कट को Brandsdaddy Website और अन्य मार्किट प्लेस से मंगाया जा सकता है।

Brandsdaddy Shark Tank India Season 2 Complete Review
Brandsdaddy Shark Tank India Season 2 Complete Review

Shark Tank India Season 2 Brandsdaddy Products

Shark Tank India Season 2 Brandsdaddy के मुख्य 2 प्रोडक्ट हैं;

Brandsdaddy AFE Fire Extinguisher Ball

Fire Extinguisher Ball का वजन 1.5 किलो से भी कम है, जो अन्य भारी उपकरण से काफी कम होने के वजह से महिलाओं और बच्चो द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है । इसे 5 साल तक बिना कोई रखरखाव या रीफिल्लिंग के ready for use in case of fire emergency विश्वास के साथ रख सकते हैं। यह ISI Standards प्रमाणित प्रोडक्ट है। इसके लिए कोई Fire Training की जरूरत नहीं होती है। आप दूर से इसे आग के यहां फर्क कर पूरी सुरक्षा के साथ Brandsdaddy Auto Active in Fire Technology से आग को बुझा सकते हैं। Brandsdaddy Auto Fire Extinguishing Ball नॉन टॉक्सिक और पर्यावरण के अनुकूल सामग्री से बना है।

Brandsdaddy AFE Car Extinguisher

आये दिन हम गाडी में आग लग जाने की दुर्घटनाएं देखते आ रहे हैं। Fire Extinguisher Product को बड़े बड़े बिल्डिंग में उपलब्ध करवाकर हर संस्था और संघटन जवाददार प्रस्तुत हो जाते हैं। लेकिन इस व्यवस्था का सफल उपयोग नहीं पाटा है, इसपर हम में से कोई गौर नहीं करता और कोई नया आंकलन या कोशिश नहीं हो रही है। Brandsdaddy AFE Car Extinguisher इस्तेमाल योग्य छोटा प्रोडक्ट है, जिसे हर तरह के व्हीकल में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह 3 से 10 सेकंड के अंदर आग के समीप आते ही एक्टिव होकर फायर एक्सटीन्गुइशिंग केमिकल्स को रिलीज़ कर देता है।

Brands Daddy Vision

Brands Daddy Business टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के साथ क्लाइंट और कंसुमर सर्विस प्रदान करने हर स्तर की गतिविधियों के लिए उपयोगिता जाँचकर नया काम करने लिए उत्सुक है।

Brandsdaddy Business Sales And Other Statistics

  • Brandsdaddy ग्रॉस मार्जिन 60% है और नेट मार्जिन 10% है।
  • Brandsdaddy Fire Extinguisher Ball की शेल्फ लाइफ ५ साल की है।
  • पिछले महीने Brandsdaddy Sales ₹12 लाख की थी। Brandsdaddy Fire Extinguisher सेल्स FY 2020 – 21 में ₹51 लाख है और FY 2021 – 22 में ₹1.45 करोड़ है।
  • Brandsdaddy B2B सेल्स करते हैं, जिसमें एवरेज सेल्लिंग प्राइस ₹1000 से ₹1500 तक रहती है।

Brandsdaddy Shark Tank India Season 2 Deal

Shark Namita Offer

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

₹35 लाख फॉर 5% इक्विटी, कंपनी वैल्यूएशन -₹7 करोड़, ₹35 लाख डेब्ट @12% इंटरेस्ट

Business Pitcher Counter Offer

₹50 लाख फॉर 5% इक्विटी, कंपनी वैल्यूएशन – ₹10 करोड़, ₹20 लाख डेब्ट @12% इंटरेस्ट

फाइनल डील शार्क नमिता के ऑफर ₹35 लाख फॉर 5% इक्विटी, कंपनी वैल्यूएशन – ₹7 करोड़, ₹35 लाख डेब्ट @12% इंटरेस्ट पर क्लोज होती है।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 Brandsdaddy Fire Extinguisher Consumer Product Review जैसे अनोखे बिज़नेस जो हररोज हमारा ध्यान केंद्रित नहीं करते हैं, लेकिन वह Purpose Driven Business हैं और ऐसे बिज़नेस के कारण बड़े स्केल पर लोगों को फायदा होता हैं। आपातकालीन घटनाओं के लिए आम जनता को तैयार रखने के लक्ष्य से बने इस बिज़नेस को सीखकर आप भी इसके विस्तार में अपना बिज़नेस कमेंट प्रस्तुत कर सकते हैं।

Shark Tank India Season 2 Brandsdaddy Fire Extinguisher ने हमें सीजन १ से आये हुए Anti Suicidal Rod for fan की याद दिला रहा है। Watchout Wearable भी अपने व्यक्तिगत एक्सीडेंट से प्रभावित प्रोडक्ट है। ऐसे प्रोडक्ट हर रोज नहीं खरीदे जाते हैं, लेकिन वह माइक्रो निष् में भी अपनी एक अलग विश्वसनीय ब्रांड को प्रस्तुत करते हैं। आपके मन भी ऐसे कोई बिज़नेस आ रहे हो तोह उसके बारेकमेंट करते हुए बिज़नेस द्रश्तोकों को जरूर व्यक्त करें।

Must Read:- Shark tank India Season 2 Episode 4 Startups

Patil Kaki Shark Tank India Complete Review

Gear Head Motors Shark Tank India Complete Review

Also Read:- Shark tank India Season 2 Episode 3 Startups

Haryanvi Stage OTT Platform Shark Tank India Complete Review

Atmosphere Studio Shark Tank India Complete Review

Girgit Store Shark Tank India Season 2 Complete Review

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment