Iot Enabled Technology को Whatsapp Notification से जोड़कर इस Business ने Competitors को भी Partnership में लिया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Iot Enabled Technology पर आजकल काफी समाधान बन रहे है और हर दिन हर इंडस्ट्री में इन प्रोडक्ट के Competitors भी कम समय में बिज़नेस बनाते हुए नजर आने लगते हैं।

लेकिन इतने सारे समाधान के बावजूद Business Detailing पे काम करने के बाद ही एक बिज़नेस मार्किट के लिए बेहतरीन सामधान साबित होता है।

इसके लिए फाउंडर को Business Industry की समझ की जरूरत होती है और तकनीक में आये हुए नए अपडेट पर पूरा रिसर्च कर उपयोगिता प्रदान करने काम करना पड़ता है।

Gateway To Shark Tank में आये बिज़नेस Digital Paani ने ऐसा Business Solution बनाया है, जिसे ग्राहक तक पहुँचाने अन्य Competitors भी Business Partnership के माध्यम से उनके साथ जुड़ सकते हैं।

Iot Technology Business ने कैसे Whatsapp Notification की मदद से Competition को बनाया Partnership Opportunity

Digital Paani एक IOT enabled Software है, जो end-to-end Water Treatment Plant Operations को manage करता है और उसे संचालित करनेवाले लोगों को Process SOP से सही समाधान की जानकारीको Whatsapp Notification Automation द्वारा सूचित भी करता है।

Digital Paani के सहसंथापक Rajesh Jain को इस क्षेत्र में 25 वर्ष से अधिक अनुभव है और उनकी बेटी Mansi Jain के साथ तकनीक की रूचि को जोड़कर Disruptive Solution बनाया है।

3 वर्ष की मेहनत जोड़कर उन्होंने हर तरह के Water Treatment Structure के बारे में Data Input किया है और इसे संचालित करने तकनीक विकसित की है। इसे Plant के साथ जोड़ने पर विविध Water Treatment Process में मदद मिलती है।

सारी समस्या जैसे Equipment Failure, Choked Membranes, Leakage सबके बारे समाधान को अमल करने टेक्नोलॉजी में आयोजना की गयी है। इस बिज़नेस द्वारा बनाये गए Steps of Deployment को जानते हैं –

  • प्लांट डिजाइन और क्षमता का आकलन (Assessment of Plant Design and Capacity)
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अपने Iot Software में Input करने Digital Paani में पहले पूरा डिज़ाइन का डाटा जोड़ने के लिए विकल्प दिए गए हैं। Water Treatment में बनाये गए डिज़ाइन और सुविधा अनुसार पूरा Design Simulation होके आता है, कि Asset किस चीज़ के लिए capable है। कितना पानी ट्रीट कर पाएंगे और क्या बेहतर हो पायेगा।

  • प्लांट के वास्तविक समय के संचालन के लिए स्टैंडर्ड संचालन प्रक्रियाओं कि आयोजना (Creation of Standard Operating procedures for Operating the Plant real-time)

Digital Paani के Iot Software में Data Input कर लेने के बाद पूरी SOP’s बनके आ जाती है, कि इस तरह प्लांट को ऑपरेट होना चाहिए। उनको सारी सूचना और WhatsApp Notifications के अपडेट Dashboard Format में दिखाई देते हैं, जिससे यूजर क्लाइंट (User Client) पूरे asset को visualize कर सकता है।

उनको अपने asset कि पूरी anayltics दिखती है, कि कितना paani treat हो रहा है, क्या quality achieve हो रहा है, क्या equipment ठीक से चल रहा है या नहीं चल रहा है।

  • एआई- संचालित डेटा का मूल्यांकन (AI- powered assessment of data)

इस Iot Software को ऐसे तैयार किया गया है, जिससे Water Treatment Problems को Solve करने के विकल्प दिए जा सके। मान लीजिये प्लांट में कोई दिक्कत है, तो Artificial Intelligence उनको data का interpretation देता है कि asset में एक्चुअली दिक्कत क्या हो रही है। Infact वो बैठे बैठे remotely conduct भी कर सकते हैं।

  • व्हाट्सएप अलर्ट नोटिफिकेशन (Whatsapp Alert Notification)

इस Iot Software को यूजर के संचालन को आसान करने व्हाट्सएप अलर्ट नोटिफिकेशन (Whatsapp Alert Notification) से जोड़ा गया है।

जिससे महत्त्वपूर्ण प्रक्रियाओं को बिना Dashboard के कार्यरत रखा जा सकता है। ऐसे Practical Problem को सुलझाते हुए, उन्होंने हर समस्या को समावेश करने end-to-end Solution बनाया है।

Must Read:

इस 3D Try-On Fashion Technology में Body Shape और Body Weight के साथ Avatar देख सकते हैं।

क्यों Shark Anupam को बनाना चाहते हैं Film Hero, कैसे डूबे थे उनके Movie बनाने में पैसे!

Conclusion

Iot Enabled Technology को Whatsapp Notification से जोड़कर Digital Paani ने काफी Technologically Agnostic Solution बनाया है, जिसे बनाने बहुत Deep Work और समय लग सकता है। Water Treatment Solution अपने समाधान को बेहतरीन तरीके से Forward Integrate करने भी उनके साथ जुड़कर आसान तरीके से विस्तार कर पाएंगे।

फाउंडर्स ने बताया, Competitors को Partnership में लाने के लिए उन्होंने जो विकल्प दिया है, उसके वजह से वे उनके साथ इस विस्तार का हिस्सा बन जायेंगे। इतना बड़ी आयोजना और प्लान से बनाये गए बिज़नेस से हमें काफी प्रेरणा मिली है। और भी ऐसे Deep Iot Technology के नाम बतायें, जिससे बिसनेस Disrupt किये गए हों।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment